करनाल। किसानों की समस्याओं को लेकर हरियाणा जनहित कांग्रेस का धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा। नई अनाजमंडी में जिला अध्यक्ष पवन शाहपुर की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने धरना देकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया। पवन शाहपुर ने कहा कि कांग्रेस के राज में किसानों का सबसे ज्यादा शोषण हो रहा है। पिछले 15 दिनों से किसानों का गेहूं मंडियों में पड़ा है, लेकिन उसे नहीं उठाया जा रहा। किसानों को मंडी में कोई सुविधा भी नहीं दी जा रही। पानी तक के लिए किसानों को तरसना पड़ रहा है। उन्होंंने कहा कि हजकां की मांग है कि मंडी से शीघ्र से शीघ्र गेहूं का उठान किया जाए और किसानों को उनकी पेमेंट का भुगतान अतिशीघ्र किया जाए। पवन शाहपुर ने कहा कि हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्रोई राजनीति के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं। उनके निर्देश पर ही मंडियों में हजकां की ओर से किसानों के लिए शिविर लगाकर पेयजल की व्यवस्था की गई है। किसानों, मजदूरों व व्यापारियों में इसकी सराहना की है कि कोई नेता तो उनके साथ है जो उनकी समस्याओं को उठा रहा है। हजकां ने मांग की है कि गेहूं पर कम से कम 300 रुपए बोनस दिया जाए। पवन शाहपुर ने कहा कि प्रदेश में हजकां-भाजपा गठबंधन की सरकार आने पर किसानों को सभी मूलभूत सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि जब तक मंडियों में किसान गेहूं लेकर आते रहेंगे, हजकां उनके लिए शिविर लगाएगी। किसानों के साथ नाजायज कुछ भी नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक जयसिंह राणा, पूर्व विधायक नफे सिंह वाल्मीकि, लोकसभा प्रभारी प्रवीण जैन, जीतराम कश्यप, नरेश चौहान, युवा प्रधान राजेश लाठर, दलबीर वाल्मीकि, जिला उपप्रधान ज्ञानचंद गर्ग, राजेश अरोड़ा, कुलदीप लाठर, घरौंडा हलका अध्यक्ष पवन शेखपुरा, संजय गुप्ता, कोसर अली बलहेड़ा, राजीव दयोल, महिला अध्यक्ष ग्रामीण ममता गौतम, महिला अध्यक्ष शहरी रंजीता अरोड़ा, नीलोखेड़ी हलका अध्यक्ष बलबीर शर्मा, हलका अध्यक्ष राकेश खोखर, बलवान नरूखेड़ी, राजेश मंजूरा, कृष्ण मान, महेंद्र भुंबक, सुलतान गोस्वामी, राममेहर पाल, रणधीर रायसन, हरिकिशन फौजी, बलदेव रावल, सतीश बंसल, बजिंद्र, सतपाल पूर्व सरपंच, सुषमा जैन, सतीश सल्याण, सुषमा जैन, मनीषा शर्मा, कृष्ण कौशिक, बलदेव रावल, सतबीर जाणी, सुलतान हथलाना, ईश्वर काजल, प्रवीण आर्य सहित बड़ी संख्या में हजकां कार्यकर्ता मौजूद थे।
Friday, April 26, 2013
Saturday, March 23, 2013
पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब छोड़ अकाली दल में शामिल हुए भरत भूषण
चंडीगढ़।। पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब के संस्थापक सदस्य भरत भूषण थापर ने पार्टी से त्याग पत्र दे दिया। स्वतंत्रता सेनानी सुखदेव के भतीजे थापर अब शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए हैं।
पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब के महासचिव थापर ने कहा कि वह पार्टी इसलिए छोड़ रहे हैं क्योंकि इसने कभी शहीदों की विचारधारा का पालन नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के अध्यक्ष मनप्रीत सिंह बादल ने अपने राजनीतिक हितों के लिए शहीदों के परिवारों को गुमराह किया है।
थापर अकाली दल के अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब के अन्य महासचिव हरजीवनपाल सिंह, पार्टी सचिव और प्रवक्ता अरुणजोत सिंह भी अकाली दल में शामिल हुए।
पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब के महासचिव थापर ने कहा कि वह पार्टी इसलिए छोड़ रहे हैं क्योंकि इसने कभी शहीदों की विचारधारा का पालन नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के अध्यक्ष मनप्रीत सिंह बादल ने अपने राजनीतिक हितों के लिए शहीदों के परिवारों को गुमराह किया है।
थापर अकाली दल के अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब के अन्य महासचिव हरजीवनपाल सिंह, पार्टी सचिव और प्रवक्ता अरुणजोत सिंह भी अकाली दल में शामिल हुए।
Friday, June 8, 2012
एन.एस.एस. कैंप में बच्चों को दी जाएगी विशेष जानकारियां : बैरागी
तरावड़ी :
तरावड़ी कस्बे के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सह-शिक्षा में एन.एस.एस. कैंप का उदघाटन हुआ। जिसकी अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्य संतोष बैरागी ने की। शिविर के शुभारंभ अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य संतोष बैरागी सहित सभी अध्यापकों एवं सभी एन.एस.एस. प्रतिभागियों द्वारा पौधारोपण किया गया। शिविर में संतोष बैरागी ने स्वयंसेवकों को शिविर में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। उन्होनें बताया कि शिविर के माध्यम से स्वयं को आत्म निर्भर बनाना, सामाजिक कुरीतियों को दूर करना, प्रोढ़ शिक्षा, एवं एड्स की जानकारी के साथ-साथ अन्य बुराईयों पर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। हिंदी प्राध्यापक ज्ञान सिंह ने बताया कि विद्यालय में एन.एस.एस. शिविर में 50 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे है। उन्होने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में ऐसे काम करने चाहिए जिससे दूसरों को लाभ मिल सके। सीमा मैडम ने कहा कि शिविर में समाज में फैली बुराईयों को खत्म करने के लिए संकल्प लिया जाएगा। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य संतोष बैरागी के साथ-साथ जसङ्क्षवद्र कौर, रीटा, चिंकी, गायत्री, राम रतन शर्मा, सोनिया मैडम, सीमा, अनीता, मंजू, राजबाला के अलावा अन्य प्राध्यापक मौजूद थे।
12 वीं परीक्षा में निशांत ने पाया द्वितीय स्थान पर कब्जा
तरावड़ी : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सह-शिक्षा के 12 वंी कक्षा विज्ञान संकाय के निशांत ने 500 में से 454 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर कब्जा जमाया। स्कूल की प्रधानार्चा संतोष बैरागी ने बताया कि उनके स्कूल से कुल 174 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 114 विद्यार्थियों ने अच्छे अंक लेकर स्कूल का मान बढ़ाया। उन्होने बताया कि बच्चों की इस शानदार उपलब्धि का श्रेय बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों तथा अध्यापकों को भी जाता है।
निशांत का मुंह मीठा करवाते अध्यापकगण।
बच्चों की शानदार सफलता पर उन्हें गर्व है। अंग्रेजी प्राध्यापक सीमा मैडम ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होनें कहा कि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और अध्यापकों के भरसक प्रयासों के बिना इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना संभाव नही था। उन्होंने कहा कि भविष्य में अधिक मेहनत करके और भी ज्यादा बुलान्धियो को छूने की कोशिश की जाएगी।
Thursday, June 7, 2012
जनता के धैर्य की परीक्षा मत लीजिए
सरकार ने एक झटके में पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए. डीजल और रसोई गैस के दाम
वैसे ही ज़्यादा हैं, लेकिन अभी और बढ़ सकते हैं. सरकार को मालूम था कि देश
में इसका विरोध होगा, गुस्सा पैदा होगा, कुछ विपक्षी पार्टियां लकीर पीटने
के लिए आंदोलन की घोषणा करेंगी और सिंबोलिक आंदोलन भी होंगे, इसके बावजूद
उसने पेट्रोल के दाम 12 प्रतिशत से ज़्यादा बढ़ा दिए. सरकार को यह अच्छी तरह
से मालूम है कि देश के लोग चुनाव से पहले यानी वोट डालने के दिन से पहले
कोई भी निर्णायक लड़ाई नहीं लड़ेंगे और जिस तरह की हालत भारतीय जनता पार्टी
की है, उससे सरकार आश्वस्त है कि कोई बड़ा विरोध उसे नहीं झेलना पड़ेगा और वह
15 दिनों के भीतर फिर पुरानी पटरी के ऊपर चलने लगेगी और इसी तरह के अन्य
फैसले भी वह आसानी से कर लेगी.
सरकार बिल्कुल सही है, क्योंकि उसे इस बात का एहसास है कि अगले चुनाव
में भले ही कोई और पार्टी सत्ता में आए, लेकिन कांग्रेस की सीटें बढ़ेंगी,
इसके ऊपर प्रश्नवाचक चिन्ह लग गया है. इसलिए वह वे सारे काम कर डालना चाहती
है, जिनसे विदेशी पूंजीपतियों, खासकर अमेरिका एवं यूरोप को फायदा हो सकता
है. अभी बहुत सारे प्रहार झेलने के लिए हमें तैयार रहना चाहिए, क्योंकि
हमारे देश के प्रधानमंत्री अर्थशास्त्री हैं, लेकिन उनका अर्थशास्त्र
अमेरिकी पूंजीपतियों और भारतीय पूंजीपतियों के लिए इस्तेमाल होता है. हमारे
प्रधानमंत्री का अर्थशास्त्र हिंदुस्तान के ग़रीबों के लिए बिल्कुल बेकार
है, क्योंकि उनकी सूची में हिंदुस्तान का ग़रीब कहीं है ही नहीं. हमारे
प्रधानमंत्री ऐसे मंत्रिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें मंत्री भी
प्रधानमंत्री जैसे ही हैं. बेशर्मी के साथ मंत्री यह कहते हैं कि उन्हें भी
सब्सिडी मिल रही है, जिन्हें इसकी ज़रूरत नहीं है और देश के लोगों को
मुफ्त़खोरी की आदत पड़ गई है.
दरअसल, मुफ्त़खोर वह मंत्री है, जो यह बयान दे रहा है. उस बेवकूफ को यह
समझ में नहीं आता कि वह भारत सरकार का मंत्री है और अगर पेट्रोल एवं डीजल
का दाम बढ़ता है तो ढुलाई का दाम बढ़ेगा. पेट्रोल एवं डीजल का दाम बढ़ता है तो
हर चीज का दाम बढ़ेगा. खेती की लागत और बढ़ जाएगी. वैसे ही किसान को उसकी
लागत के हिसाब से फसल की क़ीमत नहीं मिलती. अब पेट्रोल एवं डीजल के बढ़े हुए
दाम की वजह से उसकी खेती और महंगी हो जाएगी. या तो वह खेती कम करेगा या खेत
बेचेगा या फिर आत्महत्या करेगा. वह बेशर्म मंत्री, जिसने यह बयान दिया कि
देश के लोगों को मुफ्त़खोरी की आदत पड़ गई है और पेट्रोल एवं डीजल के बढ़े
हुए दाम का असर ग़रीबों के ऊपर नहीं पड़ेगा, उसका सार्वजनिक रूप से अपमान
होना चाहिए.
मुफ्त़खोर वह मंत्री है, जो यह बयान दे रहा है. उस बेवकूफ को यह समझ में नहीं आता कि वह भारत सरकार का मंत्री है और अगर पेट्रोल एवं डीजल का दाम बढ़ता है तो ढुलाई का दाम बढ़ेगा. पेट्रोल एवं डीजल का दाम बढ़ता है तो हर चीज का दाम बढ़ेगा. खेती की लागत और बढ़ जाएगी. वैसे ही किसान को उसकी लागत के हिसाब से फसल की क़ीमत नहीं मिलती. अब पेट्रोल एवं डीजल के बढ़े हुए दाम की वजह से उसकी खेती और महंगी हो जाएगी. या तो वह खेती कम करेगा या खेत बेचेगा या फिर आत्महत्या करेगा.
इस देश का किसान आत्महत्या करता है तो उसे अ़खबारों और मीडिया में जगह
नहीं मिलती. ज़्यादातर किसान इसलिए आत्महत्या करते हैं, क्योंकि वे खेती के
लिए कर्ज लेते हैं और कर्ज लेकर की गई खेती उन्हें और बड़े कर्ज में डाल
देती है, क्योंकि उन्हें फसल की सही क़ीमत नहीं मिलती. उनका घर गिरवी हो
जाता है, उनके बच्चे पढ़ नहीं पाते, उनकी बेटियों की शादी नहीं हो पाती,
उनकी सामाजिक बेइज्जती होती है और तब उनके पास आत्महत्या के अलावा कोई चारा
नहीं रहता. उस किसान की जिंदगी को आत्महत्या की आग में झोंकने का काम
यूपीए सरकार ने किया है. कांग्रेस के सहयोगी ममता बनर्जी एवं अजीत सिंह
कहते हैं कि सरकार के अंदर रहकर मूल्य वृद्धि का विरोध करेंगे. यह कहते हुए
दोनों की ज़ुबान नहीं कांपी? आप उसी सरकार में हैं और यदि आपकी बात
प्रधानमंत्री नहीं सुनते तो आप सरकार में हैं क्यों? क्या प्रधानमंत्री ने
आपसे नहीं पूछा, क्या प्रधानमंत्री ने मंत्रिमंडल की राय के बिना यह ़फैसला
ले लिया कि पेट्रोल के दाम में इतनी बड़ी वृद्धि हो, जिसका असर हिंदुस्तान
में रहने वाले हर आदमी को झेलना पड़ेगा?
पेट्रोल के दाम में बढ़ोत्तरी का असर केवल स्कूटर और कार चलाने वालों पर
नहीं पड़ेगा. इसका असर हिंदुस्तान के हर नागरिक पर पड़ेगा, क्योंकि पेट्रोल
एवं डीजल सिंचाई और ढुलाई के सबसे बड़े साधन हैं. अ़फसोस इस बात का है कि
देश के लोग शायद अभी भी घड़े के और भरने का इंतज़ार कर रहे हैं. नौजवान खामोश
है. शायद सरकार में बैठे लोग या राजनीतिक दलों के लोग इस बात का इंतजार कर
रहे हैं कि वे जब सड़कों पर निकलें तो जनता उन्हें घेरे और उनके साथ
बदसलूकी करे. सरकार में बैठे लोग देश की जनता के सब्र की, धीरज की परीक्षा
लेना चाहते हैं.
सबको पता है कि सारी दुनिया में कच्चे तेल का दाम घटा है. तेल कंपनियां
कहती हैं कि उन्हें घाटा हो रहा है. तेल कंपनियां अपना हिसाब लोगों के
सामने क्यों नहीं रखतीं कि उन्हें कैसे घाटा हो रहा है. तेल कंपनियां
राजनीतिक आकाओं को पैसे पहुंचाने के साधन के रूप में तब्दील हो गई हैं. हम
सस्ता तेल बेचने वाले व्यापारियों में से भी जो महंगा तेल बेचता है, उससे
तेल खरीदते हैं और उसके बाद यहां पर उसमें कितना हिस्सा किसकी जेब में जाना
है, उसे जोड़कर देश में वह तेल यानी पेट्रोल एवं डीजल लोगों के पास पहुंचता
है.
जेल के कैदी पठाई के साथ साथ व्यावसायिक कोर्सो का ज्ञान भी अर्जित कर रहे हैं
करनाल
जेल किसी अपराधी को बंदी के रूप में रखकर उसे प्रायश्चित करवाने का घर ही नहीं बल्कि कसूरवार जीवन में दोबारा सजा पाने की गलती न करने का संकल्प लेकर एक अच्छा इंसान बनकर जेल से बाहर आए तो आप इसे नई जिंदगी या परिवर्तन क्या कहेंगे ? करनाल जेल की हकीकत ऐसी ही है और अधिकारिक परिभाषा में इसे सुधार का नाम दिया जा रहा है। इस जेल में रह रहे कैदी पढ़ाई के साथ-साथ बढई का कार्य, वैल्डिंग तकनीक, कटिंग, टेलरिंग व ड्रेस मेकिंग, पलम्बर, एम्ब्रायडरी, रेडियो व टी.वी. तकनीशियन, ब्यूटी कल्चर तथा कैटरिंग मैनेजमेंट जैसे व्यावसायिक कोर्सो का ज्ञान भी अर्जित कर रहे हैं। योगिक क्रियाएं और संगीत को कैदी बड़ी रूचि लेकर सीख रहे हैं। हाल ही में यहां के कैदियों द्वारा मिटटी व लकड़ी की कलात्मक वस्तुएं तथा खूबसूरत पेंटिंग भी तैयार की गई हैं और इन वस्तुओ को लेकर एक क्रिएटिविटी सेन्टर करनाल जेल में स्थापित किया गया है, जिसका उपायुक्त रेनू एस. फुलिया ने आज प्रात: उदघाटन कर अवलोकन किया। कैदियों द्वारा मिटटी से बनाई गई देवी देवताओं की खूबसूरत प्रतिमाओं को देखकर उपायुक्त अभिभूत हुई और प्रशंसा किए बिना नहीं रह सकी।
क्रिएटिविटी सेन्टर के उदघाटन के बाद उन्होंने जेल परिसर में भारत विकास परिषद की करनाल शाखा की ओर से आयोजित योग शिविर में शिरकत की। परिषद के अध्यक्ष डाक्टर सी.के. ठाकुर ने करीब एक घंटा कैदियों को प्राणायाम, अनुलोम-विलोम तथा कई योगासनों का प्रशिक्षण भी दिया। उपायुक्त ने भी मंच पर विराजमान योग शिक्षकों की टीम के साथ बैठकर योग क्रियाएं की। जेल में यह शिविर चार दिन तक चलेगा।
योग शिविर में आज पहले दिन की योग कक्षा जैसी ही समाप्त हुई उपायुक्त ने उपस्थित महिला एवं पुरूष बंदियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जाने-अनजाने में छोटी से भूल आदमी को अपराधी बना देती है और फिर सजा पाने के बाद उसे जेल में जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जेलों में बड़ी संख्या में बंद कैदियों के रूप मे हमारे देश की मानव-शक्ति एक तरह से बेकार हो जाती है। यदि आदमी अपराध न करे और अपनी शक्ति को रचनात्मक कार्यो में लगाएं तो देश की प्रगति की रफ्तार में और इजाफा हो सकता है। उपायुक्त के बोलने से पूर्व कई बंदियों ने मंच पर आकर जेल में अपनी सजा गुजारते हुए अपने जीवन में परिवर्तन को स्वीकार करते हुए अनुभवो को सांझा करते हुए कहा कि उन्होंने यहां के माहौल से प्रभावित होकर कसम खाई है कि जेल से बाहर जाकर वे अपना शेष जीवन अच्छे इंसान के रूप में व्यतीत करेंगे। कैदियों के मुंह से ऐसी बाते सुनकर उपायुक्त ने जेल अधीक्षक से कहा कि जिन कैदियों का आचरण या व्यवहार अच्छा है, उनकी सजा माफी के लिए सरकार को लिखा जायेगा।
उपायुक्त ने कहा कि स्वस्थ तन और मन के लिये योग जरूरी है। योग से मनुष्य रोगमुक्त व तनाव रहित हो जाता है और योग से व्यक्तित्व का विकास होता है। कुछ चीजे जिन्दगी मे सीखनी जरूरी हैं, योग भी इनमें से एक है लेकिन योग करने के लिये इसका प्रशिक्षण व अभ्यास जरूरी है। इसके बाद ही योग के आसन व क्रियाओं को सही ढंग से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि योग से संयम मिलता है, और संयम रखना सबके लिए जरूरी है। उन्होंने बंदियों से कहा कि अनुदेशको की बातों को ध्यान से सुने और उनके द्वारा करवाई जा रही क्रियाओं को ध्यान से करें। जो बंदी प्रशिक्षित हो जाते हैं वे खुद दूसरे बंदियों को प्रतिदिन योग करवाएं।
उपायुक्त ने करनाल जेल में हो रहे विभिन्न सुधारो का जिक्र करते हुए इसे प्रदेश की आदर्श जेल करार दिया और इसके लिए यहां के अधीक्षक शेरसिंह की मुक्त कंठ से सराहना की।
इससे पूर्व जेल अधीक्षक शेरसिंह ने उपायुक्त का स्वागत किया और जिला जेल में बंदियों के लिए जुटाई जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जेल में रह रहे कैदी संगीत में भी रूचि ले रहे हैं जिससे उनका रूझान भक्ति की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि यहां के कैदी अपने साथी कैदियों से ही हिंदी के साथ-साथ उर्दू, अरबी और अंग्रेजी भाषा भी सीख रहे हैं। बहुत से कैदी यहां आने के बाद आत्म-ग्लानि से भरे हुए हैं और प्रण करते हैं कि वे जिंदगी में दोबारा अपराध न हो इससे तौबा कर चुके हैं। इस अवसर पर कैदियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर जेल उप-अधीक्षक संजीव कुमार बुधवार व रेशम सिंह, हेड वार्डर राम प्रकाश, भारत विकास परिषद करनाल की ओर से डाक्टर वी.के. सिंगला, प्रोफेसर वी.के. बंसल, अशोक महेन्द्र, श्रीमती प्रभा देवी व साधना सिंह तथा डाक्टर सरिता ठाकुर भी उपस्थित थी।
Friday, May 18, 2012
लड़की का फोटो फेसबुक पर डाला, स्टूडेंट पर जानलेवा हमला
नई दिल्ली।। सेंट्रल दिल्ली के एक जाने-माने प्राइवेट स्कूल में फेसबुक पर एक लड़की का फोटो पोस्ट करने को लेकर असेंबली के दौरान एक स्टूडेंट ने दूसरे पर पेपर कटर से हमला कर दिया। घायल स्टूडेंट को तुरंत गंगाराम हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां खून रोकने के लिए उसका ऑपरेशन किया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर है।
यह घटना बुधवार सुबह 7:45 बजे स्कूल कंपाउंड में हुई। पूसा रोड पर स्थित इस स्कूल में असेंबली चल रही थी। 10वीं क्लास के दो स्टूडेंट भी वहां मौजूद थे। उनके सेक्शन अलग हैं। दोनों के पिता बिजनेसमैन हैं।
इसी दौरान मॉडल टाउन में रहने वाले स्टूडेंट ने वेस्ट पटेल नगर निवासी छात्र पर पेपर कटर से कई वार किए। घायल स्टूडेंट की कोहनी की नस कट गई और बाएं हाथ से खून निकलने लगा। उसे सर गंगाराम अस्पताल ले जाया गया। वहां उसका ऑपरेशन किया गया।
राजेंद्र नगर पुलिस को अभी घायल छात्र का बयान नहीं मिल सका है। पुलिस जूवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पूरे मामले की डिटेल पेश करेगी। हमला करने वाले छात्र के खिलाफ फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। दोनों ही छात्र नाबालिग हैं।
जानकारी के मुताबिक, झगड़े की वजह फेसबुक पर डाला गया एक फोटो है। घायल हुए लड़के के घर पर कुछ दिन पहले पार्टी थी। उसमें काफी लड़के-लड़कियां शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि इस स्टूडेंट की फोटो एक लड़की के साथ सबसे अलग क्रॉप कर किसी ने फेसबुक पर डाल दी थी। इसके बाद दूसरे लड़के ने रविवार को इस छात्र को एसएमएस कर धमकी दी थी। दो दिन तक छात्र स्कूल नहीं आया। बुधवार को स्कूल आते ही उस पर हमला कर दिया गया। पुलिस को इस वारदात की खबर गंगाराम हॉस्पिटल की ओर से दी गई।
अमरनाथ यात्रा के बारे में
की गई टिप्पणी के मामले में हरियाणा सरकार ने आर्य समाज के नेता स्वामी
अग्निवेश के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।
स्वामी अग्निवेश ने कथित तौर पर अमरनाथ यात्रा को 'फ्रॉड' करार दिया था। पिछले साल मई में जम्मू यात्रा के दौरान अग्निवेश ने अमरनाथ यात्रा पर
जाने वालों के बारे में कथित तौर पर कहा था कि मैं नहीं समझ पाता कि लोग
क्यों इस यात्रा पर जाते हैं। यह एक धार्मिक धोखा है। मैं इस तरह के धर्म
में विश्वास नहीं करता हूं। प्रदेश सरकार के वकील ने पंजाब एवं
हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस परमजीत सिंह के सामने 14 मई की तारीख वाला एक
पत्र पेश किया, जिसमें मुकदमा चलाने की मंजूरी देने से इनकार किया गया है। हरियाणा के हांसी में पिछले साल 23 मई को अग्निवेश के खिलाफ एक एफआईआर
दर्ज की गई थी। सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण तायल की शिकायत पर आईपीसी की
धारा 295 के तहत यह प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इससे पहले हाई
कोर्ट ने हरियाणा सरकार को निर्देश दिया था कि वह इस बात पर हलफनामा दाखिल
करे कि उसने अग्निवेश के खिलाफ अभियोजन की कार्रवाई की इजाजत दी है या
नहीं।
इस मामले में हाई कोर्ट में अब 28 मई को सुनवाई होगी।
इससे पहले हांसी के एसडीजेएम कोर्ट ने एफआईआर के आधार पर अग्निवेश के खिलाफ पिछले साल 29 अगस्त को गैर जमानती वारंट जारी किया था। अग्निवेश ने तब पिछले साल 30 अगस्त को हाई कोर्ट की शरण ली और एफआईआर रद्द किए जाने की गुहार लगाई थी।
Wednesday, May 2, 2012
14 साल की लड़की ने रुकवाई अपनी शादी
कोलकाता
बंगाल के पुरुलिया जिले के बेलदी गांव में रहने वाली 14 साल की सीमा का स्कूल जाना बंद करवा दिया गया और उसकी शादी उसके घरवालों ने तय कर दी। 7वीं क्लास में पढ़ने वाली सीमा अभी शादी नहीं करना चाहती थी और आगे पढ़ना चाहती थी। उसने हिम्मत जुटाई और अपने परिवार वालों के इस फैसले के विरोध में खड़ी हो गई। पर घर वाले नहीं मान रहे थे और कल उसकी बारात आने को थी। जब घर वाले नहीं माने तो उसने चाइल्ड हेल्पलाइन पर फोन कर मदद मांगी। हेल्पलाइन वालों ने आरशी पुलिस स्टेशन को इसकी सूचना देकर मदद बुलाई। पुलिस अधिकारी सी सुधाकर ने बताया कि पुलिस ने कल दखलअंदाजी करके सीमा की शादी रुकवा दी। सीमा के पिता हो हिरासत में ले लिया गया है और उसे 14 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। सीमा को सरकार की निगरानी में में भेज दिया गया है।जिले के असिस्टेंट लेबर कमिश्नर प्रसोनजीत कुंडू ने बताया कि चाइल्ड मैरिज के विरोध में शुरू किए गए जागरूकता अभियान का असर यहां ऐसा रहा कि 2008 के बाद से अभी तक यहां 64 नाबालिग लड़कियों ने अपने विवाह का विरोध किया है।
Monday, October 17, 2011
खेल बनाता है व्यक्ति को महान: जिलेराम शर्मा
भैंसवाल कलां को हराकर रेहड़ा बना कब्बडी चैंपियन
जुंडला,
बड़ोता में दादाखेड़ा स्पोर्ट्स कलब की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में राज्य स्तरीय नैशनल स्टाईल कब्बड्ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले में भैंसवाल कलां सोनीपत को हराकर रेहड़ा नैशनल कब्बड्ी में चैंपियन बना। इस अवसर पर विधायक जिलेराम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि समारोह में शिरकत की और खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि खेल ऐसा माध्यम है जिससे व्यक्ति स्वस्थ रहता है और देश के लिए खेलकर अपना व क्षेत्र का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिख सकता है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कुशल नेतृत्व में हरियाणा के खिलाडिय़ों को पूरा मान-सम्मान मिला है और उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को उच्च पदों पर नियुक्त किया गया है जो सराहनीय कदम है। खेलों को बढ़ावा देने केलिए ब्लाक स्तर पर खेल स्टेडियमों पर करोडा़ रुपए खर्च करके खिलाडिय़ों में उत्साह भर दिया है। उन्होंने कहा कि असंध क्षेत्र के उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पूरा मान-सम्मान दिलवाया जाएगा ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का पिछड़ापन न रहे। इस अवसर पर कलब के प्रधान राकेश पुनिया, कैशियर सलिंद्र सिंह, सचिव अमित नैन, उपप्रधान अजीत सिंह, सरपंच मुकेश देवी, सत्यवान पुनिया, पवन कुमार, महेंद्र पुनिया, सरपंच सुशील सिरसी, नरेश शर्मा पिंगली, सतेंद्र सिंह, राजेश नैन ने अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन किया।
नैशनल कब्बड्ी में छाए खिलाड़ी
-विधायक जिलेराम शर्मा गांव बड़ौता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम को पुरस्कृत करते हुए.....
प्रतियोगिता के मैच में कथूरा ने डिंगरमाजरा, रिढ़ाना बी ने बड़ौता, नौल्था ने पाई, रेहड़ा ने जुवामहारा, कैरवाली ने गढ़ी गुजरान, सुताना ने बड़ौता, बड़ौता ने जरासी, रिढ़ाना ने पुरखास को हरा दिया। सेमिफाईनल मैच में भैंसवाल कलां ने रिढ़ाना बी को 16-15 व रेहड़ा ने रिढ़ाना ए को 34-10 से परास्त कर दिया। प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले में रेहड़ा ने भैंसवाल कलां को 9-6 से कांटे की टक्कर में हराकर प्रतियोगिता में धाक जमा दी। मैच में रैफरी प्रवीन सुल्तानपुर, दलेलसिह, रविंद्र, विनोद बुड़शाम, रामपाल जींद, नरेंद्र डांडा रहे।
हथलाना में संपन्न हुई कब्बड्ी व वालीबाल प्रतियोगिता
जौरासी कब्ब्ड्ी व पंजाब पुलिस वालीबाल चैंपियन बनी
जुंडला,
गांव हथलाना में छठी तीन दिवसीय राजेश एवं प्रवीण मैमोरियल सर्कल कब्बड्ी एवं वालीबाल प्रतियोगिता में कब्बड्ी व वालीबाल में रौचक मुकाबले देखने को मिले। युवा शक्ति कलब की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में निसिंग नगर पालिका चेयरमेन नागेश गोयल ने मुख्यअतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार व शील्ड भेंट करके सम्मानित किया। ओपन कब्बड्ी मुकाबले के फाईनल मैच में सांच कैथल को हराकर जौरासी पानीपत ने कब्बड्ी चैपियनशिप जीती। गांव में श्री हनुमान मंदिर में ग्रामीणों व कलब के सहयोग से करीब 25 हजार दर्शकों के लिए भंडारे की व्यवस्था भी की गई थी। वालीबाल मुकाबले में एचएसआईडीसी पंचकुला को 5 सेटों के लिए खेले गए मैच में 3-0 से शिकस्त देकर पंजाब पुलिस ने धाक जमाई। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए कलब ने ग्रामीणों व प्रदेशवासियों की खेलप्रियता के लिए धन्यवाद किया।
गांव हथलाना में निसिंग नगरपालिका चेयरमैन नागेश गोयल विजेता टीम को पुरस्कार देते हुए
इस अवसर पर कलब के प्रधान मलखान मंजूरा, पूर्व प्रधान बलवान सिंह, अंतरराष्ट्रीय कब्बड्ी कोच सतबीर शर्मा देबन, ग्राम सरपंच रणधीर सिंह, कल्ब उपप्रधान सतीश टाया,कैशियर महेंद्र सिंह,डाक्टर इंद्र सिंह, डाक्टर रोशन, मास्टर मेवा सिंह, राम कुमार, प्रेम सिंह फौजी, सुभाष चंद्र, ईश्वर सिंह पप्पी, सतबीर सिंह, सुबे सिंह, बलवान सिंह, पहलवान महावीर सिंह, संदीप सिंह, जयबीर सिंह, पहलवान रणबीर सिंह काला, डी.पी.ई सुलेंद्र सिंह, डी.पी.ई राजेद्र सिंह, गुलाब सिंह, पहलवान महाबीर सिंह व पालाराम, रणबीर पिल्ले, चरणसिंह राणा, कर्मबीर पुंडरी, सुभाष हथलाना, कर्मबीर सिंह, विनोद कुमार, सुरेश जबाला ने निभाई।
कैच पर लगा 3000 रुपए का ईनाम
प्रतियोगिता में मूंड गांव के रेडर बिल्लू पर कैच मारने वाले खिलाड़ी को 3000 रुपए देने की घोषणा की गई थी। इसके साथ ही रोहतक चिढ़ी गांव के सोमवीर पर कैच लगाने वाले पर 1500 रुपए का ईनाम लगाया गया था। इस घोषणा से प्रतियोगिता और भी दिलचस्प बन गई। अंतिम समय तक भी दोनों खिलाडिय़ों पर कोई कैच नहीं लगा पाया। बाद में आयोजकों ने दोनों खिलाडिय़ों को ही यह ईनाम देकर सम्मानित किया। देर रात्रि तक मैच चलते रहे और हजारों दर्शकों ने प्रतियोगिता का आनंद उठाया।
जमीन के इंतकाल के लिए हर महीने की 12 व 26 तारीख को तहसील स्तर पर इंतकाल करें
करनाल सुरेश अनेजा
उपायुक्त श्रीमती नीलम प्रदीप कासनी ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जमीन के इंतकाल के लिए हर महीने की 12 व 26 तारीख को तहसील स्तर पर इंतकाल करें ताकि लोगों को पटवारियों के चंगुल से छुटकारा मिल सके। उपायुक्त आज पंचायत घर में जिले के अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने अधिकारियों से कहा तहसीलों में अधिकतर भीड़ इंतकाल करवाने व लोगों को पटवारियों को ढूंढने में लगती है जो काम एक दिन में होना होता है उसके लिए लोगों को महीने भर तहसीलों के चक्कर काटने पड़ते हैं। ऐसा न हो इसके लिए तहसील स्तर पर ही महीने में दो दिन इंतकाल के साथ-साथ तहसीलदार से संबंधित लोगों की अन्य समस्याओं का हल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका हल करने में रूचि दिखाएं। अधिकारी लोगों की ठीक से बात नहीं सुनते जिसके कारण लोगों को जिला स्तर के अधिकारियों के पास आना पड़ता है जो कि लोकल स्तर के अधिकारियों के लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि कई विभागों के अधिकारी अपने कार्यालय में देरी से आते हैं और जल्दी चले जाते हैं वे कार्यालय को मात्र अपना टाईमपास समझ रहे हैं। ऐसी मनमर्जी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। ऐसा करने वाले अधिकारियों को अब सावधान होने की जरूरत है।
उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को सख्त लहजे में कहा कि जिले में शिक्षा विभाग का काम काफी पिछड़ा हुआ है। उन्होंने कहा वार्षिक शिक्षा सत्र खत्म होने को है अभी तक स्कूलों में किताबें नहीं पहुंची, अधिकारियों को अभी तक इसकी कोई जानकारी भी नहीं। इसी कारण लोगों का रूझान सरकारी स्कूलों की स्थिति को देखते हुए प्राईवेट स्कूलों की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि स्कूलों में सफाई का विशेष प्रबंध हो। शौचालयों में पानी का प्रबंध हो। उन्होंने कहा स्वच्छता उत्सव चल रहा है, सफाई के लिए एन.एस.एस. व एन.सी.सी. तथा नेहरू युवा केन्द्र के सदस्यों का सहयोग लें। उन्होंने जन-स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि अपने-अपने जल घरों व उसके आस-पास सफाई रखे तथा पानी की सप्लाई के लिए लगाई गई पाईपों पर भी विशेष नजर रखे क्योंकि जब किसी कारण से ये टूट जाती हैं तो लोगों को गंदा पानी पीना पड़ता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा मुख्यालय से जो भी रिपोर्ट मांगी जाती है उसका समय रहते जवाब दें। यदि ऐसा नहीं करते तो वे अनुशासनात्मक कार्यवाही के हकदार बन जाते हैं।
् उपायुक्त ने सिविल सर्जन डाक्टर शिव कुमार के कार्य की प्रशंसा की और कहा कि डाक्टर साहब अपना कार्य बखूबी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा उन्हीं के प्रयास से जिला करनाल पुरूष नसबंदी व एन.एस.वी. में प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा और जिले में पिछले वर्ष की अपेक्षा डेंगू के केस भी काफी कम हैं। उन्होंने जिले में चल रही 15 सिविल सर्विसीज के बारे में विस्तार से जानकारी ली और कहा कि जब कोई भी प्रार्थना पत्र आता है तो उसकी रसीद जरूर दें ताकि निर्धारित समय का आंकलन किया जा सके। उन्होंने जिले में चल रहे अवैध निर्माण व अवैध कालोनी के विकसित होने पर सभी तहसीलदारों को निर्देश दिये कि वे इसका ध्यान रखे कोई भी गलत रजिस्ट्री न करें। यदि कहीं अवैध कालोनी विकसित होती है तो उसकी सूचना जिला योजनाकार को तुरंत दें और उन्होंने जिला योजनाकार को निर्देश दिये कि वे अवैध कालोनियों के निर्माण को गिराने के लिए लगातार एक सप्ताह तक पुलिस का सहयोग लेकर अभियान चलाए। उन्होंने जिला राजस्व अधिकारी को निर्देश दिये कि जिले के कई प्रापर्टी डीलरों ने अपने आफिसों के सामने से बोर्ड हटा लिए हैं इसकी भी जांच की जाए। यदि वे बोर्ड नहीं लगाते तो उनका रजिस्ट्रेशन रदद किया जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनकी अधिकतर सडक़े टूटी हुई हैं उनको ठीक किया जाए और शहर को जोडऩे वाले मुख्य मार्गो जैसे लिबर्टी रोड, कुंजपुरा रोड़, माल रोड़, नमस्ते चौंक को ठीक किया जाए व पौधारोपण आदि करके इसका सौन्दर्यकरण किया जाए ताकि आने वाले लोगों पर इसका प्रभाव पड़े। उन्होंने कहा शहर में हरियाली की कमी है जितना अधिक हो सके पौधे लगाए और उनकी सुरक्षा करे।
उपायुक्त ने जिले में चल रहे बी.पी.एल. के पुनरीक्षण के कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए इस कार्य से जुड़े अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि वे इसमें लापरवाही न करे। बार-बार औचक निरीक्षण करें, यदि लोग अपने बारे में गलत जानकारी देते हैं तो उनपर कार्यवाही करने के लिए लिखे। उन्होंने असंध के गांव खेड़ी सरफली में दो डिपो होल्डरों द्वारा जानकारी प्रस्तुत न करने पर जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को उनके लाईसेंस रदद करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा यदि कोई अधिकारी व नेता बी.पी.एल. सूची में गलत नाम रखने के लिए सिफारिश या फोन करता है तो उसकी अतिरिक्त उपायुक्त या मेरे कार्यालय में तुरंत जानकारी दें। उन्होंने कहा कि जिले के सभी गांवों में कम से कम एक आंगनवाड़ी कार्यालय बनाया जाना है इसके लिए पंचायत को 250 गज जमीन के लिए प्रस्ताव पारित करना है व इस पर तुरंत कार्यवाही करें। उपायुक्त ने बैठक के माध्यम से जिलावासियों से अपील की कि जिले में एक नवम्बर तक बूथ स्तर पर ऐसे लोगों, महिलाओं, लड़कियों की वोट बनाई जा रही हैं जिनकी आयु एक जनवरी 2012 को 18 वर्ष की हो जायेगी। वे अपनी वोट अवश्य बनवाए या बनी हुई वोट में कोई त्रुटि है तो उसका भी समाधान करवाए। उन्होंने कहा शिक्षण संस्थानों, फैक्ट्रियों आदि में वोट उनके संस्थानों में बनाई जा सकती है तथा अधिकारियों को लिखित में देना होगा कि उनके कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी व उनके परिवारों के सदस्यों की वोट बन चुकी है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एम.के.पांडुरंग, असंध के उपमंडलाधीश आर.के.सिंह, करनाल के उपमंडलाधीश मुकुल कुमार, इन्द्री के उपमंडलाधीश प्रदीप कुमार, नगराधीश महेश्वर दत्त शर्मा सहित सभी विभागों के आला अधिकारी उपस्थित थे।
*****************************
छोटा परिवार सुखी परिवार
करनाल
महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष एवं करनाल की विधायक सुमिता सिंह ने कहा कि जिस परिवार में बच्चे ज्यादा होते हैं वहां अनेक समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। छोटे और सुखी परिवार के लिए जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण रखना जरूरी है।
विधायक सुमिता सिंह आज स्थानीय सामान्य अस्पताल परिसर में विशाल पुरूष नसबंदी व महिला नलबंदी शिविर का उदघाटन करने उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि बच्चों की अधिक संख्या परिवार के लिए तो समस्या पैदा करता ही है और उन बच्चों को अच्छी तरह से शिक्षा, खान-पान रहन सहन की सुविधाएं भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पाती, वहीं देश की तरक्की में भी बहुत बड़ा रोडा बन जाता है। इसलिए जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण लगाना चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का आहवान किया कि वे बढ़ती हुई जनसंख्या पर अंकुश लगाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करे विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में रह रही महिलाओं को। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे एक या दो बच्चे ही पैदा करे इससे उनका जीवन सुखमय व आन्नदित रहेगा और बच्चों का पालन पोषण भी अच्छी तरह से हो सकेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरूष नसबंदी व महिला नलबंदी के जो शिविर लगाए जाते हैं उनका भरपूूर लाभ उठाना चाहिए। विधायक ने करनाल जिला के स्वास्थ्य अधिकारियों को पुरूष नसबंदी के मामले में प्रथम आने पर बधाई दी और कहा कि भविष्य में भी अच्छा कार्य करते रहे।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डाक्टर शिव कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और बताया कि जिला में इस प्रकार के 5 मेगा पुरूष नसबंदी व महिला नलबंदी शिविर लगाने की योजना है। सामान्य अस्पताल करनाल में 17 अक्तूबर से लेकर 21 अक्तूबर तक यह शिविर लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि बिना चीरा, बिना टांका तकनीक से विशाल पुरूष नसबंदी कैम्प लगाया जा रहा है। इस कैम्प में नसबंदी आपे्रशन करवाने वाले पुरूष को 1100 रुपये की प्रोत्साहन राशि मौके पर ही ही जायेगा। इसके अलावा आने जाने का किराया व दवाईयां मुफ्त उपलब्ध करवाई जायेगी। सिविल सर्जन ने बताया कि करनाल जिला पुरूष नसबंदी व एन.एस.वी. की सुविधा उपलब्ध करवाने में प्रदेश के अग्रणीय है।
उप-सिविल सर्जन डाक्टर अनिता अग्रवाल ने अतिथिगणों का धन्यवाद किया तथ स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर पी.एम.ओ. डाक्टर योगेश शर्मा व उप-सिविल सर्जन डाक्टर अमर बजाज, उप-सिविल सर्जन डाक्टर एस.के.मित्तल, जिला कांग्रेस पार्टी के जिला शहरी कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक खुराना, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रैस व सह-सचिव कंवल भसीन व स्वास्थ्य विभाग के अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
अमित कुमार बने मि० घरौंडा
घरौंडा प्रवीन सोनी/तेजबीर
एस आर एस जिम्म कल्ब में हल्का स्तरीय बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारभ समाज सेवी अप्पु व हन्नी ने किया। प्रतियोगिता में हल्के के 40 बाडी विल्डरो ने हिस्से दारी कर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए। अनेक युवाओं द्वारा रैम्प पर किए गए अपने शरीर के प्रदर्शन ने दर्शको की वाह-वाही लूटी। अन्त में कडी प्रति स्पर्घा के बीच अमीत कुमार को सर्व श्रेष्ट बाडी बिल्डर के खिताब से नवाजा गया। प्रतियोगिता में सोनू राठी दुसरे व सोनु पाल को तीसरा स्थान मिला
बाडी बिल्डर विनोद, विक्रम, धीरज, अजय व विनीत ने भी सरहानीय प्रदर्शन किया।
प्रथम विजेता को शील्ड व 4100 रूपये की नकद राशि व अन्य विजेता को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत किसानो को कृषि उपकरण अनुदान राशि पर उपलब्ध करवाए जायेंगे
काम्बोज/अनेजा करनाल
कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत जिला के किसानों को कृषि उपकरण अनुदान राशि पर उपलब्ध करवाए जायेंगे। कृषि उपकरण के लिए आवेदन करने वाले किसानों में से योग्य किसानों का चयन ड्रा द्वारा अतिरिक्त उपायुक्त करनाल एम.के. पांडुरंग की अध्यक्षता में अब 18 अक्तूबर को प्रात: 11 बजे उप-कृषि निदेशक कार्यालय करनाल में किया जायेगा। जबकि पहले यह ड्रा 17 अक्तूबर को होना था।
यह जानकारी कृषि विभाग के उप-निदेशक डाक्टर देवेन्द्र सिंह मलिक ने दी। उन्होंने बताया कि जिले के किसानों को कृषि विभाग हरियाणा की विभिन्न योजनाओं के तहत वर्ष 2011-12 मेें 120 जीरो-ड्रिल, 75 स्ट्रारीपर, एक स्ट्राबेलर, 40 लैजर लैण्ड लैवलर, 4 पैडी ट्रासप्लांटर, 10 पावर वीडर/पावर टिलर, 5 रिपर बाईण्डर, 3 मल्चर, 10 सबसोयलर, 10 कल्टीवेटर, 100 ट्रैक्टर चालित स्प्रै पम्प तथा 5 रोटावेटर की खरीद पर 50 प्रतिशत या अधिकतम सरकार द्वारा निर्धारित (जो भी कम) अनुदान राशि प्रदान की जायेगी।
उन्होंने बताया कि कृषि विभाग हरियाणा की विभिन्न योजनाओं के तहत उपरोक्त कृषि यन्त्रों के निर्धारित लक्ष्य में से 33 प्रतिशत अनुसुचित जाति व जनजाति/ महिला तथा छोटे व सीमान्त किसानों को अनुदान राशि का लाभ दिया जायेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन किसानों ने वर्ष 2005-06 के बाद भारत सरकार या हरियाणा सरकार द्वारा जिस किसी भी कृषि यन्त्र की खरीद पर अनुदान योजना का लाभ लिया है वे किसान दोबारा उसी कृषि यन्त्र पर अनुदान योजना का लाभ लेने के पात्र नही होगे। अधिक जानकारी के लिए उपकृषि निदेशक करनाल व सहायक कृषि अभियन्ता ऊचानी करनाल के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।
ग्रामीण विकास नीति से प्रदेश का गांव बसताड़ा गांव प्रगति की ओर अग्रसर है।
काम्बोज/अनेजा करनाल
सरकार की ग्रामीण विकास नीति से प्रदेश के गांव में शहरो जैसा माहौल बन रहा है तथा यहां शहरो जैसी सुविधाएं मिल रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर एक के तट पर बसा हुआ घरौंडा विकास खण्ड का बसताड़ा गांव प्रगति की ओर अग्रसर है। वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के दौरान इस गांव में करीब 62 करोड़ रूपये की राशि के विकास कार्य पूरे हो चुके हैं तथा कुछ पर काम चल रहा है। लगभग 700 वर्ष पुराना बसताड़ा गांव आज विकास की दृष्टि से जिले के अग्रणी गावों में अपनी पहचान बनाए हुए है। इस गांव में शहर वाली वे सभी सुविधाए यहां के लोगों को राज्य सरकार ने मुहैया करवाई है जिनकी उम्मीद नही थी। यहां के लोगों का जीवन स्तर शहर की तर्ज पर है। गांव की प्रत्येक गली सीमेन्ट वं कंकरीट की बनी है। गांव में पेयजल की समुचित व्यवस्था है। राज्य सरकार की इन्दिरा गांधी पेयजल योजना के लागू होने से अनुसूचित जाति के सैकडों परिवारों को पेयजल सुविधा का लाभ मिला है। इस योजना के तहत इन परिवारों को पानी का कनैक्शन तथा 200 लीटर पानी की टंकी राज्य सरकार ने मुफ्त दी है। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भी गांव में चिकित्सा केन्द्र कार्यरत है। इसके अतिरिक्त गर्भवती महिलाओं को गांव में ही प्रसव सुविधा के लिए एक डिलीवरी हट कार्यरत है। सम्पूर्ण स्वच्छता की दृष्टि से भी गांव साफ सुथरा है तथा गांव के 99 प्रतिशत से अधिक घरों में निजि शौचालय बने हुए है। इसके अतिरिक्त शेष बचे घरों में भी शौचालय बनवाने के लिए पंचायत प्रयासरत है।
गांव के सरपंच राजेन्द्र सिंह ने एक बातचीत में कहा कि राज्य सरकार आज हर क्षेत्र में अच्छे कार्य कर रही है। महिलाओं के मान-सम्मान के लिए तो वर्तमान सरकार ने विशेष कदम उठाए हैं। उन्होंने गांव में हुए विकास कार्यो का जिक्र करते हुए बताया कि उनके कार्यकाल में करोड़ो रूपए के विकास कार्य गांव में हो चुके हैं जिनमें लगभग 90 लाख रूपए की राशि से कंकरीट की गलियां, साढ़े 20 लाख रूपए की राशि से पीने के पानी के लिये गांव में दो टयूबवैल, लगभग पांच लाख रूपए की लागत से गन्दे पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण, साढ़े चार लाख रूपए की राशि से पीने के पानी के लिए गांव में छोटे टयूबवैल, 3 लाख रूपये खर्च करके गांव में बाल्मीकि चौपाल बनाई गई। उन्होंने कहा कि बच्चों के खेलने के लिए सरकार द्वारा करीब 45 लाख रूपये की लागत से 6 एकड़ जमीन में खेल स्टेडियम बनाया गया। उन्होंने बताया कि गांव में करीब 1 लाख 50 हजार की लागत से शमशान घाट की चार दिवारी बनाई गई तथा नरेगा स्कीम के तहत 2 लाख रूपये की लागत से जोहड़ की खुदाई की गई व गांव में नये प्लाटों में गली बनाने के लिये 2 लाख रूपये की मिट्टी डलवाई गई। उन्होंने बताया कि गांव में आंगनवाड़ी केन्द्र की बिल्डिंग बनाने पर एक लाख 50 हजार, स्कूल में रसोई बनाने पर 53 हजार, दोनो स्कूलों की चार दिवारी करने पर करीब एक लाख रूपये तथा गांव में महिला चोपाल जिसपर निर्माण कार्य चल रहा है 3 लाख रूपये खर्च किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि गांव में 16 एकड़ जमीन पर 220 के.वी का पावर हाऊस बनकर तैयार हो गया है। जिस पर करीब 60 करोड़ रूपये खर्च आया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार ने गांव में इतने विकास कार्य करवाएं इससे पहले इतने विकास कार्यों के लिये ग्रांट किसी भी सरकार ने नहीं भेजी परन्तु अब भी गांव में कुछ काम ऐसे है जो होने है जिसमें गांव में पानी की निकासी विशेष रूप से है। उन्होंने बताया कि गांव में 6 वर्ष से 14 वर्ष की आयु का कोई भी बच्चा स्कूल से बाहर नहीं हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा क्षेत्र में गांव की अग्रणीय भूमिका है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गांव में स्वंय सहायता समूह बनवाए गए है। उन्होंने कहा कि यह गांव खेलों के मामले में भी प्रदेश में काफी प्रसिद्ध है।
डायरिया रोग के कारण सामान्य अस्पताल में एक वृद्ध महिला ने दम तोडा
असन्ध दीपक पंचाल
क्षेत्र में डायरिया रोग भयावाह रूप धारण करता जा रहा है। आज नगर के सामान्य अस्पताल में एक वृद्ध महिला ने दम तोड़ दिया जबकि शनिवार और आज एक बच्चे सहित दो की गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हे करनाल रैफर करने का समाचार है। पिछले एक सप्ताह में दो बच्चों सहित इस बीमारी से मरने वालों की संख्या अब तीन हो गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका वार्ड 9 निवासी माया देवी को उल्टी व दस्त की शिकायत के चलते नगर के सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया जंहा उसकी मृत्यु हो गई। इससे पूर्व 13 अक्तूबर को वार्ड संख्या एक निवासी बच्ची मंजू व एक अन्य बच्चे अंकुश की डायरिया के चलते ही मौत हो गई थी। हालात यह हैं कि अभी भी सामान्य अस्पताल में डायरियां के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। सामान्य अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में भी डायरिया के मरीजों में काफी इजाफा हुआ है।
इस संबंध में कार्यकारी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा0 मुनीष गोयल ने बताया कि इस समय दो व सोमवार से कुल चार टीमें सर्वे करेगी। बताया गया कि पानी में डालने वाली गोलियां बाटी जा रही है। वाटर सप्लाई में क्लोरिनेशन बढ़ा दी गई है। सर्वे के दौरान कई मरीजों को अस्पताल लाया गया। पाईप लीकेज ठीक करवा दी गई है। उन्हें लोगों से अपील की कि डायरिया की शिकायत होने पर तुंरत सामान्य अस्पताल पहूंचे।
वहीं दुसरी ओर जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ अमित मुंजाल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा चिन्हित सभी पाईप लीकेज को ठीक करवा दिया गया। नालियों व गंदे पानी से होकर गुजर रही पाईपों को हटाने के लिए उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर दिये गये है। बताया गया कि पाईप लाईन की लीकेज की जांच जोरों पर है और यदि कोई उपभोक्ता विभाग द्वारा दी जा रही गाईड लाईन को नही मानता तो उनका कनैक्शन काट दिया जाएगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)