करनाल विजय काम्बोज
हरियाणा प्रदेश महिला काग्रेस की अध्यक्ष एवं करनाल की विधायक श्रीमति सुमिता सिंह ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेलवे रोड़ करनाल में 19 लाख रुपये की लागत से 6 कमरे व मिड-डे-मील रसोई घर तथा काछवा रोड़ पर स्थित करीब 2 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बने पार्क व चारदीवारी के निर्माण का उदघाटन किया। विधायक ने बस स्टैंड के नजदीक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए इस स्कूल में जरूरत के अनुसार कमरो की मांग को देखते हुए, स्कूल में 6 कमरो के लिए हरियाणा सरकार से अनुदान दिलवाया था जिन पर करीब 19 लाख 26 हजार रुपये का खर्चा आया। विधायक ने आज इन तैयार कमरों का उदघाटन किया और इस अनुदान के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुडडा का आभार व्यक्त भी किया।
विधायक ने स्कूल में उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज गरीब से गरीब व्यक्ति भी इच्छानुसार शिक्षा ग्रहण कर सकता है। इसके लिए हरियाणा सरकार ने पूरे प्रबंध किये हैं। गरीबों के बच्चों के लिए पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक छात्रवृत्ति दी जा रही है जो कि उनके खातों में जमा की जाती है। इसके अतिरिक्त बड़ी कक्षाओं के छात्रो के लिए भी 10 से 15 हजार रुपये प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति के रूप में दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों को दोपहर का भोजन देने की व्यवस्था भी की है। उन्होंने कहा स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चों के लिए वर्दी, पाठय-सामग्री भी मुफ्त दी जा रही है। उन्होंने कहा जो बच्चा अच्छी नौकरी के लिए तैयारी करना चाहता है उसके लिए सरकार ने प्रशिक्षण केन्द्र खोले हैं। इन प्रशिक्षण केन्द्रों में शिक्षा मुफ्त दी जा रही है।
दूसरी ओर विधायक ने सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित करवाये गये शहर के काछवा रोड़ पर पश्चिमी यमुना नहर की बुर्जी न. 75200 के नजदीक पार्क व उसकी चारदीवारी का उदघाटन किया। इस पार्क पर करीब 2 लाख 48 हजार रुपये खर्च आया। उन्होंने कहा इस पार्क के बनने से इस क्षेत्र में सौन्दर्यकरण को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता एस.के. शर्मा ने बताया कि विधायक सुमिता सिंह के प्रयासों से पार्क का कार्य पूरा हो सका। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों ने मांग की थी कि जहां कूड़ा-करकट डाला जाता है वहां गंदगी अधिक है यहां पर पार्क विकसित किया जाए जिसका विधायक ने कालोनीवासियों को पार्क बनाने का वायदा किया था। इस पार्क का रख-रखाव आदर्श सभा करनाल द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मोहन लाल वर्मा, प्रधानाचार्य अश्विनी टुटेजा, इंद्रजीत कालिया, रेनू मलिक, कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग एम.एल.राणा, उपमंडल अभियंता जयसिंह राणा, ए.एस.डी.ओ. आर.बी. मोर, यशकरण राणा, रणबीर मान, रमेश मुंजाल, भगवान दास अग्गी, ऊषा तुली, विजय शर्मा, डाक्टर फतेह चंद, धर्मेन्द्र चावला सहित कांग्रेस के अन्य कार्यकत्र्ता भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment