करनाल विजय काम्बोज
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत विगत मई व जून माह के दौरान जिला के जिन गरीबी रेखा से नीचे यापन करने वाले (बी.पी.एल) परिवारों ने स्मार्ट कार्ड बनवाये थे। इन परिवारों में से जिन्हें अब तक स्वास्थ्य स्मार्ट कार्ड प्राप्त नहीं हुए है, उन परिवारों के मुखिया ई.एस.आई. डिस्पैंसरी करनाल में पहुंचकर अपना स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त कर सकते है।
यह जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना करनाल के नोडल अधिकारी डाक्टर विरेन्द्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का उद्देश्य बी.पी.एल. परिवारों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना है। इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रार्थी द्वारा 30 रूपये देकर स्मार्ट कार्ड बनवाया जाता है। यह योजना केवल गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए है। उन्होंने बताया कि इस योजना में प्रतिवर्ष परिवार के 5 सदस्यों को सयुक्त रूप से 30 हजार रूपये तक का नि:शुल्क ईलाज मिल सकता है। अस्पताल में इस योजना में कोई नकद भुगतान नहीं करना होगा। अस्पताल से छुट्टी के बाद 100 रूपये परिवहन खर्च दिया जाता है। परिवहन खर्च की सीमा वार्षिक एक हजार रूपये तक है। यह लाभ दाखिल मरीजों को प्राप्त होगा। अधिकतम मामलो में पहले से मौजूदा शारीरिक बीमारियों में भी सुरक्षा लाभ मिलेगा। उन्होंंने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रार्थी को बीमा कम्पनियों द्वारा मान्यता प्राप्त अस्पतालों में कार्ड लेकर जाना होगा।
उन्होंने बताया कि सुरक्षित प्रसव को प्रोत्साहन देने के लिए मातृत्व लाभ को इस योजना में शामिल किया गया है। बीमित माता से जन्में नवजात शिशु को जन्म से बीमा पालिसी की अवधि तक स्वत: बीमा सुरक्षा उपलब्ध है, चाहे कुल सदस्यों की संख्या 5 से अधिक हो जाये। उन्होंने बताया कि यदि कार्ड में किसी सदस्य का नाम शामिल करवाना या हटवाना हो या दो स्थानो पर इस योजना का लाभ लेना है तो जिला केंद्र जाकर कार्ड में परिवर्तन करवाया जा सकता है। उन्होंने जिला के लोगों का आह्वान किया कि वे इस योजना का लाभ उठाकर स्वास्थ रहे। उन्होंने बताया कि लाभार्थी प्रतिवर्ष 30 रूपये देकर कार्ड का नवीनीकरण करवाकर 30 हजार रूपये सालाना तक की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकतें है। स्मार्ट कार्ड आपके परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा का एक साधन है।
No comments:
Post a Comment