घरौंडा(प्रवीन सोनी/तेजबीर)
रिफाईनरी स्थित सीआईएसएफ में काम करने वाली एक महिला का बहला फुसला अपहरणकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला के पति ने इसकी शिकायत बोहली चौंकी में कर दी है। पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
रिफाईनरी सीआईएसएफ में कार्यरत एक कर्मचारी मोहम्मद आयुब खान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी शमां प्रवीन को उसके ही पड़ोस में रहने वाले गोपाल नामक युवक व उसके दो अन्य साथी बहला फुसला कर गोहाना ले जाकर उसके साथ करीब दो महीने तक सामूहिक रूप से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
चौंकी प्रभारी तरूण दहिया का कहना है कि महिला के पति आयुब खान की शिकायत पर गोपाल और दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ अपहरण व दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। महिला की मेडिकल से दुष्कर्म करने की पुष्टि हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पौधारोपण कर छात्रों को किया जागरूक
घरौंडा (प्रवीन सोनी/तेजबीर)
गांव बरसत के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण अभियान चलाया गया। सर्व शिक्षा अभियान के जिला सहायक परियोजना अधिकारी सूरज प्रकाश चावला व देवेंद्र पाल वालिया ने पौधे लगाकर अभियान की शुरूआत की। पिछले दो वर्षो में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं से विशेष रूप से पौधे लगवाए गए। अभियान की अगुवाई पंजाबी अध्यापक नरेश सैनी द्वारा की गई।
रा.वरि.मा. विद्यालय में पौधारोपण करते स्कूली अध्यापक व बच्चे
छाया-तेजबीर सूरज प्रकाश चावला व देवेंद्र वालिया ने कहा कि स्कूलों में लड़कियों के हाथों से पौधे लगवाने की परंपरा एक अच्छी शुरूआत है। इस तरह के अभियान लड़कियों को स्कूलों तक लाने में सहायक साबित होंगें वहीं बच्चों के मन में पौधों के प्रति लगाव भी पैदा होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने से अब पहली से आठवीं कक्षा तक बच्चे के दाखिले के लिए किसी भी तरह के सबूत व शपथ पत्र की आवश्यकता नहीं है। दाखिला फार्म पर अभिभावकों द्वारा दी गई जानकारी ही उम्र का सबूत होगा। उसी आधार पर कक्षा में बच्चे का दाखिला होगा। यदि स्कूल प्रशासन व अध्यापक बच्चे को दाखिले देेते समय कोई सबूत मांगते हैं तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने अध्यापकों से बच्चों के मन में पर्यावरण के प्रति अलख जगाने व उनसे आत्मीय संबंध बनाने का आह्वान किया।
इस मौके पर प्राध्यापक रामकंवार शास्त्री, अध्यापक सुभाष शास्त्री, संजय शर्मा, साईंस अध्यापक नरेश कुमार सैनी, राजकुमार गुप्ता, गुलशन कुमार, दिनेश, संजय सैनी, लिपिक पवन कुमार सैन,जाति राम, छात्रा बेबी कौर, ममता, पूजा सोनिया, मीनाक्षी, सतविंद्र, छात्र सुरेंद्र, सतनाम, राजेंद्र व अमरप्रीत उपस्थित रहे।
मनुष्य को सभी प्राणियों के प्रति दया भावना रखनी चाहिए-दासलाल जी महाराज
घरौंडा (प्रवीन सोनी/तेजबीर)
विश्राम गृह के समीप श्री रामलाल चंद्रमोहन योग आश्रम में योगाचार्य डा. दासलाल जी महाराज की देख रेख में चल रहे शिव रूद्राक्ष यज्ञ में सैंकड़ों भक्तों ने आहूति डाली। योगाचार्य डा. दासलाल जी महाराज ने कहा कि सावन का महीना शिव शंकर का माह होता है। आश्रमों व शिव मंदिरों में सावन के महीनें में शिव रूद्राक्ष यज्ञ का किया जाता है। शिव अनादि देव है। शिव शंकर योग स्वामी है भगवान शिव के अनुसार बिना योग के कोई भी मुझे नही पा सकता है। शिव भक्तों को शिव के साकार रूप का ध्यान करना चाहिए।
आश्रम में शिव रूद्राक्ष यज्ञ के दौरान प्रवचन करते दासलाल जी महाराज
छाया-तेजबीर उन्होंने कहा कि भगवान शिव का भक्त बनने के लिए राग-द्वेष का त्याग करना चाहिए। मनुष्य को मन में करूणा व स्वभाव में मित्रता होनी चाहिए। सभी प्राणियों के प्रति दया भावना रखनी चाहिए। मनुष्य को स्वभाव में मित्रता और ज्ञान की जिज्ञासा रखनी चाहिए। इस अवसर पर लाला शिवचरण, यशपाला ढांडा, जय सिंह, शमशेर सिंह, रामचंद्र, दया शंकर, अजीत सिंह, रामू, विनोद, संजय, राजेद्र, महासिंह, दुलीचंद, जितेंद्र चहल, बलिंद्र, ओमप्रकाश गोयल, सुरेश शर्मा, कृष्ण कुमार सहित अनेक भक्तजनों ने यज्ञ में आहूति डाली। युवा कांग्रेसियों ने फुंका मायावती का पुतला
घरौंडा (प्रवीन सोनी/तेजबीर)
कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने लखनऊ में विधानसभा का घेराव करते समय पुलिस द्वारा युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ पर लाठी चार्ज करने के विरोध में शहर में जुलुस निकालकर उतर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती का रेलवे रोड़ चौंक पर पुतला फुंका।
घरौंडा रेलवे रोड़ पर मायावती का पुतला फुंकते युवा कांग्रेस कार्यकर्ता
छाया-तेजबीर जुलुस की अगुवाई पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सेन व जिला लोकसभा अध्यक्ष वेदपाल राणा ने की। कांग्रेस कार्यकर्ता मंडी मनीराम में एकत्रित हुए और प्रदर्शन करते हुए रेलवे रोड़ चौंक पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं ने उतर प्रदेश की मुख्यमंत्री बहन मायावती के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उसका पुतला फुंका। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इन नेताओं ने कहा कि 8 अगस्त को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव विरेंद्र राठौर व अन्य युवा कार्यकर्ता लखनऊ में शांति प्रिय ढंग से विधानसभा का घेराव कर रहे थे। तभी अचानक पुलिस ने मुख्यमंत्री के इशारे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया।
इस मौके पर राजेश आर्य, अनिल कुमार, ललित शर्मा, शोकिन पहलवान, मीना डृमड़े, रानी देवी, प्रवीन गुप्ता, कृष्ण गुप्ता, कर्मबीर राणा व अन्य कार्यकर्ताओं ने घटना की घोर निंदा की।
अवैध रूप से तारकोल बनाने वाली फै क्ट्रियों पर पुलिस ने मारा छापा
घरौंडा (प्रवीन सोनी/तेजबीर)
गांव अलिपूर खालसा में चल रही तारकोल बनाने की करीब आधा दर्जन फैक्टरियों में आज दबीश दी। दबीश के दौरान पुलिस ने फैक्टरियों में कार्य करने वाले करीब एक दर्जन व्यक्तियों को हिरासत मे ले मामले की जांच आरंभ कर दी है। पुलिस के आने की सूचना मिलते ही फैक्टरी मालिकों में हडक़ंप मच गया और वे मौके से फरार हो गए।
गांव अलिपूरा की फैक्टरी से बरामद ड्रम छाया-तेजबीर मंगलवार को पानीपत पुलिस अधिक्षक पंकज नेन ने अलिपूर खालसा स्थित चल रही करीब आधा दर्जन फैक्टरियों पर छापे मारी की। छापेमारी करते ही मौके पर करनाल पुलिस अधिक्षक राकेश आर्य व घरौंडा थाना प्रभारी भगवानदास भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और सभी फैक्टरियों की बारीकि से जांच पड़ताल की।
बाद में मौके पर थाना प्रभारी भगवान दास ने बताया कि इन फैक्टरियों में रिफाइनरी से आने वाले तारकोल से भरे ट्रकों में से तारकोल निकाल लिया जाता है और इस निकाले हुए तारकोल के वजन को पूरा करने के लिए टेंकर में एक विशेष प्रकार का कैमिकल मिलाकर उसका वजन पूरा कर दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि मौके से 12 व्यक्तियों को हिरासत मे ले लिया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
मनरेगा के तहत काम न दिऐ जाने पर ग्रामीणों ने काटा बवाल
घरौंडा(प्रवीन सोनी/तेजबीर)
गांव जमालपूर के सरपंच द्वारा मनरेगा के तहत ग्रामीणो को काम पर न लगाए जाने पर गुस्साए ग्रामीणों ने बीडीओ ऑफिस में पहुंचकर जमकर बवाल काटा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरपंच तानाशाही रवैये के चलते उन्हें मजदूरी पर नही लगा रहा है। जिस कारण उन्हे आर्थिक तंगी से झुझना पड़ रहा है। जमालपूर निवासी महिला सुनीता, रामदेवी, लाजों, लाजवंती, भतेरी देवी, श्यामों देवी, बिमला देवी आदि ने बताया कि वे गांव में मजदूरी व ध्याड़ी का काम करते हुए। पूरे इलाकें मे मनरेगा के तहत सरकार ने मजदूरो को रोजगार दिया हुआ है। लेकिन उनके गांव में सरपंच द्वारा मनरेगा के तहत कोई भी कार्य नही करवाया जा रहा। जिसके कारण गांव के सैंकड़ों महिला व पुरूष बेरोजगार घुम रहे है। इस बारे में अनेक बार गांव के सरपंच से भी बातचीत की है। लेकिन हर बार सरपंच उन्हे धमका कर वापिस भेज देता है। उन्होने बताया कि गांव में अनेक कार्य ऐसे है जो स्कीम के तहत करवाकर गांव के बेरोजगार लोगों को रोजगार दिया जा सकता है। इस संबंध में बीडीओ राजबीर खुंडिया का कहना है कि गांव में अगर मनरेगा के तहत कोई कार्य करवाया जा सकता है। तो उसको एक या दो दिन मे ही शुरू करवा दिया जाएगा और इन सभी बेरोजगारों को काम पर रख दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment