असंध दीपक पांचाल
सालवन मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की संयुक्त बैठक के बाद
कामरेड सतपाल बैनिवाल व कामरेड सूबे सिंह ने एक प्रैस वार्ता में स्विस बैंक में कालाधन जमाखोरों की 29 व्यक्तियों की एक सूची जारी की। विकीलीक्स के हवाले से जारी इस सूचि में शामिल प्रमुख उद्योगपतियों व राजनेताओं के नाम जारी करते हुये वामपंथी नेताओं ने कहा कि महज 29 व्यक्तियों के नाम जब 15 लाख 71 हजार 173 करोड़ रूपये कालाधन जमा है तो जब देश के सभी जमाखोरों के नाम जाहिर होंगे तो सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता कि कुल कितनी राशि कालेधन के रूप में विदेशी बैंको में जमा है। वामपंथी नेताओं ने केंन्द्र सरकार से कालाधन वापसी के प्रयास तेज करने व जमाखोरों के खिलाफ विशेष अदालतों में मुकदमें चलाने की मांग की। उन्होने कहा कि विदेशों में जमा कालेधन की बदौलत ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रूपये का अवमूल्यन हुआ है। धन वापसी से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी,विकास कार्यों को गति मिलेगी व आमजन को करों से राहत मिलेगी।
No comments:
Post a Comment