यमुनानगर,(कुलदीप सैनी)
ठगबाजों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है, कि लघुसचिवालय जैसे स्थान पर भी अपनी ठग विद्याओं का प्रयोग कर जनता की जेब काटने से बाज नहीं आ रहे है। चाहे ठगी 20 रूपए की ही की गई हो, किंतु लघुसचिवाय में इस तरह की ठगी का होना असमान्य बात है।
खारवन से लघुसचिवालय एडीसी को राशन कार्ड संबंधित शिकायत देने के लिए आई 62 वर्षीय मिंदर कौर ने बताया कि वह एडीसी कार्यालय के बाहर ही बैठी थी कि एक व्यक्ति पास आकर बैठ गया और उससे पूछने लगा कि वह किस काम के लिए यहां आई है तो उसने अपनी समस्या उसे बतलाई, इस पर व्यक्ति ने उसे कहा कि समस्या के समाधान के लिए कागजात फोटोस्टेट करानी होगी। जबकि महिला के पास पहले ही सभी संबंधी दस्तावेजों की फोटो कापी मौजूद थी, फिर भी बहला-फुसलाकर व्यक्ति फोटो कापी किए दस्तावेज की फोटोस्टेट करवाने के लिए ले गया और उससे बीस रूपए भी मांग कर ले गया जिसके बाद वह लौट कर वापस नहीं आया। वह एक घंटा उसके इंतजार में वहीं बैठी रही किंतु जब व्यक्ति नहीं आया तो उसने उसे यहां-वहां ढूंढा बावजूद इसके वह नहीं मिला। यानि एक वृद्ध महिला से दिन-दिहाड़े लघुसचिवालय में एक ठग ठगी कर फरार हो गया।
पशु सिर की बलि चढ़ाने वाली महिला को ग्रामीणों ने निकाला मंदिर से बाहर
यमुनानगर,(कुलदीप सैनी)
जिले के गांव जटहेड़ी के मंदिर में पशु का सिर बली में चढ़ाने वाली महिला तांत्रिक का सोमवार की शाम गांव वासियों ने सामान बाहर फेंक दिया। गांव वासियों ने तांत्रिक का सामान बाहर फेंकने के बाद मंदिर में भीतर से ताला लगा दिया। लोगों ने तांत्रिक महिला को मंदिर खाली करने के लिए चार दिन का समय दिया था।
सरपंच तेजपाल सैनी ने बताया कि तांत्रिक महिला को मंदिर से जाने के लिए चार दिन का समय दिया गया था, परंतु उसने वहां से जाने से मनाकर दिया और गांववालों की मदद से उसका सामान मंदिर से बाहर फैंककर मंदिर का ताला लगा दिया गया।
उन्होंने बताया कि उक्त महिला मंदिर में तंत्र क्रियाएं करती थी जिसके चलते लोग डरते थे और न ही रात के समय सो पाते थे। इस मामले की जानकारी जब छछरौली पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मोके पर पहुंचकर गांववालों को शांत करवाया।गांव के नंबरदार सुशील कुमार, मेवाराम, जगत सिह, पंच अशोक कुमार, हाकम सिंह, महिपाल, मैहमा सिंह, संजीव ने बताया कि यह महिला गांव में सत्संग करने के बहाने से आई थी और कुछ दिन सत्संग करने के बाद उसनेे देखते ही देखते यहां पर पक्का डेरा जमा लिया था। उन्होंने बताया कि शुरू में तो उक्त महिला के बार में पता नहीं लगा परंतु जैसे दिन बीतते गए इसके बार में पता लगा शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि महिला के गलत कार्य करने के बार में जब गांववालों को पता चला तो वह यहां मात्था टेकने में भी नहीं आते थे।
गौरतलब है कि बुधवार की रात को गांव के शिव मंदिर में दो पुरूष व दो महिलाओं ने पशु की खोपड़ी कपड़े में लपेटकर बलि के रूप में रख दी थी और इसी दिन कुछ लोग बलि देने के लिए एक पशु की खोपड़ी लेकर मंदिर में आए थे जिसके चलते सारे गांव में तनाव पैदा हो गया था। लोगों का कहना था कि आरोपी महिला मंदिर में तांत्र क्रिया करती थी जिसके चलते गांववालों में भय का माहौल बना हुआ था। पुलिस ने दोनों पक्षों की सुन ली है और पुलिस उक्त महिला के बार में जांच करगी और जांच में जो कुछ पाया जाएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
धोखाधड़ी मामले में फं से पूर्व विधायक और उसके बेटे को मिली जमानत
यमुनानगर,(कुलदीप सैनी)
धोखाधड़ी के मामले में बूरे फंसे पूर्व विधायक रोशन लाल आर्य व उनके बेटे को यमुनानगर कोर्ट की ओर से बेल चाहे मिल गई हो पर मुसिबतो का अंबार कम होता नजर नहीं आ रहा। फरीदाबार में उनकी पुत्रवधु द्वारा दहेज मांगने की एेवज में दी गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कल फरीदाबाद से आई पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर अपने साथ ले गई है। इससे उनकी मुसिबते बढ़ती नजर आ रही है।
सोमवार को कोर्ट से आर्य व उनके बेटे जितेंद्र को बेल मिल गई है। इससे तीन दिन पूर्व रोपड़ पूर्व विधायक व उनके बेटे को पुलिस द्वारा गिरफतार कर कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था। वहीं कोर्ट में पेश करने के बाद कोर्ट की ओर से फरीदाबाद पुलिस को प्रोडक्शन वारंट पर ले जाने की अनुमति दी थी। वहीं आज उनके वकील ने बताया कि जिला कोर्ट द्वारा पूर्व विधायक रोशन लाल आर्य व उनके बेटे जितेंद्र को बेल मिल गई है।
चिकन सेंटरों पर परोसा जा रहा दूषित मांस
रादौर,(कुलदीप सैनी)
प्रशासन की लापरवाही के चलते रादौर क्षेत्र में चिकन सैंटरों के मालिक धडल्ले से लोगों को दूषित मांस परोस रहे है। मांस परोसने से पहले पूरे किए जाने वाले मापदंड कोई भी चिकन सैंटर का मालिक पूरा नहीं करता। जिसके चलते रादौर क्षेत्र के लोग दूषित मांस से होने वाली भयंकर बिमारियों के शिकार हो सकते है। प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो सुअर, बकरे व मुर्गे का मांस परोसने वाले दुकानदारों को कुछ मापदंड पूरे करने होते है। जो रादौर क्षेत्र में कोई भी दुकानदार पूरे नहीं करता। विभागीय अधिकारी भी किसी शिकायत के मिलने का इंतजार करते रहते है। यही वजह है कि उचित मापदंडों के बारे लोगों को जानकारी नहीं है और आज तक किसी भी दूकानदार के विरूद्ध इस तरह की कोई कार्रवाई रादौर क्षेत्र में नहीं की गई है। जिस कारण ये दुकानदार बिना कोई मापदंड पूरा किए लोगों को दूषित मांस बेच रहे है। लोगों के स्वास्थय के साथ हो रहा यह खिलवाड़ प्रशासन की अनदेखी के चलते बदस्तूर जारी है।
रादौर क्षेत्र में स्थित ढाबों व चिकन सैंटरों पर इसी तरह का दूषित मांस बेचा जा रहा है। दुकानदार अधिक पैसा बचाने की एवज में लोगों के स्वास्थय के साथ खिलवाड़ कर रहे है। अधिकतर दुकानदार व ढाबा संचालक वे मुर्गे, सुअर व बकरे खरीदते है जो उन्हें कम दामों पर मिल जाते है। कम दामों पर मिलने वाले ये मुर्गे, सुअर व बकरे या तो बीमार होते है या फिर पहले से ही मरे होते है। जिन्हें सैंटरों व ढाबों के मालिक अपने ग्राहकों को बड़े ही चाव से बेच देते है। ग्राहक को पता नहीं चलता कि वे जिस मांस को खा रहे है वह कितना दूषित है। जिससे वह किसी भंयकर बिमारी की चपेट में भी आ सकता है। दुकानदारों को किसी नियम व कानून की परवाह इसलिए नहीं है क्योंकि क्षेत्र के लोग भी इस नियम से अनभिज्ञ ही है। उन्हें पता ही नहीं है कि मांस परोसने वाले इन दुकानदारों को कितने मापदंड पूरे करने होते है।
दुकानदारों के खिलाफ हो कार्रवाई-रादौर निवासी जसविन्द्र सिंह, सुमित, रामकुमार, जितेन्द्र, संजीव, विरेन्द्र, हरदीप सिंह, गुरविन्द्र सिंह ने बताया कि रादौर में जो भी दुकानदार चिकन बेचते है उनका चिकन यूं ही खुले में रखा होता है। जिस पर धूल मिट्टी व मक्खी मच्छर बैठे होते है। अक्सर दुकानदार कई कई दिन का मांस लोगों को परोस देते है। जब दुकानदार से कोई ग्राहक शिकायत करता है तो पहले तो वह आनाकानी करता है। लेकिन जब ग्राहक व दुकानदार के बीच कुछ गर्मा गर्मी हो जाती है तो दुकानदार सही मांस उन्हें देते है। दुकानदारों की इस मनमानी पर कोई लगाम लगाने वाला नहीं है जिस कारण वे इस तरह का कार्य करते है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कुछ कुछ दिनों के अंतराल पर अधिकारियों को छापेमारी कर इस कार्य पर लगाम लगानी चाहिए। इस बारे जब रादौर के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ० कुलदीप ङ्क्षसह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नियमानुसार सुअर व बकरे को मीट के लिए मारने से पहले उसकी स्वास्थय की जांच करवानी होती है। इतना ही नहीं इस मीट को निर्धाति समय में ही बेचना अति आवश्यक होता है। मुर्गे का मांस बचेने वालों को भी आवश्यक मापदंड पूरे करने होते है। विभाग के पास अगर कोई शिकायत करता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाती है
शहरों की तर्ज पर हो रहा हरियाणा के गाँवों का विकास:सुरेश ढांडा
रादौर,(कुलदीप सैनी)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व संगठन सचिव सुरेश ढाण्डा ने कहा कि मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा के नेतृत्व में प्रदेश के गाँवों का विकास शहरों की तर्ज पर हो रहा है जिसके चलते कारण गाँवों से लोगों का पलायन रूक गया है। ढांडा आज यंहा लोगों की समस्याओं को सुनने के उपरान्त पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होने कहा कि मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने एक किसान परिवार में जन्म लिया है जिस कारण वो किसानों की समस्याओं से परिचित है। आज हरियाणा प्रदेश विकास के मामले में अन्य प्रदेशों से बहुत आगे निकल चुका है जिसका श्रेय मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा की जन कल्याणकारी नीतियों को जाता है।
उन्होंने कहा कि आज किसी भी विपक्षी दल के पास सरकार के खिलाफ बोलने के लिए कुछ नहीं है। जबकि प्रमुख विपक्षी दल के नेता कभी भी जेल जा सकते है। उन्होने कहा कि हिसार लोकसभा उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी जीत दर्ज करके इतिहास बनाएगी। इस अवसर पर जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्य सचिन गुप्ता, मेवा राम बैण्डी, मास्टर शेर सिंह, गजे सिंह राणा, जसविन्द्र पलाका, भूपेन्द्र खुर्दबन, वेद पाल सरंपच, माया राम संरपच, शिव कुमार सांगीपूर, राम लाल सैनी, श्रेय गुप्ता,रमेश पलाका, सुभाष जगूड़ी, इंतजार हुसैन, रमेश जगूड़ी, राम लाल सैनी,प्रेम चन्द हड़तान, भरत सिंह कुंजल,सुभष जगूड़ी,चन्द्रभान ठसका, जय सिंह सन्धाला, सतपाल मलिक,, सुमित गोयल, प्रीती लाल बकाना,उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment