करनाल दिनभर राइटर
हरियाणा गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी एडहॉक के अध्यक्ष जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि किसी भी राष्ट्र,कौम व समाज के विकास में युवाओं की अहम भूमिका होती है। युवा शक्ति अगर चाहे तो बड़ी से बड़ी हकूमत का भी तख्ता पलट कर सकती है।
झींडा नगर की पंजबी धर्मशाला में न्युट्रल यूथ फैडरेशन के स्थापना समारोह में बोल रहे थे। उन्होने कहा कि सिख समाज का युवा अपने हकों की लड़ाई लडऩा जानता है और सिख युवा शक्ति इस बात को भली भांति महसूस करती है कि शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी अमृतसर के प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ और प्रकाश सिंह बादल हरियाणा के सिखों से भेदभाव करते हैं। उन्होने कहा कि उनकी लड़ाई प्रदेश के सिखों को उनका हक दिलाने की है और वह अपनी अंतिम सांस तक इस लड़ाई को लड़ते रहेंगे। फैडरेशन के संस्थापक परमिन्द्र सिंह व अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह ने कहा कि न्यूट्रल यूथ फैडरेशन का गठन युवाओं को नशाखोरी और अन्य बुराईयों से दूर कर उन्हे सृजनात्मक कार्यों में लगाना है। उन्होने कहा कि वे जल्द ही क्षेत्र में समाजहित में कई महत्वकांक्षी कार्यक्रम चलाएंगे।
No comments:
Post a Comment