इन्द्री सुरेश अनेजा
युवा देश का भविष्य है। युवाओं को देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने के लिए देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर काम करना चाहिए। यह कहना है समाजसेवी एवं काम्बोज एक्सपोर्ट के मालिक अमीचंद काम्बोज का। अमीचंद काम्बोज नेहरू युवा केंद्र करनाल द्वारा गांव बीबीपुर ब्राहम्ण में राष्ट्रीय युवा विकास मंडल के सहयोग से आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थे। यह शिविर 16 अगस्त से 21 अगस्त तक लगाया गया। जिसके तहत गांव के सरकारी स्कूल में एक स्टेज का निर्माण किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज का युवा जिस भी काम को करने की ठान लेता है उसे पूरा करके ही दम लेता है। ऐसे युवाओं को देश की तरक्की में अपना योगदान देना चाहिए। उन्हें देशसेवा के साथ-साथ सामाजिक विकास के कार्यों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज समाज में दहेज प्रथा, एड्स,भू्रणहत्या जैसी कई सामाजिक कुरीतियां फ ैली हुई हैं। जिन्हें खत्म करने में आज का शिक्षित व जागरूक युवावर्ग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। वे घर-घर जाकर लोगों को इन बुराइयों के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक कर सकते हैं। इस अवसर पर अमीचंद ने उपस्थित युवाओं से अपने आस पड़ोस,गंाव व शहर के पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाये रखने के लिए वातावरण को हरा-भरा बनाये रखने की अपील भी की। इस अवसर पर अशोक काम्बोज,ऊधमसिंह,नाथीराम काम्बोज,भूषण काम्बोज,नरेश कुमार,राजेंद्र,रविदत्त शर्मा आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment