Thursday, August 11, 2011

पौधे लगाने के साथ-साथ उनका संरक्षण व पालन पोषण करना भी मानव का कर्तव्य है:कासनी


करनाल विजय काम्बोज
उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने करनाल के गुरूनानक खालसा कालेज के एन.एस.एस. व एन.सी.सी. के सौजन्य से निकटवर्ती गांव शामगढ़ के एम.एस.डी पब्लिक स्कूल में पौधारोपण किया और कन्याभ्रूण हत्या पर स्कूल के बच्चों द्वारा निकाली गई रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने आयोजकों और स्कूली बच्चों को संदेश देते हुए  कहा कि वैश्विकरण के समय में पर्यावरण प्रदूषण प्रकृति के लिए एक बड़े संकट के रूप में उभर कर सामने आया है। मनुष्य को इस संकट से निपटने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगा कर धरती पर हरियाली लानी होगी, यह कार्य कानून से नहीं बल्कि सामुहिक प्रयासों से होना सम्भव है। 
उन्होंने स्कूल परिसर में सबसे पहले पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए नीम,पीपल व वट के वृक्ष यानि त्रिवेणी के रूप में पौधारोपण किया और कहा कि पर्यावरण विषय को हम केवल शिक्षा के विषय के रूप में ही अंगीकृत नहीं करेंगे बल्कि हम नई पीढ़ी को इस उददेश्य के लिए तैयार करेंगे । उन्होंने कहा कि मनुष्य का पौधे लगाना ही कत्र्तव्य नहीं होना चाहिए बल्कि उसका संरक्षण और उनकी सुरक्षा करना भी उसका नैतिक कत्र्तव्य है। उन्होंने कहा कि पौधे हमारे जीवन को बचाने में अहम भूमिका रखते हैं। पौधे जिस आक्सीजन को छोड़ते हैं, उसे जीने के लिए मनुष्य ग्रहण करता है और जिस वायु को हम छोडते हैं उसे पौधे ग्रहण करते है। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे अपने आस पास एक-एक पौधा अवश्य लगायें और उसका संरक्षण भी करें। उपायुक्त ने लोगों से समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ एकजुट होकर अभियान चलाने की प्रेरणा दी और कहा कि हमारा समाज रूढि़वादी विचारधाराओं के कारण लगातार पीछे जा रहा है। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या व कन्या को जन्म न देना भी इसका एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि हमें सबसे पहले इस सामाजिक मुद्दे के कारणों को जानना होगा और उस पर अंकुश लगाने के लिए कार्य करना होगा तभी समाज में नई चेतना आ सकती है।
उपायुक्त ने कहा कि हमारे समाज के सामने अस्वच्छता भी एक बहुत बड़ी समस्या हो गई है। सफाई न होने से अनेक बीमारियां जन्म ले रही हैं। लोगों को ऐसी-ऐसी बीमारी लग रही हैं जिनका लोगों को नाम भी नहीं पता। यह सब हमारे प्रवेश में गंदगी का ही परिणाम है। उन्होंने ग्रामीणों से आहवान किया कि वे अपने आस-पास सफाई के लिए कार्य करें और समाज में फैली दहेज प्रथा पर अंकुश लगाने के लिए काम करें। उन्होंने कहा जो भी पंचायत रूढि़वादी विचारधाराओं के खिलाफ काम करके विवाह-शादियों में 11 से 21 बाराती व कम दहेज देने के लिए प्रेरित करेंगी ऐसी पंचायतों को जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करने के लिए पहले ही घोषणा की गई है। उन्होंने अपील की कि वे प्रशासन की इस घोषणा का लाभ उठाकर अपने गांव को सम्मान दिलाने में पहल करें।
इस अवसर पर जिला वन अधिकारी नवदीप हुडडा ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने पर बल देते हुए कहा कि इससे पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा पौधे मुफ्त वितरित किये जा रहे हैं। इस मौके पर गुरू नानक खालसा कालेज के कार्यकारी प्रधान बलकार सिंह ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया और कालेज के प्रिंसीपल डाक्टर एस.के.गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर सरदार दलबीर सिंह, डाक्टर बीर सिंह, प्रोफेसर देवी भूषण, सतविन्द्र गांधी, गांव के सरपंच दिलराज सिंह, स्कूल के प्रिंसीपल देवीचंद शर्मा सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। 



No comments:

Post a Comment