करनाल,विजय/सुरेश
उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने उपमंडल असंध और खंड निसिंग के ओलावृष्टि से प्रभावित छह गावों का सोमवार को दौरा कर फसलों में हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित तहसीलदारों को स्पेशल गिरदावरी करने के निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने निसिंग खंड के जुंडला, हथलाना, औंगद, कतलाहेडी और प्यौंत गाव में पहुचकर ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया। इसके बाद असंध उपमंडल के गाव पक्का खेड़ा तथा अलावला, गंगाटेहडी, पोपडा तथा झिमरीखेडा गांव में पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। उपायुक्त ने कहा कि बेमौसमी बारिश तथा ओलावृष्टि के कारण असंध तथा निसिंग के गावों में किसानों का ज्यादा नुकसान हुआ है। इस नुकसान की भरपाई के लिए राजस्व विभाग ने स्पेशल गिरदावरी का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि गिरदावरी का कार्य पूरा होने के बाद किसानों को नुकसान से उभारने के लिए सरकार की ओर से शीघ्र ही मुआवजा मुहैया कराया जाएगा।
उन्होंने गंगाटेहडी पोपड़ा गांव की मंडी के अलावा गाव में ही खाली पड़ी कच्ची जमीन पर डाले गए अनाज को लेकर निराशा प्रकट की और मंडी सचिव असंध को निर्देश दिए कि पक्के स्थान पर ही अनाज डलवाएं। उन्होंने सरकारी खरीद एजेंसी हैफेड के एमडी को निर्देश दिए कि वह खरीद कार्य में तेजी लाएं और गेहू का उठान कार्य भी प्रतिदिन जारी रखे। इस दौरान करनाल के उपमंडलाधीश मुकुल कुमार, असंध के तहसीलदार जगदीश चंद्र, करनाल के नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह, असंध मार्केट कमेटी के सचिव अमरनाथ आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment