Thursday, April 28, 2011

छात्रा व चालक की मौत से गांव में मातम

दर्दनाक घटना हर किसी को दुःख न बुलाई जाने वाली घटना हुई |
रादौर,कुलदीप सैनी 
गाव पंजेटों के पास वीरवार की सुबह श्रीराम इजीनियरिग कालेज की बस व डंफर के बीच हुई भीषण टक्कर में रादौर क्षेत्र के गाव पलाका की युवती प्रियंका काम्बोज की भी मौत हो गई है। जबकि गाव बागवाली निवासी बस चालक जोगिन्द्र काम्बोज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, जठलाना निवासी बस कडंक्टर जोगिन्द्र दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
इस हादसे में मारी गई युवती प्रियंका व बस चालक जोगिन्द्र काम्बोज का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बस चालक जोगिन्द्र काम्बोज अपने 70 वर्षीय पिता शेर सिंह  काम्बोज का इकलौता बेटा था। वीरवार को जैसे ही गाव बागवाली व पलाका में दोनों के मारे जाने की सूचना मिली तो गाव में मातम छा गया। गाव के सैकड़ों लोग जोगिन्द्र के पिता के साथ सिविल अस्पताल यमुनानगर पहुचे। मृतक जोगिन्द्र चार बच्चों का पिता था और श्रीराम इजीनियरिंग कालेज में बस चलाकर अपने परिवार का गुजारा करता था। जोगिन्द्र के पास मात्र दो एकड़ भूमि थी जो कि पिछले दिनों यमुनानदी में आई बाढ़ के कारण नदी में समा गई थी।
गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले जब यमुनानदी में बाढ़ आई थी तो उस समय श्रीराम इजीनियरिग कालेज में कई फुट पानी भर गया था। उस समय कालेज के बस चालक जोगिन्द्र काम्बोज ने अपनी जान पर खेलकर कालेज के 18 बच्चों को डूबने से बचाया था। जोगिन्द्र के पिता शेरसिंह ने रोते हुए बताया कि जोगिन्द्र उसका एकमात्र सहारा था। वीरवार को उसका बेटा जोगिन्द्र सुबह 6 बजे गाव से कालेज की डयूटी के लिए निकला था और सड़क हादसे का शिकार हुआ।
उधर, सांसद नवीन जिंदल व रादौर क्षेत्र की शिक्षण संस्थाओं ने वीरवार को पंजेटों के पास हुई इस सड़क दुर्घटना का शिकार हुए विद्यार्थियों व बस चालक की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया है। सासद नवीन जिंदल की ओर से उनके निजी सचिव अजय कुमार व मीडिया प्रभारी धर्मपाल शर्मा ट्रामा सेंटर यमुनानगर व अन्य अस्पतालों में भर्ती घायलों का हालचाल जानने पहुंचे। वहीं, जेएमआईटी इजीनियरिग कालेज के महासचिव डॉ. रमेश कुमार, ग्लोबल इजीनियरिग कालेज के चेयरमैन चौ. मेवाराम, हरिओम शिवओम कालेज आफ एजूकेशन के चेयरमैन अजय¨सह चौहान, शाति देवी कालेज आफ एजूकेशन के चेयरमैन ज्ञानप्रकाश शर्मा, बालाजी पोलीटेकनीक के महासचिव रविन्द्र मित्तल, भगत सिंह  कालेज आफ एजूकेशन फार वूमैन के चेयरमैन सुभाष काम्बोज व निदेशक अरविंद रोहिल, डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रिसींपल रमन शर्मा, इडियन पब्लिक स्कूल के प्रिंसीपल ईश मेहता ने इस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक प्रकट किया है।
राष्ट्रीय जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट सुरेशपाल बंचल ने सड़क दुर्घटना का शिकार हुए विद्यार्थियों की मौत पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने सरकार की ओर से मारे गए लोगों के प्रत्येक परिवार को दस दस लाख रूपये मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की माग की है।

No comments:

Post a Comment