Saturday, October 8, 2011

अपराध नियंत्रण खातिर बनेंगी शांति समिति : ढुल


करनाल 
करनाल पुलिस रेंज के आइजी अनन्त कुमार ढुल ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं में जाने वाली छात्राओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की गश्त बढ़ाने के साथ ही पीसीआर व राइडर की उपस्थिति अनिवार्य की जाएगी। उन्होंने चारों जिलों के एसपी से विचार-विमर्श करने के बाद बीट प्रणाली को और कारगर तरीके से लागू करने का निर्णय लिया। अंतरराष्ट्रीय मानक संगठन के नियमों अनुसार एक-एक माडल पुलिस स्टेशन बनाया जा रहा है। इन थानों में जनता की सुविधा के लिए प्रशिक्षित व उच्च श्रेणी के पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। सीसीटीएनएस को प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेंज में अपराध नियंत्रण के लिए शांति समितियों का गठन किया जाएगा। 11 सालों के अपराध का लेखाजोखा तैयार करते हुए डायरेक्ट्री बनाई जाएगी।
 वह यातायात नियंत्रण, महिला अपराध की रोकथाम, भगौड़ों की गिरफ्तारी व गऊ सुरक्षा पर ज्यादा जोर देंगे। माओवादी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिला स्तर पर गोष्ठी आयोजित की जाएगा। सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में एके ढुल ने रेंज के तहत आने वाले जिले कैथल के एसपी सिमरदीप सिंह, कुरुक्षेत्र की एसपी पारूल कुश, करनाल के एसपी राकेश कुमार आर्य व यमुनानगर के एसपी मितेश जैन को अपराध नियंत्रण के लिए दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद वह पत्रकारों से रूबरू हुए। मोहल्ला स्तर पर शांति समितियां गठित करके जनहित में सुरक्षात्मक कदम उठाए जाएंगे। रेंज मुख्यालय में प्राप्त होने वाली प्रथम सूचना रिपोर्ट की प्रति व अभियोग की अंतिम जांच रिपोर्ट की प्रति भी निश्शुल्क प्रदान की जाएगी। भगौड़े अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गाय व पशु तस्करी को गंभीरता से लिया जा रहा है। आइजी ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग की जाएगी। यह अभियान रोड सेफ्टी आर्गेनाइजेशन के सहयोग से चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि रिश्वतखोरों से भी सख्ताई से निपटा जाएगा। रिश्वतखोर की शिकायत उनके कार्यालय में की जा सकती है।
=============================
वेश्यावृति का धंधा करवाने वालों ने पुलिस पर किया हमला
करनाल 
करनाल की नॉवल्टी रोड पर स्थित पुरानी अनाज मंडी में वेश्यावृत्ति के अड्डे पर मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारने गई पुलिस पार्टी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया गया। हमलावरों ने एक पुलिसकर्मी को चाकू मारकर जख्मी कर दिया तो दूसरे को छत से धक्का दे दिया। उसकी दोनों टांगें टूट गई हैं। इस छापे मारी के दौरान पुलिस ने एक युवती व दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। हमले में घायल हुए दोनों पुलिसकर्मियों को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। गौरतलब है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पुरानी अनाज मंडी की दुकान के प्रथम तल में कुछ लोग आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश कर रहे हैं। साथ ही वेश्यावृत्ति का धंधा भी चल रहा है। एसआइ टेकराम के नेतृत्व में रेड पार्टी पुरानी अनाज मंडी की दुकान नंबर 59-60 पर पहुंची। पार्टी में इएचसी जयभगवान व विजेंद्र, सिपाही अनिल कुमार व विनोद शामिल थे। एसआइ टेकराम के अनुसार जब पुलिस वहां पहुंची तो छत पर कमरे में युवती की आवाज सुनाई दी। पुलिस को देखकर कमरे से कुछ युवक बाहर निकले और धारदार हथियार से इएचसी जयभगवान पर कातिलाना हमला कर दिया। युवती नीतू धीर ने जयभगवान की गर्दन पर खंजर से वार करते हुए जख्मी कर दिया। बाद में दुकानदार वीनस उर्फ विक्की व राघव ने भी उस पर चाकुओं से वार किए। जब सिपाही अनिल कुमार ने विरोध किया तो इन लोगों ने उसे छत से धक्का दे दिया। जिस कारण उसकी दोनों टांगें टूट गई हैं। पुलिसकर्मियों पर जब हमला किया गया तो नीचे खड़े दूसरे पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी करते हुए तीनों को धर दबोचा। दो लोग भागने में कामयाब हो गए। मौके से पुलिस ने कार नंबर एचआर70ए-9015 व मोटरसाइकिल नंबर पीबी02एजेड-1824 को भी कब्जे में लिया है। जख्मी पुलिसकर्मियों को ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया गया है। एसपी राकेश आर्य घायल पुलिसकर्मियों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। एसआइ टेकराम की शिकायत पर दुकानदार वीनस उर्फ विक्की, राघव धीर व युवती नीतू धीर को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही हैं।

No comments:

Post a Comment