असंध दीपक पांचाल
असंध क्षेत्र के वार्ड 12 में उस समय खलबली मच गई,जब एक सांप रेंगता हूआ,सब लोगों के सामने आ गया,जिसे देखकर व्यक्तियों ने इधर उधर भागना शुरू कर दिया। सांप को पकडऩे के लिए एक्सपर्ट सतीश कुमार फफड़ाना को बुलाया गया। सतीश ने कई घंटे की मशकत के बाद,सांप को बिना हानि पहुंचाएं पकड़ लिया। सांप के पकड़े जाने के बाद लोंगों ने राहत की सांस ली।
सतीश कुमार ने बताया कि वो पिछलें कई वर्षों से इस तरह के खतरनाक सांपों को पकड़ रहा है। सांप को पकडऩे में माहिर सतीश ने कहा कि हर सांप जहरीला नही होता,सांपों की कुछ प्रजातियां होती है जो जहरीली है। इनमें कोबरा व करेंट सबसे जहरीले सांप होते है। उन्होंने कहा कि सांप किसान के सच्चे मित्र हैं। यदि सांप नही होते तो खेत में चुहों की तादात इतनी ज्यादा बढ़ जाती कि किसान को फसल उगाने में भी काफी परेशानी होती,चुहे उसकी सारी फसल को नष्ट कर देते। सांप ही चुहों पर अंकुश लगाते। इन्सान को सांप के काटने पर झांड फुक पर भरोश नही करना चाहिए। ब्लकि यदि किसी व्यक्ति को सांप काट भी जाता है तो उसे किसी एक्सपर्ट पर फस्ट स्टेट देने के बाद ड़ाक्टर के पास ले जाना चाहिए। दो दिन पहले भी करनाल रेलवे रोड़ स्थित वन विभाग में सतीश ने एक ही स्थान से छ: सांपों को पकडक़र सुरक्षति जगह पर छोड़ा था। जिसमें से एक तो कोबरा था। वहीं लोगों ने बताया कि सतीश अपनी जान को खतरे में डालकर सांप को पकडक़र उन्हे सुरक्षित जगहों पर छोड़ रहा है। जहां पर किसानों के हितैषी को लोगों की मार से बचाया जा सके। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई कि सतीश पुरे हरियाणा में एकमात्र इन्सान है जो सांप को बचाने का काम करता है,उसे सरकार की तरफ से सम्मानित किया जाऐ जिससे सतीश कुमार इसी तरह से किसान के मित्र सांपों को बचाने में पुरी महेनत के साथ काम करता रहे।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन शिक्षा विभाग की स्थानीय इकाई की बैठक में की गई खंड शिक्षा विभाग कार्यालय की निंदा
असंध दीपक पांचाल
हरियाणा राजकीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन शिक्षा विभाग की स्थानीय इकाई की एक बैठक नगर के डा भीमराव अम्बेडकर भवन में खंड प्रधान रघबीर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी विरोधी रूख की कड़ी निंदा की गई।
कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए युनियन के प्रदेश महासचिव एवं हरियाणा कर्मचारी महासंघ के संयुक्त सचिव रामकिशन सिवाच ने आरोप लगाया कि हरियाणा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी युनियन के प्रयासों से मुख्यमंत्री एवं शिक्षा निदेशक स्तर पर तो मांगे मनवाने में कामयाब हो जाते है परन्तु खंड स्तरीय शिक्षा कार्यालय में अधिकारी के उपेक्षापूर्ण रवैये के चलते योजनाएं लागू नही हो पाती। उन्होने मांग की कि पार्ट टाईम कर्मचारी एवं मिड-डे मील में कार्यरत महिला कुक को प्रति माह निर्धारित तिथि को वेतन भुगतान किया जाए। कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए। उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही उनकी मांगें नही मानी गई तो अगामी 17 अक्तूबर को खंड शिक्षा कार्यालय पर सांकेतिक धरना दिया जाएगा।
इस अवसर पर बलवान सिंह,कर्म सिंह,ओमप्रकाश,अजमेर सिंह,अंग्रेजो देवी,शामलाल सहित अन्य कर्मचारी नेता मौजुद थे।
राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (संशोधित) के विरोध में किसानों ने पैक्स पर जड़ा ताला
असंध दीपक पांचाल
भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर किसानों ने शुक्रवार को गांव चौचड़ा स्थित प्राथमिक कृ षि सहकारी समिति (पैक्स) परिसर में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (संशोधित) के विरोध में सहकारी बैंक व पैक्स के कर्मचारियों को बाहर निकाल कर मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। आंदोलित किसानों ने जोरदार प्रर्दशन करने के उपरांत धरना देकर नारेबाजी करते हुए बैकों की अदायगी न करने का ऐलान भी किया ओर सांकेतिक तौर पर पैक्स के मुख्य गेट पर ताला जड़ कर रोष जाहिर करते हुए इस बीमा योजना को रद्द करने की मांग की गई। किसान पंचायत की अध्यक्षता किसान रामदिया शर्मा ने की। गांव में किसान नेता रतनमान का पहुंचने पर किसानों ने जोरदार स्वागत किया। किसान पंचायत में पैक्स के अंतर्गत आने वाले चौचड़ा, पंघाला, चोरकारसा, रूकसाना के सैंकड़ों किसानों ने भाग लिया। किसान पंचायत को भाकियू रोहतक मंडलाध्यक्ष प्रेमचंद शाहपुर, जिला महासचिव शामसिंह मान, भल्ले राम, सेवा सिंह जलमाना ने मुख्यतौर पर संबोधित करते हुए बीमा योजना को किसान विरोधी करार दिया गया। किसान नेताओं ने कहा कि जब तक इस बीमा योजना को वापिस नही लिया जाता तब तक किसान चुप नही बैठेगें। भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतनमान ने प्रर्दशनकारी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि गत 16 सितम्बर को करनाल स्थित पुरानी अनाज मंड़ी में फसल बीमा योजना के विरोध में किसान महा पंचायत का आयोजन भाकियू प्रदेशाध्यक्ष घासीराम नैन की अध्यक्षता में किया गया था। जिसमें इस योजना के तहत करनाल व कैथल जिलों में लागू की गई धान की फसल के लिए बीमा योजना का अस्वीक ार करते हुए रद्द करने की मांग की गई थी। मान ने लिए गए निर्णय से किसानों को अवगत करवाते हुए कहा कि जब तक इस किसान विरोधी बीमा योजना को सरकार द्वारा रद्द नहीं किया जाता तब तक दोनों जिलों के किसान बैंकों का लेन-देन नही करेगें। किसानों ने पैक्स की अदायगी न करने का जोरदार सर्मथन किया। किसान नेता मान ने कहा कि कर्जदार किसानों को जागरूक करने के लिए तथा बीमा योजना को रद्द करवाने हेतू जिला भर की 50 पैक्सों पर 7 चरणों में आगामी वर्ष की 31 जनवरी तक इसी तरह धरने-प्रर्दशन आयोजित किए जाएगें। जिसके लिए कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई है। इस अवसर पर डी.ए.पी खाद न मिलने का किसानों ने मूद्दा उठाया। इस मामले को लेकर किसान जल्द ही प्रशासनिक अधिकारियों से मिलेगें। किसान पंचायत में पूर्व सरपंच कशमीर सिंह, सुबे सिंह चौचड़ा, जसवंत सिंह रूकसाना, रामरतन, जयभगवान, राममेहर, रोहताश, रामदत्त, कर्मबीर पंघाला, गुरदयाल सिंह, ओमप्रकाश, लख्मी राम सहित सैकडों किसान मौजूद थे।
ब्लैक बैल्ट विजेताओं के सम्मान में किया जायेगा विशेष सम्मान समारोह का आयोजन
असंध दीपक पांचाल
असंध क्षेत्र के स्थानीय शिक्षण संस्थान जेपीएस अकादमी में मार्शल आटर्स प्रतियोगिता में ब्लैक बैल्ट जीतने वाले खिलाडिय़ों के सम्मान में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता अकादमी के चेयरमेन योगेन्द्र राणा ने की। इस समारोह में 16 से 23 अगस्त के बीच वोविमान मार्शल आर्ट्स एसोसियेशन द्वारा महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक में ब्लैक बलैट के लिये आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। कक्षा पांचवी के विरेन्द्र व हर्ष,कक्षा छठी के मंगल सिंह,कक्षा आठवी के रवि मडाड ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर ब्लैक बैल्ट की उपाधि प्राप्त की। इस अवसर पर अकादमी के चेयरमेन योगेन्द्र राणा ने सभी सफल खिलाडिय़ों सहित उनके प्रशिक्षक मनोज काद्यान को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि अकादमी के इन होनहार खिलाडिय़ों पर उन्हें गर्व है
No comments:
Post a Comment