Friday, October 7, 2011

अवैध निर्माण की अनदेखी के चलते उपायुक्त ने किया बिल्डिंग इंस्पेक्टर को सस्पैंड


करनाल काम्बोज/अनेजा
उपायुक्त एवं आयुक्त नगर निगम श्रीमती नीलम प्रदीप कासनी ने नगर निगम के बिल्डिंग इंस्पेक्टर हंसराज को हांसी रोड़ स्थित शमशान घाट में अवैध रूप से हो रहे निर्माण की अनदेखी करने पर उन्हें सस्पैंड किया गया है। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन काफी प्रयासरत है। इसी कड़ी में सभी तहसीलदारों को किसी भी अवैध कालोनी में प्लाटों की रजिस्ट्री करने के पर रोक लगाई है। जिला योजनाकार को सख्त आदेश दिये हैं कि जहां भी अवैध निर्माण या अवैध कालोनी विकसित हो रही हो तो उसे तुरंत नष्ट करवाया जाए। प्राय: देखने में आया है कि कुछ लोग नगर निगम की परिधि में निर्माण कर रहे हैं जिनको कई बार गिराया भी गया है परंतु पिछले दिनों हांसी रोड़ स्थित शमशान घाट की जमीन पर 5 दुकानें बनाई गई। इन दुकानों को तुडवाने के आदेश दिए परन्तु इस सारे कार्य में नगर निगम के इंस्पेक्टर हंसराज की लापरवाही पाई गई। इस लापरवाही के कारण उन्हें उनके पद से सस्पैंड करने के आदेश जारी किए हैं। 

No comments:

Post a Comment