कोहंड़ पैक्स पर किसानों ने जड़ा ताला
बैंको की अदायगी न करने का किया ऐलान
घरोंडा प्रवीन सोनी/तेजबीर
राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के विरोध के चलते किसानों ने शनिवार को कोहंड गांव स्थित प्राथमिक कृ षि सहकारी समिति (पैक्स) के सामने धरना देकर जोरदार नारेबाजी की। इससे पूर्व पैक्स परिसर में किसान पंचायत आयोजित की गई। पंचायत की अध्यक्षता किसान नेता मेघराज रावल ने की। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले धान की फसल के लागू की गई कृषि बीमा योजना का बहिष्कार किया जा रहा है। भाकियू द्वारा विरोध स्वरूप बैंकों की अदायगी न करने की मुहिम शुरू की गई है। इस योजना को रद्द करवाने के लिए किसानों को लामबंध किया जा रहा है। भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतनमान ने कहा कि सरकार ने किसानों की मर्जी के खिलाफ जबरदस्ती फसल बीमा योजना लागू करके किसानों के हितों के पर कुठाराघात किया है। जिसे किसी भी कीमत पर सहन नही किया जा सकता है। मान ने कहा कि करनाल व कैथल के बैंकों व पैक्स के कर्जदार किसानों की धान की फसल के लिए यह बीमा योजना को लागू किया गया है। कौहंड पैक्स के मुख्य द्वार पर ताला जड़ कर नारेबाजी करते हुए किसान।
किसानों ने शनिवार को गांव कोहंड पैक्स परिसर में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (संशोधित) के विरोध में सहकारी बैंक व पैक्स के मुख्य द्वार सांकेतिक तौर पर ताला जड़ कर विरोध जताया। आंदोलित किसानों ने बैकों की अदायगी न करने का ऐलान भी किया ओर इस बीमा योजना को रद्द करने की जोरदार मांग की गई। पैक्स परिसर में पहुंचने पर किसान नेता रतनमान का किसानों ने जोरदार स्वागत किया। किसान पंचायत में पैक्स के अंतर्गत आने वाले कोहंड, गुढ़ा व अलीपुरा के सैंकड़ों किसानों ने भाग लिया। किसान पंचायत को भाकियू रोहतक मंडलाध्यक्ष प्रेमचंद शाहपुर, जिला महासचिव शामसिंह मान, जिलाध्यक्ष सुलतान सिंह, किसान नेता रणधीर बुड्डन पुर ने मुख्यतौर पर संबोधित करते हुए बीमा योजना को किसान विरोधी करार देते हुए बीमा योजना को तुरंत रद्द करने की मांग की। किसान नेताओं ने कहा कि जब तक इस बीमा योजना को वापिस नही लिया जाता तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। मान ने करनाल में 16 सितम्बर को आयोजित की गई किसान महा पंचायत में लिए गए निर्णय से किसानों को अवगत करवाते हुए कहा कि जब तक इस किसान विरोधी बीमा योजना को सरकार द्वारा रद्द नहीं किया जाता तब तक दोनों जिलों के किसान बैंकों के लेन-देन का बहिष्कार जार रहेगा। किसानों ने पैक्स की अदायगी न करने का जोरदार सर्मथन किया। किसान नेता मान ने कहा कि कर्जदार किसानों को जागरूक करने के लिए तथा बीमा योजना को रद्द करवाने हेतू किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। किसान पंचायत में ओमप्रकाश गुढ़ा, कंवरभान, बलबीर अलीपुरा, मांगे राम शर्मा, चांदराम, ओम प्रकाश कोहंड, लखीराम, जसबीर, तीर्थपाल, वकील, कुलदीप रावल, रामकिशन, राजकुमार, सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment