पहले के स्थान पर भेजा दूसरे समैस्टर का एडमिट कार्ड
असंध(करनाल) दीपक पंचाल
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की लापरवाही के चलते एक विद्यार्थी को भारी दिक्कतों का सामाना करना पड़ रहा है। बधुवार को दसवीं कक्षा के छात्र कम्पार्टमैंट शिक्षार्थी को प्रथम समैस्टर के स्थान पर द्वितीय समैस्टर का एडमिट कार्ड भेज बच्चे को इम्तिहान से वंचित कर बोर्ड ने पूर्व की उपलब्धियों में एक नया अध्याय जोड़ दिया। छात्र अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाता रहा परन्तु उसकी किसी ने नहीं सुनी। विद्यार्थी रमेश कुमार निवासी मूण्ड ने बताया कि पिछले शिक्षा सत्र के दौरान उसने माध्यमिक की परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में उसकी प्रथम स्मैस्टर में हिन्दी व सामाजिक विज्ञान में कम्पार्टमैंट आई थी। उक्त विषयों में कम्पार्टमैंट आने पर उसने री अपीयर के फार्म भरे थे। स्थिति यह है कि बधुवार को प्रथम स्मैस्टर की परीक्षा के साथ ही गत वर्ष के प्रथम स्मैस्टर हिन्दी कम्पार्टमैंट की परीक्षा के लिये जब वह परीक्षा भवन में दाखिल हुआ तो वहां उसका रिकार्ड नहीं था। रोल नम्बर 2211811535 के तहत उसे जारी किये गये एडमिट कार्ड पर सात अक्तूबर को द्वितीय स्मैस्टर 19 अक्तूबर को सामाजिक विज्ञान द्वितीय स्मैस्टर की डेटशीट का हवाला दिया गया है। काफी हाय पुकार के बाद भी जब उसकी सुनवाई नहीं हुई तो वह परीक्षा भवन से बाहर चला गया। न्यू आदर्श पब्लिक स्कूल के संचालक संजीव बलहारा ने बताया कि उसने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव व अन्य अधिकारियों से फोन पर संपर्क साधना चाहा तो सफलता नहीं मिली। अब बच्चे के अभिभावकों ने अदालत से दरवाजा खटखटाने का मन बनाया है।
=========================
संदिग्ध अवस्था में ट्यूबवैल होद में मिला व्यक्ति का शव,हत्या की आशंका
असंध(करनाल) दीपक पंचाल
गांव कौल खेड़ा में उस वक्त अफरातफरी फैल गई जब कौल खेड़ा और पोपड़ा के मध्य एक ट्यूबवैल की होद में संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति की लाश मिली। डाक्टर व पुलिस इसे प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मान रही है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुभाष चंद व एफएसएल की टीम मौके पर पंहूची और जांच के उपरांत शव को सरकारी अस्पताल लाया गया। मृतक के पुत्र संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी अनिल मंगलवार शाम को उसके पिता को बहला फुसलाकर कौलखेड़ा के समीपवर्ती गांव पोपड़ा में अष्टमी का मेला देखने के लिये ले गया। वहां दोनों को साथ साथ देखा भी गया। देर शाम जब महावीर घर वापस नहीं लौटा तो परिवार वाले इसके बारे में पूछताछ करने के लिये अनिल के घर गये लेकिन वह कोई माकूल जवाब नहीं दे पाया। बाद में गांव के कुछ लोगों को साथ लेकर मृतक का पुत्र संजय दोबारा आरोपी अनिल के घर गया लेकिन वह महावीर के बारे में गुमराह करता रहा। बाद में रात को ही खोजबीन के दौरान महावीर का शव ट्यूबवैल की होद में अटका पाया गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया व शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सामान्य अस्पताल पहुंचाया। परिजनों ने पुलिस को दी सूचना में अपने ही गांव के युवक अनिल पर हत्या का आरोप लगाया है। सूत्रों के मुताबिक अनिल का पिछले कुछ समय से मृतक के घर आना जाना था। यह महावीर को नागवार गुजरता था व वह इस पर आपत्ति किया करता था। आरोप है कि महावीर को ठिकाने लगाने के लिये पहले वह उसे अष्टमी का मेला देखने के लिये गांव पोपड़ा ले गया। लौटते वक्त उसकी हत्या कर शव को होद में फेंक दिया। पोस्टमार्टम के उपरान्त डा.मुनीष गोयल ने बताया कि प्रथम दृष्ट्वा यह हत्या का मामला जान पड़ता है। शरीर पर चोटों के निशान हैं व गले पर कपड़े आदि से गला घोंटने के निशान भी मौजूद हैं। एसएचओ सुभाष चन्द ने बताया कि मृतक के पुत्र संजय के बयान पर अनिल को नामजद किया गया है व मामले की तहकीकात जारी है।
No comments:
Post a Comment