Wednesday, October 5, 2011

अब स्कूल में ही कराई जायेगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी:साहब सिंह


विजय काम्बोज इन्द्री 
चौ0 भरतसिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल जैनपुर साधान में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट परिणाम हेतु स्कूल प्रबंधक व जेनेसिस क्लासिज प्रा0 लि0 के विषय विशेषज्ञों ने विद्यालय में एक सांझा कार्यक्रम प्रारंभ किया। इस कार्यक्रम की शुरूआत हवन यज्ञ के साथ की गई। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमेन साहब सिंह ने कहा कि विद्यालय में विद्यार्थियों की बोर्ड की परीक्षाओं के साथ-साथ इंजीनियरिंग की और मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जायेगी।
उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थी कई कारणों से प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए दिल्ली,चंडीगढ़ और नोएडा जैसे शहरों में नहीं जा सकते हैं,जिस कारण प्रतिभा होते हुए भी वे अपने मुकाम तक नहीं पहुंच पाते हैं। अब ऐसा नहीं होगा अब स्कूल में ही जेनेसिस संस्थान के सहयोग से विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि अब हमारे विद्यार्थी पीछे नहीं रहेंगे बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर देश की उन्नति में योगदान देंगे। उन्होंने बताया कि जेनेसिस संस्थान के 2010 सैशन में 6 विद्यार्थी आईआईटी में,18 विद्यार्थी निट में और 6 विद्यार्थी एमबीबीएस में चयनित हुए जबकि 2011 में कुल 60 विद्यार्थियों में 11 आईआईटी में,22 निट में और 9 एमबीबीएस में चयनित हुए।  इस अवसर पर स्कूल प्रिंसीपल राकेश काम्बोज,निदेशक नरेंद्र सिंह,मैनेजर नीरज बाला,वाईस प्रिंसीपल अंजू,अध्यापक पवन कुमार,सतपाल,सलिंद्र, अमित,विपिन कुमार,रविंद्र कुमार,कृष्ण,कुलदीप,अनुज और जेनेसिस संस्थान की ओर से निदेशक रवि प्रताप सिंह,जितेंद्र सिंह,नवनीत सिंह,डॉ.आनंद शर्मा,विपिन बिश्रोई,राजकुमार सिंह,मृत्युन्जय यादव,गौतम शर्मा व देवेंद्र नाथ गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment