Saturday, October 15, 2011

ऐश अमीरों जैसी लेकिन चाहते हैं बी.पी.एल का फायदा।


काम्बोज/अनेजा करनाल 
मैडम जी कमाने वाले कोई है ही नहीं, क्या करें। गुजारा कहां से चलता है। बड़े-बड़े मकानों में रह रहे हो फिर भी बी.पी.एल की श्रेणी में आना चाहते हो। ऐश अमीरों जैसी लेकिन चाहते हैं बी.पी.एल का फायदा।
ये बात उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने शुक्रवार देर शाम शहर के रामनगर में बीपीएल के पुननिरीक्षण के औचक निरीक्षण को दौरान बीपीएल का लाभ ले रहे साधन सम्पन्न लोगों से कही। रामनगर की लाजवंती, जोकि पिछले बीपीएल सर्र्वे में बीपीएल की श्रेणी में शामिल की गई थी परंतु आज पुननिरीक्षण  की टीम उनके घर गई। उन्होंने टीम को अपनी आय 750 रुपए मासिक बताया। उनकी आय को देखकर उपायुक्त व उनकी टीम अचंभित रह गई। उन्होंने महिला से पूछा कि आप के घर में तो फ्रिज, गैस टेलीविजन जैसी सब सुविधाएं हैं फिर भी बीपीएल का फायदा लेना चाहते हो। इस पर महिला ने दबी जुबान से कहा मैडम जी कमाने वाला कोई नहीं है। धार्मिक संगठनों के सेवादार खाने का सामान दे देते हैं, काम चल रहा है। इस पर उपायुक्त ने भी गहराई से सोचा और कहा कि यदि अमीर होती तो दूसरों के सामने हाथ क्यों फैलाती। उपायुक्त ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को तो सहयोग किया भी जा सकता है, परंतु जब पूरा जिला ही अपने आप को गरीबी की रेखा से नीचे की श्रेणी में लाने के लिए आतुर है तो असलियत मे गरीबों का क्या हाल होगा।
उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त एम.के पांडुरंग, नगराधीश महेश्वर दत्त शर्मा, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी सतबीर अहलावत व कार्यकारी अभियन्ता रमेश मुढ़ाल सहित अन्य अधिकारी जब बीपीएल का फायदा लेने वाले अन्य परिवारों के घर में पुननिरीक्षण  का औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो बड़ी-बड़ी कोठियों व उनके सामने खड़ी कारों को देख सहम गए। उनका कहना था कि असलियत में गरीबों का हक यह लोग मार रहे हैं। उपायुक्त ने सर्वे टीम के अधिकारियों और कर्मचारियों को कहा कि इस क्षेत्र में तो बी.पी.एल दिखाई ही नहीं देते, परंतु बी.पी.एल का लाभ लेने वाले सैंकड़ों लोग पुननिरीक्षण की जांच कर रही टीम के साथ बी.पी.एल का लाभ ले रहे लोगों की तायद करते हुए दिखाई दिए।
उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि जरूरतमंद व्यक्ति ही बी.पी.एल का लाभ लें। यदि अपात्र व्यक्ति बी.पी.एल का लाभ ले रहे हैं तो वे अपना कार्ड शीघ्र सरेंडर कर दें वर्ना इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने रामनगर क्षेत्र में सर्वे कर रही टीम को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गलत सर्वे बर्दाश्त नहीं होगा। यदि कहीं पर कोई भाईचारा व मार्मिकता दिखाई दी तो सर्वे टीम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


No comments:

Post a Comment