सुहागिन होते हुये भी समाज कल्याण विभाग ने एक विकंलाग महिला को विधवा बनाने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। समाज कल्याण विभाग के इस कारनामे से महिला ने विभाग के अधिकारियों से काफी नराजगी जताते हुये कहा कि अधिकारियों को बार बार शिकायत करने के बाद भी इस गलती में सुधार नही किया है। करवा चौथ पर्व पर कृष्णा देवी व्रत रखकर अपने पति की लम्बी आयु के लिए कामना करेगी।
पनौडी निवासी कृष्णा देवी के पति मंगत राम ने बताया कि मेरी पत्नी 70 प्रतिशत विकलाग है और समाज कल्याण विभाग में विकंलाग पैंशन के लिए आवेदन किया था। लेकिन विभाग ने पहले तो मुझे ही मृतक घोषित करके मेरी पैंशन बंद कर दी और पिछले छह महीनो से पैंशन के लिए विभाग के चक्कर काट रहा हुँ लेकिन विभाग ने कोई सुनवाई नही की जिससे विभाग के प्रति गहरी नराजगी जताते हुये कहा कि समाज कल्याण विभाग ने नया कारनामा कर दिखाया कि विकंलाग की पैंशन के लिए किये गये आवेदन पर मेरी पत् िन कृष्णा देवी की पैंशन विधवा पैंशन बना दी जिससे करवा चौथ के पर्व पर कृष्णा देवी ने विभाग के अधिकारियों प्रति गहरा रोष प्रकट करते हुये कहा कि मैने ऐसी पैंशन की जरूरत नही जो सुहागिन होते हुये मुझे विधवा बना रही है। कृष्णा देवी ने कहा कि वही विभाग की गलती की सुधार के लिए अनेको बार विभागीय अधिकारियों व उच्च अधिकारियों से शिकायत कर चुकी है लेकिन कोई कारवाई नही हुई। उन्होने बताया कि मुझे विधवा पैंशन की बजाय विकंलाग पैंशन दी जाये बेसक विकलाग की पैंशन पांच सौ रूपये हो।
No comments:
Post a Comment