करनाल विजय काम्बोज
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं वरिष्ठ नेता चंद्रप्रकाश कथूरिया ने कहा कि हिसार में भाजपा-हजकां गठबंधन की जो आंधी चल रही है उसमें सभी विपक्षी दल तिनके की भांति उड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिसार उपचुनाव में जनता यह साबित कर देगी कि जनता का विश्वास भाजपा-हजकां गठबंधन में हैं और प्रदेश में अगली सरकार भाजपा-हजकां गठबंधन की होगी। हिसार चुनाव प्रचार करके लौटे भाजपा नेता श्री चंद्रप्रकाश कथूरिया ने कहा कि हिसार में भाजपा-हजकां गठबंधन की लहर है। कुलदीप बिश्रोई न केवल भारी मतों के अंतर से जीत हासिल करेंगे बल्कि अन्य दलों के प्रत्याशियों की जमानतें भी जब्त होंगी। उन्होंने कहा कि जनता बाकी कांग्रेस समेत सभी दलों को नकार चुकी है। हिसार उपचुनाव के बाद प्रदेश में राजनीति का एक नया अध्याय शुरू होगा। उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्रोई हर वर्ग के नेता के रूप में उभरकर सामने आए हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि हिसार की गली-गली में घर-घर में बच्चे, युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों की जुबान पर बस कुलदीप बिश्रोई का ही नाम है। उन्होंने कहा कि पूरी की पूरी कांग्रेस सरकार हिसार में प्रचार में जुटी है और झूठे सब्जबाग जनता को दिखाए जा रहे हैं। झूठे वायदे कर जनता को फिर से बरगलाया जा रहा है लेकिन अब जनता समझ चुकी है कि कांग्रेस लोगों का कभी भला नहीं कर सकती। श्री कथूरिया ने कहा कि पिछले सात सालों से कांग्रेस के शासनकाल के दौरान प्रदेश में विकास शून्य मात्र ही हुआ है। प्रदेश में बेरोजगारी, अपराध, भुखमरी और महंगाई बढ़ी है लेकिन कांग्रेस के नेता प्रदेश को नंबर वन कहने से नहीं थकते। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा को प्रदेश की जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस सरकार को सबक सिखाने के लिए जनता पूरी तरह से तैयार बैठी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास का दावा करने वाली कांग्रेस सरकार में विकास बिल्कुल नहीं हुआ। सिर्फ घोषणाएं कर वाहवाही लूटने वाली कांग्रेस सरकार की करनी व कथनी में अंतर अब जनता जान चुकी है।
शिक्षक संघ सदस्यों ने खंड शिक्षा अधिकारी पर लगाया अडिय़ल रवैया अपनाने का आरोप
इन्द्री सुरेश अनेजा
राजकीय अध्यापक संघ व हरियाणा राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी मांगों के बारे में बात नहीं किए जाने से खफा होकर खंड शिक्षा अधिकारी पर अडियल रवैया अपनाने का आरोप लगाया और 12 अक्तुबर को शिक्षा कार्यालय के सामने धरना देने का ऐलान कर दिया है। अध्यापक संघ और शिक्षक संघ के नेताओं ने बताया कि सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी से मिलकर उन्होंने अपनी मांगों को लेकर मीटिंग का समय मांगा था। जोकि मंगलवार सुबह तय हुआ था। सुबह दोनों संगठनों के नेता कार्यालय के प्रांगण में इक_ा होना शुरू हो गए। अधिकारी कार्यालय में पहुंचे तो अध्यापकों की उनके साथ बातचीत शुरू हुई। अध्यापक संघ के खंड प्रधान श्यामलाल शास्त्री, सचिव महिंद्र कुमार खेड़ा, उपप्रधान मनीष, सह सचिव प्रवीन कबीर व शिक्षक संघ प्रधान दीपक वर्मा ने आरोप लगाया कि अधिकारी ने उनके साथ सकारात्मक ढ़ंग से बातचीत नहीं की और बैठक को बीच में ही छोडक़र चल दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी का रवैया उनकी मांगों के प्रति ठीक नहीं है। उन्होंने चेतावनी के स्वर में कहा कि यदि खंड शिक्षा अधिकारी ने अपना रवैया नहीं बदला तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगें। उन्होंने 12 अक्तुबर को कार्यालय के सामने जोरदार धरने की योजना बनाई है और उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया है कि धरने प्रदर्शन की सारी जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी की होगी।
खंड प्रधान श्यामलाल ने कहा कि खंड शिक्षा कार्यालय में अव्यवस्था का आलम है। कार्यालय में लूट-खसोट बंद हो। कार्यालय में किसी भी कर्मचारी की सीट पर कोई परिचय बोर्ड व संबंधित कार्यो की लिस्ट नहीं लगी है। इसके अलावा अध्यापकों का मान-सम्मान बहाल हो। सभी अधयापकों को विभागीय पहचान पत्र जारी किए जाएं। खंड शिक्षा कार्यालय में शिकायत रजिस्टर लगाया जाए, मीटिंग में उन शिकायतों पर चर्चा हो। संगठन की मीटिंग में शामिल होने वाले अध्यापकों को ऑन डयूटी समझा जाए। संस्कृत अध्यापकों की कंफर्म लिस्ट डीईओ को भिजवाई जाए। मिडे-डे-मील की राशि समय पर स्कूलों में भिजवाई जाए व खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ऑन डयूटी टीचर को सरकारी नियमानुसार टीए-डीए दिए जाने सहित कई मांगें हैं।
एसडीएम से की पंचायती जमीन से अवैध कब्जे हटाए जाने की शिकायत
इन्द्री विजय काम्बोज
गढ़ीबीरबल गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम प्रदीप डागर को दी शिकायत में बताया है कि उनके गांव में कुछ लोगों ने गांव की गलियों, फिरनी व शौचालय के लिए छोड़ी गई जगह पर अवैध कब्जे किए हुए हैं। ग्रामीणों ने अवैध कब्जे छड़़ाने की गुहार लगाई है। ग्रामीण कृष्ण लाल, रामपाल, बालकिशन, देसराज, सलिंद्र, सुनहरा, जसमेर सिंह, नन्नु राम, काका राम, महिंद्र शर्मा, सुरेश, रवि, नरेंद्र व प्रेम चंद ने एसडीएम के नाम दी शिकायत में बताया है कि खरक खालसा में कुछ लोगों ने नंबर की गली, फिरनी व शौचालयों के लिए छोड़ी गई जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। अवैध कब्जे होने से गलियां सिकुड़ती जा रही है। कई बार आग्रह करने के बाद भी कब्जाधारियों ने कब्जा नहीं हटाया। सरपंच राजेश ने फोन पर बताया कि उनकी पंचायत की काफी जमीन पर कुछ दंबगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है। वे कब्जा छुड़ाने के हक में है। लेकिन हाईकोर्ट की जनहित याचिका में कब्जा छुड़ाने के आर्डर कोर्ट ने दिए हैं लेकिन कानून गो, पटवारी व तहसीलदार नाजायज कब्जा नहीं छुड़वा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment