खुले दरबार में किन्नरों ने उपायुक्त से की एरिया वितरित करने की मांग
करनाल काम्बोज/अनेजा
मैडम जी हमारे भी खाने-कमाने के लिए एरिया वितरित कर दो ताकि हमें वहां मांगने में कोई दिक्कत न हो। ये मांग इन्द्री क्षेत्र के गांव ब्याना में आयोजित खुले दरबार में किन्नरों ने उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी के सामने रखी। उपायुक्त ने किन्नरों से कहा कि एरिया बांटने का कोई नियम नहीं, यदि उचित समझे तो हरियाणा सरकार द्वारा दी जाने वाली पैंशन के लिए आवेदन करें। इस खुले दरबार में लगभग 175 शिकायते आई। जिन पर उपायुक्त ने गहराई से विचार करके आगामी कार्यवाही के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को सोंपी। खुले दरबार में पैंशन बनवाने, राशन कार्ड बनवाने, बी.पी.एल. कार्ड बनवाने, जोहड़ की सफाई, 100-100 गज के प्लाट, पानी की निकासी, नाजायज कब्जे हटवाने से सबंधी शिकायतें थी। उपायुक्त ने पैंशन संबंधी शिकायत के बारे में कहा कि सितम्बर की पैंशन 10 अक्तूबर तक मिल जायेगी और नई पैंशन का सर्वे नवम्बर में होगा। पात्र व्यक्ति अपनी पैंशन बनवाने के लिए अपने कागजात तैयार रखें। उन्होंने बी.पी.एल. कार्ड से संबंधी समस्या का निवारण करते हुए कहा कि इसके लिए भी सर्वे नवम्बर माह से आरम्भ होगा तथा जिन अयोग्य व्यक्तियों के पहले बी.पी.एल. कार्ड बने हुए हैं। प्रशासन द्वारा ग्राम सभा की बैठक में अयोग्य व्यक्तियों के नाम हटाने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी। इसमें ग्रामीण पूरा-पूरा सहयोग दे ताकि पात्र व्यक्ति को इसका लाभ प्राप्त हो सके। गांव चांद समन्द की महिलाओं ने उपायुक्त से अपने गांव में शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की तो उपायुक्त ने गांव के सरपंच व पुलिस को निर्देश दिए कि शाम को एक सप्ताह तक गांव का भ्रमण करें और शराब बेचने वालो पर सख्ती से पेश आये। उपायुक्त ने ग्रामीणों की शिकायत तालाबों के ओवरफलो होने पर कहा कि लोग इसके लिए स्वंय जागरूक हो। व्यर्थ में पानी न बहाये, जो व्यर्थ में पानी बहायेंगे तो तालाब तो ओवरफलो होंगे ही और गांव की निकासी रूकेगी।
इस अवसर पर उपायुक्त ने ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि जिले में स्वच्छता उत्सव मनाया जा रहा है। हर उस व्यक्ति का कर्तव्य है जो दिवाली और दशहरे को उत्सव के रूप में मनाते है तो वे सफाई उत्सव को भी स्वच्छता उत्सव के रूप में मनाये। स्वर्ग और नरक मनुष्य के हाथ में है अब ग्रामीणों को देखना है कि वे स्वर्ग में रहना चाहते हैं या नरक में यदि वातावरण साफ-सुथरा होगा तो मानसिकता भी साफ-सुथरी होगी। जब मानसिकता साफ-सुथरी होगी तो विकास संभव है। यह तभी संभव है जब हम अपने गांव को अपना समझ कर रखेंगे तो गांव अपने आप ही स्वच्छ होगा। उन्होंने भारत सरकार की निर्मल ग्राम पुरस्कार योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए घर-घर में शौचालय होने चाहिए, कोई भी व्यक्ति खुले में शौच के लिए न जाए। सडक़ों के किनारे गोबर न डाले बल्कि अपने बाड़े में गढ्ढा बनाकर गोबर व कूड़ा-कर्कट डाले। उपायुक्त ने समाज की सबसे बड़ी कुरीति कन्याभ्रूण हत्या को बताते हुए कहा कि इस कुरीति के कारण लिंगानुपात असमानता बढ़ती जा रही है। हमें इस पर अंकुश लगाने के लिए अपनी सोच में परिवर्तन लाना होगा और लड़कियों को बोझ न समझकर उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढऩे का मौका दें। उन्होंने लोगों से अपील की कि आने वाली 6 अक्तूबर को प्रात: 9 बजे एक मिनट के लिए अपने आप से संकल्प लें कि न कन्याभ्रूण हत्या करेंगे न ही करने देंगे। इस अवसर पर इन्द्री के एस.डी.एम प्रदीप डागर, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी दिलबाग सिंह, सिविल सर्जन शिव कुमार, गांव के सरपंच अशोक कुमार सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
विजयदशमी के दिन लिया जायेगा कन्याभ्रूण हत्या रोकथाम का संकल्प
करनाल काम्बोज/अनेजा
जिले में 6 अक्तूबर को विजयदशमी के दिन प्रात: 9 बजे ग्रामीण, शहरों, कस्बों के सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं, एन.जी.ओ व एसोसिएशनों द्वारा कन्या भू्रण हत्या की रोकथाम के लिए एक जुट होकर संकल्प लेंगे। इस दिन करनाल के कमेटी चौक पर व्यापार मण्डल व अन्य संगठनों द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । इस कार्यक्रम में उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी मुख्य अतिथि होंगी। जिले में कन्या भू्रण हत्या जैसी बुराई पर रोक लगाने के लिए उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने जिले के लोगो के लिए एक मार्मिक अपील की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि लडक़ा और लड़कियों के अनुपात में असमानता रही तो समाज में यह दूरी बढ़ जाएगी। इस दूरी में समानता लाने के लिए जन आन्दोलन की जरूरत है। इसके लिए हर व्यक्ति को अपने आप से विचार करना होगा कि भविष्य में इसके क्या परिणाम होगे और इसके परिणामों के लिए हमें प्रत्येक मास की 6 तारीख को एक मिनट के लिए सोचना होगा और इसकी रोकथाम के लिए शपथ लेनी होगी। उनकी इस अपील पर 6 सितम्बर को जिले के करीब पांच लोगो ने शपथ ली कि न हम कन्या भू्रण हत्या करेंगे और न ही सहयोग करेंगे। उनकी इस अपील के दूसरे माह में शपथ लेने के लिए जिले का हर व्यक्ति उत्सुक है और इसको जन आन्दोलन का रूप देने को तैयार है। 6 अक्तूबर को 9 बजे हर वर्ग के लोग जाति,धर्म,सम्प्रदाय को भुलाकर समाज की इस ज्वलित समस्या के लिए एक जुट हो रहे है। इस दिन विजय दिवस का त्यौहार होने पर भी शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक व विद्यार्थी अपने-अपने तरीके से शपथ को दोहरायेगे। उपायुक्त ने एक माह में तीन गांवों में खुला दरबार आयोजित करके लोगो के सामने समाज की इस समस्या पर विचार किया तो उपस्थित लोगो ने उनकी इस पहल पर सराहनीय कदम करार दिया और सभी लोगो ने उपायुक्त को आश्वासन दिलाया कि हम कन्या भू्रण हत्या की रोकथाम के लिए लोगो को जागरूक करेंगे और हर महीने की 6 तारीख को एक उत्सव के रूप में इस समस्या को जड़ मूल से खत्म करने के लिए शपथ लेंगे।
----
मनमर्जी करने वाले स्टाम्प विक्रेताओं के लाइसेंस से हाथ धोने पड़ सकते हैं:कासनी
करनाल काम्बोज/अनेजा
उपभोक्ताओं से स्टाम्प पेपर के लिए मनमर्जी से पैसे ऐंठने वाले स्टाम्प विक्रेताओं को अपने लाईसैंसे से हाथ धोने पड़ेगे। उपायुक्त ने आज 10 रूपए के स्टाम्प को 15 रूपए में बेचने वाले अश्वनी भाटिया के स्टाम्प विक्रेता लाईसैंस को तुरन्त रद्द कर दिया और उनके आगे स्टाम्प बेचने पर पाबन्दी लगा दी। उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने बताया कि स्टाम्प विक्रेताओं की तहसीलों व न्यायलयों परिसरों में मन-मानी चल रही है, उनकी मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए पिछले माह भी औचक निरीक्षण किया गया था। इस निरीक्षण के दौरान कुछ स्टाम्प विक्रेता अपना स्थान छोडक़र भाग खड़े हुए थे। ऐसे लोगो को आगाह भी किया गया था कि गलत कार्य बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद भी स्टाम्प विक्रेता अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। लोगो द्वारा उनकी हर रोज शिकायतें मिल रही है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति की शिकायत पर आज अश्वनी भाटिया के पास 10 रूपए का स्टाम्प लेने के लिए भेजा तो उन्होंने स्टाम्प के लिए 10 रूपए की बजाय 15 रूपए मांगे जो कि गैर कानूनी है। जब उनसे लाईसैस मांगा तो पाया कि नवीनीकरण के लिए राजस्व विभाग में जमा बताया गया है। उन्होंने राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए कि इनके लाईसैंस को रदद किया जाए और उसके स्टाम्प पेपर बेचने पर पाबन्दी लगाई जाए।
No comments:
Post a Comment