करनाल विजय काम्बोज
करनाल के गाँव उच्चानी में उस समय हडक़ंप मचा गया जब एक ही परिवार में दो नाबालिग बच्चो की शादियां करायी जा रही थी। समय रहते जिला प्रशासन को इसकी भनक लग गयी और महिला सरंक्षण अधिकारी सविता राणा ने खुद मौके पर जाकर यह दोनों शादियां रुकवाई और दोनों जोड़ो को परिवार सहित महिला सेल में पूछताछ के लिए लाया गया। मिली जानकारी के अनुसार उचानी गाँव में एक ही गरीब परिवार की दो लड़कियों की शादी कराई जा रही थी,दोनों की बारातें पानीपत से आई थी। दोनों लडक़ों मे से एक लडक़ा नाबालिग था और दोनों लड़कियों में से एक लडक़ी भी नाबालिग थी। जिसको देखते हुए महिला सरंक्षण अधिकारी ने तुरंत कारवाही करते हुए बाल विवाह अधिनियम के तेहत दोनों की शादी को रुकवा दिया गया है। महिला सरंक्षण अधिकारी सविता राणा ने बताया की हमें जब पता चला की पानीपत से उच्चानी गाँव में बारात आई है जिसमे नाबालिग बच्चों की शादी की जा रही है तो हम तुरंत मौके पर पहुंचे और शादी रूकवाकर लडक़े और लडक़ी वालों को यहाँ महिला सेल में ले आये। इन्हें कोर्ट में पेश कर उचित कारवाही की जाएगी। वही उच्चानी गाँव के सरपंच हरी राम ने बताया की यह नाबालिग बच्चो की शादी हो रही थी जिसके चलते महिला सेल वाले इन्हें यहाँ ले आये है और इनका अब कहना है हम इनकी शादी अब नहीं करेंगे।
दोबारा कराया जायेगा बीपीएल सर्वे:पांडुरंग
करनाल काम्बोज/अनेजा
अतिरिक्त उपायुक्त एम के पांडुरंग ने बताया कि उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशानुसार सभी बीपीएल परिवारों का पुन:सर्वे किया जाएगा और जो पात्र तय मापदंड पूरा नहीं करते उनका नाम बीपीएल सूची से काट दिया जाएगा। असंध उपमंडल के 8 हजार 9 सौ 61 बीपीएल परिवारों का दौबारा पात्रता सर्वे आगामी 15 दिनों तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुन:सर्वे का कार्य करने के लिए असंध के ग्रामीण क्षेत्र के लिए 20 टीमों का गठन तथा शहरी क्षेत्रों के लिए 6 टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों के ऊपर 7 सुपरवाईजर्स की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में किए गए बीपीएल सर्वे में कुछ खामियां पाई गई थी जिसे दुरूस्थ करने के लिए पूरे करनाल जिलें में पुन:सर्वे का कार्य चल रहा है। उन्होंने सभी सर्वे टीमों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इस सर्वे में वे पूरी सावधानी बरतें तथा इसे अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझ कर निष्पक्षता से कार्य करें। इस सर्वे में केवल पुराने बीपीएल परिवारों का पुन:निरिक्षण होगा। नये बीपीएल परिवार पात्रता के लिए अगले मास से सर्वे आरम्भ होगा। इस अवसर पर तहसीलदार जगदीश चन्द्र,बीडीपीओ प्रेम सिंह,नायब तहसीलदार हिम्मत सिंह,नायब तहसीलदार बल्ला बलबीर सिंह,सचिव मार्केट कमेटी अमरनाथ,सचिव नगरपालिका के.चुघ,एसडीओ पंचायती राज पी के शर्मा व कृष्ण पाटिल,अमिता अरोड़ा,सतीश शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment