महाविद्यालय में सात दिवसीय गांधी सप्ताह का शुभारंभ
इन्द्री विजय काम्बोज
शहीद उधमसिंह राजकीय महाविद्यालय इन्द्री में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से गांधी सप्ताह की शुरूआत की गई। यह सप्ताह दो से नौ अक्तूबर तक मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम की शुरूआत कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के धरोहर संयोजक डॉ.महासिंह पूनिया ने की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सतीश गुप्ता ने की। इस अवसर पर अपने निजी अनुभवों को साँझा करते हुए महासिंह पूनिया ने कहा कि यदि वे जीवन में एनएसएस से नहीं जुड़ते तो वे न तो हरियाणवी धरोहर के संयोजक बनते और न ही हास्य कलाकार बनकर कलामंच तक पहुंचते। उन्होंने कहा कि एनएसएस से जुडक़र ही उन्होंने वास्तविक भारत के दर्शन किये। उस वास्तविक भारत के जो झुग्गी झोपडिय़ों में रहता है। जो गांवों में विस्थापित है ओर शहर के फुटपाथों पर रहने के लिए अभिशप्त है। एनएसएस के जरिये छात्र वर्तमान शाइनिंग इंडिया की चमक में नहीं खोते बल्कि भारत की संवेदनाओं से जुड़ रहते हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक प्रो0 कृष्ण कुमार और प्रो0 निधि शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने जिस पूर्ण भारत का सपना देखा था,वह आज चटक गया है। आज का भारत गांधी का भारत नहीं है। क्योंकि आज के युवा पश्चिमी सभ्यता के मुताबिक अपनी जीवन शैली में बदलाव कर अपनी मातृभूमि की जड़ों से दूर हो रहे हैं। पश्चिमीकरण ने युवाओं को भटका दिया है। जब तक देश के युवा देश के प्रति अपनी जिम्मेवारियों को नहीं समझेंगे तब तक गांधी का पूर्ण भारत का सपना साकार नहीं होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सतीश गुप्ता ने कहा कि गंाधी एक व्यक्ति का नाम नहीं बल्कि एक विचारधारा है,एक दर्शन है। जिसके सिद्धांतों पर चलकर ही हम अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं। महाविद्यालय के प्रो0 मनजोत और प्रो0 रणवीर सिंह ने भी छात्रों के साथ अपने विचार सांझा किये। इस अवसर पर एनएसएस के छात्रों द्वारा एक दिवसीय कैंप का आयोजन भी किया गया जिसके तहत छात्रों ने श्रमदान करते हुए पूरे महाविद्यालय की साफ-सफाई की। इस कैंप में काफी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
हिसार लोकसभा चुनावों में होगा कांग्रेस का सूपड़ा साफ:सुमेर चंद काम्बोज
इन्द्री विजय काम्बोज
इनेलो के जिला उपाध्यक्ष सुमेर चंद काम्बोज ने कहा कि हिसार उपचुनाव में इनेलो के प्रत्याशी अजय चौटाला की जीत होगी। अजय चौटाला की जीत का अंतर लाखों वोटों का होगा। वे गांव मुरादगढ़ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिसार लोकसभा की जनता अब जान चुकी है कि कौन सही है और कौन गलत। इस चुनाव में हजकंा और कांगेे्रस का सूपड़ा साफ हो जायेगा। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में दिनों दिन बढ़ती महंगाई को कांग्रेसी अंतर्राष्ट्रीय तेजी बताकर प्रदेश की भोली भाली जनता को बरगला रहे हैं। जबकि इस जानलेवा महंगाई के लिए कांग्रेस की जनविरोधी नीतियां ही जिम्मेवार हैं। क्योंकि कांग्रेस ने हमेशा ही गरीब मजदूरों व किसानों के हितों को ताक पर रखकर ही पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाली नीतियों को लागू किया है। जिससे गरीब और ज्यादा गरीब हो गया है और उसे आज दो वक्त की रोटी तक नसीब नहीं हो रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार वादा तो गरीब,मजदूर व किसान की भलाई का करती है लेकिन उसके द्वारा बनाई गई नीतियों का परिणाम यह होता है कि किसान की फसल का समर्थन मूल्य तो 20 रूपये क्विंटल बढ़ता है जबकि डीएपी खाद के भाव 460 रूपये प्रति किवंटल की दर से बढ़ाये जाते हैं। जोकि किसानों के साथ सरासर अन्याय है। उन्होंने हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्रोई को कांगे्रस की बी टीम की संज्ञा देते हुए कहा कि कुलदीप बिश्रोई पहले भी कांग्रेसी थे और वह कुछ समय बाद फिर से कांग्रेस में शामिल हो जायेंगे। उन्हें अपने स्वार्थ से मतलब है न कि जनता से। हिसार लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की ए और बी टीम का कोई वजूद नहीं रहेगा। उन्होंने भाजपा के बारे में कहा कि इस पार्टी ने हमेशा ही धर्म के नाम पर राजनीति करके देश व प्रदेश को जोडऩे का काम किया है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में इनेलो पार्टी पूरे बहुमत के साथ आयेगी और हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला होंगे।
No comments:
Post a Comment