करनाल काम्बोज/अनेजा
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी 1 जनवरी 2012 को क्वालिफाईग तिथि मानकर जिले में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष सांक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 1 अक्तूबर से लेकर आगामी 1 नवम्बर 2011 तक सभी मतदान केन्द्रों पर पूरा कर लिया जायेगा। उपरोक्त क्वालिफाईग तिथि तक जिन प्रार्थीयों की आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी है। वे इस पुनरीक्षण में वोट बनवाने के लिए पात्र होगे। यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीलम प्रदीप कासनी ने दी। उन्होंने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष सांक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्य में नया वोट बनवाने के लिए फार्म न.6 व फार्म न. 001 ए भी भरा जायेगा। इसी प्रकार अप्रवासी भारतीयों के वोट बनाने के लिए फार्म न. 6ए भरा जायेगा तथा नाम कटवाने के लिए फार्म न. 7 व शुद्ध करवाने के लिए फार्म न.8 और स्थान बदलने के लिए फार्म न. 8 ए भरा जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि वे अपने कार्यालय में कार्यरत 18 वर्ष या अधिक आयु के कर्मचारियों का वोट बनवाना भी सुनिश्चित करे। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के दूरभाष न.0184-2275009 पर सम्पर्क करके किसी भी प्रकार की सूचना एवं जानकारी प्राप्त कर सकते है।
----------
गांव ब्याना में 4 अक्तूबर को लगाया जायेगा खुला दरबार
करनाल काम्बोज/अनेजा
जिला प्रशासन द्वारा लोगों की समस्याओं का घर द्वार पर ही समाधान करने के उददेश्य से खुले दरबार लगाये जा रहे है। इसी कड़ी मेंं इन्द्री खंड के गांव ब्याना में 4 अक्तूबर मंगलवार को प्रात:10 बजे खुला दरबार का आयोजन किया जायेगा। इस खुले दरबार की अध्यक्षता उपायुक्त श्रीमती नीलम पी. कासनी करेंगी। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उपमंडलाधीश इन्द्री प्रदीप कुमार ने बताया कि गांव ब्याना सहित आस पास के क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए खुले दरबार का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इन खुले दरबारों में लोग उपायुक्त के सामने अपनी शिकायत प्रस्तुत करके उनका निवारण करवा सकते हैं। इन खुले दरबारों में जिला स्तर के सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
सितंबर माह में कराया गया 79 हजार 385 गायों व भैसों का कृत्रिम गर्भाधान:डॉ. गुरमीत
करनाल काम्बोज/अनेजा
पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं की नस्ल सुधारने एवं दूध की मात्रा को बढ़ाने के उद्देश्य से सितम्बर माह तक जिला में 79 हजार 385 गायों व भैसों का कृत्रिम गर्भाधान करवाया गया। यह जानकारी सघन पशुधन विकास परियोजना के उप-निदेशक डाक्टर गुरमीत ने दी। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 37 हजार 39 गायों व 42 हजार 346 भैंसों को नई तकनीक से कृत्रिम गर्भाधान करवाया गया। जिसके फलस्वरूप 9 हजार 912 गाय के बच्चे तथा 14 हजार 913 भैंसों के बच्चे पैदा हुए हैं। उन्होंने बताया कि पशुओं के सरंक्षण तथा उन्हें विभिन्न घातक बीमारियों से बचाव के लिए पशु चिकित्सा केंद्रों पर टीके लगाए गए। गाय व भैंसो में पाई जाने वाली गलघोटू बीमारी से बचाव के लिए 3 लाख 2 हजार 520 टीके लगाए गए। इसके अलावा गाय व भैंसो को मुंह तथा खुर बीमारी से बचाव के लिए 57 हजार 920 टीके लगाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि भेड़ व बकरियों में पाई जाने वाली अंत्राशोध व चेचक की बीमारी से बचाव के लिए 12 हजार 728 टीके लगाए गए हैं। इसी प्रकार कुक्कट पक्षियों में पाई जाने वाली रानीखेत व चेचक बीमारी से बचाव के लिए 2 लाख 59 हजार 600 टीक लगाए गए हैं। सघन पशुधन विकास परियोजना के अन्तर्गत 2 लाख 2 हजार 900 पशुओं का मु$फ्त उपचार किया गया जबकि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में विभाग द्वारा 161 पशु चिकित्सा शिविर लगाए गए जिनमेंं बांझपन के 979 पशुओं का तथा कृमि रोग के 78 हजार 535 पशुओं का इलाज किया गया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेड़ा स्कूल के दो छात्रों का चयन
इन्द्री सुरेश अनेजा
राजकीय उच्च विद्यालय खेड़ा के दो विद्यार्थियों का चयन सात अक्तुबर को सिरसा में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उनके चयन पर स्कूल व गांव में खुशी का माहौल है। मुख्याध्यापक मोमन राम ने बताया कि उनके स्कूल के छात्र अनिकेत व मंदीप ने जिला स्तरीय योगा प्रतियोगिता में दिवतीय और तृतीय स्थान पाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। छात्रों के अच्छे प्रदर्शन से दोनों बच्चों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। उनके स्कूल में पढ़ाई के साथ ही खेलों पर भी ध्यान दिया जाता है। इस मौके पर पीटीआई नरेंद्र कुमार, बलराज मुरादगढ़, सचिन, पुष्पा कांबोज, मीना कुमारी, महिंद्र कांबोज, विक्रम शर्मा, सलिंद्रों, बहादुर सिंह व सुनीता कुमारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment