Sunday, October 9, 2011

कोहंड़ पैक्स पर किसानों ने जड़ा ताला


फसल बीमा योजना किसानों के हितों के पर कुठाराघात : रतनमान
घरोंडा(करनाल)
राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के विरोध के चलते किसानों ने शनिवार को कोहंड गांव स्थित प्राथमिक कृ षि सहकारी समिति (पैक्स)के सामने धरना देकर जोरदार नारेबाजी की। इससे पूर्व पैक्स परिसर में किसान पंचायत आयोजित की गई। पंचायत की अध्यक्षता किसान नेता मेघराज रावल ने की। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले धान की फसल के लागू की गई कृषि बीमा योजना का बहिष्कार किया जा रहा है। भाकियू द्वारा विरोध स्वरूप बैंकों की अदायगी न करने की मुहिम शुरू की गई है। इस योजना को रद्द करवाने के लिए किसानों को लामबंध किया जा रहा है। भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतनमान ने कहा कि सरकार ने किसानों की मर्जी के खिलाफ जबरदस्ती फसल बीमा योजना लागू करके किसानों के हितों के पर कुठाराघात किया है। जिसे किसी भी कीमत पर सहन नही किया जा सकता है। मान ने कहा कि करनाल व कैथल के बैंकों व पैक्स के कर्जदार किसानों की धान की फसल के लिए यह बीमा योजना को लागू किया गया है। किसानों ने शनिवार को गांव कोहंड पैक्स परिसर में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (संशोधित) के विरोध में सहकारी बैंक व पैक्स के मुख्य द्वार सांकेतिक तौर पर ताला जड़ कर विरोध जताया। आंदोलित किसानों ने बैकों की अदायगी न करने का ऐलान भी किया ओर इस बीमा योजना को रद्द करने की जोरदार मांग की गई।पैक्स परिसर में पहुंचने पर किसान नेता रतनमान का किसानों ने जोरदार स्वागत किया। किसान पंचायत में पैक्स के अंतर्गत आने वाले कोहंड, गुढ़ा व अलीपुरा के सैंकड़ों किसानों ने भाग लिया। किसान पंचायत को भाकियू रोहतक मंडलाध्यक्ष प्रेमचंद शाहपुर, जिला महासचिव शामसिंह मान, जिलाध्यक्ष सुलतान सिंह, किसान नेता रणधीर बुड्डन पुर ने मुख्यतौर पर संबोधित करते हुए बीमा योजना को किसान विरोधी करार देते हुए बीमा योजना को तुरंत रद्द करने की मांग की। किसान नेताओं ने कहा कि जब तक इस बीमा योजना को वापिस नही लिया जाता तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। मान ने करनात में 16 सितम्बर को आयोजित की गई किसान महा पंचायत में लिए गए निर्णय से किसानों को अवगत करवाते हुए कहा कि जब तक इस किसान विरोधी बीमा योजना को सरकार द्वारा रद्द नहीं किया जाता तब तक दोनों जिलों के किसान बैंकों के लेन-देन का बहिष्कार जार रहेगा। किसानों ने पैक्स की अदायगी न करने का जोरदार सर्मथन किया। किसान नेता मान ने कहा कि कर्जदार किसानों को जागरूक करने के लिए तथा बीमा योजना को रद्द करवाने हेतू किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। किसान पंचायत में ओमप्रकाश गुढ़ा,कंवरभान, बलबीर अलीपुरा, मांगे राम शर्मा, चांदराम, ओम प्रकाश कोहंड, लखीराम, जसबीर, तीर्थपाल, वकील, कुलदीप रावल, रामकिशन, राजकुमार, सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे।


करनाल पुलिस ने एक घर से पकड़े लाखो रुपये के अवैध पटाखे
करनाल विजय काम्बोज
दीपावली को लेकर कोई पटाखों का स्टॉक न करे, इसके लिए करनाल पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया है। इसके चलते एसपी राकेश कुमार आर्य के आदेश पर करनाल  पुलिस ने देर रात  शिव कालोनी  के एक मकान में छापा मारकर लाखों रुपए का पटाखा बरामद किया है। मौके से पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। सिटी थाना प्रभारी वेदपाल हुड्डा ने बताया कि रामनगर चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश को सूचना मिली थी कि शिव कालोनी गली नंबर नौ के एक मकान में भारी मात्रा में पटाखा रखा हुआ है। उनके नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और  उन्होंने तुरंत मकान पर रेड की और वहां से काफी मात्रा में पटाखा बरामद किया। पटाखा कितने का है, इसका आंकलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि इस मामले में कौन कौन लोग जुड़े हुए हैं। गौरतलब है कि दीपावली को लेकर लोग अकसर पटाखों का स्टॉक करके रख लेते हैं और इन्हें दुकानों पर चोरी से बेचते हैं। अधिकारियों के अनुसार पटाखे खुले में बेचे जाते हैं, इसके लिए बाकायदा प्रशासन दुकानों की बोली करवाता है। दुकानदारों की इस लापरवाही के कारण कभी भी हादसा भी हो सकता है । किसी तरह का कोई हादसा न हो जिसके चलते करनाल पुलीस की तरफ से  दीपावली को लेकर विशेष अभियान चलाया गया है। कोई भी व्यक्ति अपने घर या दुकान में पटाखों का स्टॉक न करके रखे। किसी की लापरवाही से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।


खाकी वर्दी हुई दागदार,हेड कांस्टेबल को विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
करनाल विजय काम्बोज
हमेशा से सुर्खियों में रहने वाली हरियाणा पुलिस एक बार फिर से सुर्खियों में है और मामला इस बार करनाल पुलिस का है। करनाल की मूनक चौकी में कार्यरत हेड कांस्टेबल को विजिलेंस की टीम ने देर शाम रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है । इस बारे में जानकारी देते हुए विजिलेंस इंस्पेक्टर सत्य नारायण शर्मा ने बताया कि गाँव बाल रांगड़ान निवासी अनिल ने  शिकायत में आरोप लगाया था कि झगड़े के मामले में सहायता करने के लिए मूनक चौकी में कार्यरत हेड कांस्टेबल रमेश कुमार ने उनसे दो हजार रुपए की मांग की है। जिला प्रशासन के आदेश पर बीडीपीओ करनाल नरेश कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया,  उन्होंने बताया कि  अनिल कुमार पैसे लेकर चौकी में गया, लेकिन आरोपी रमेश कुमार उसे अपने साथ बाइक पर बाहर ले गया।  उन्होंने दोनों का पीछा किया। कुछ दूरी पर आरोपी रमेश ने अनिल से दो हजार रुपए की बजाय पांच सौ रुपए ले लिए। जब उन्होंने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से पांच सौ रुपए भी बरामद नहीं हुए। लेकिन जब उसके हाथ व पैंट को पानी से निकाला गया तो वहां से वह रंग निकला, जो उन्होंने रिश्वत के लिए रखे नोट पर लगाया था। इसपर आरोपी हेड कांस्टेबल के ऊपर रिश्वत लेने का  मामला दर्ज  कार्रवाई की जा रही है।
वही शिकायतकर्ता ने बताया उसके एक पुराने मामले को सुलटाने के लिए और शराब के खुरदे को चलवाने के लिए उससे पैसे मांग रहा था , दो हजार रूपए की उसने मांग की थी और मुझे मुनक चोव्की में बुलाया था , जब मै वहा गया तो वोह मुझे बाईक पर बिठाकर ले गया और वहा उसे मैंने पांच सो रूपए दे दिए , उसके द्वारा परेशान करने को लेकर मैंने विजिलेंस को इस बारे में सारी जानकारी दे दी थी तो विजिलेंस ने उसे पकड़ लिया। 

No comments:

Post a Comment