सुरेश अनेजा करनाल
प्रदेश महिला काग्रेस की अध्यक्ष एवं करनाल की विधायक श्रीमति सुमिता सिंह ने राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग करनाल व यूथ वैलफेयर सोसायटी के सौजन्य से नैशनल वोलनटीयर ब्लड डोनेशन डे पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर सिविल सर्जन डाक्टर शिव कुमार भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि एच.आई.वी एडस से ग्रसित होने वालो में युवाओ का बड़ा हिस्सा होता है। इसलिए युवाओ को एच.आई.वी एडस के बारे में केवल स्वयं जागरूक होना है बल्कि समाज के लोगों को भी इस बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि स्वयं की सुरक्षा में ही परिवार एवं समाज की सुरक्षा है। शरीर में बीमारियों से लडऩे की शक्ति नष्ट होने के कारण अनेक बीमारियां शरीर को घेर लेती हैं। इस अवस्था को एडस कहा जाता है।
उन्होंने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क चिकित्सा जांच के साथ साथ दवाईयां मुफ्त दी जा रही है। लोगों को इनका लाभ उठाना चाहिए। विधायक ने रक्त की महता का जिक्र करते हुए कहा कि मानव रक्त का कोई अन्य विकल्प नही है इसकी जरूरत आदमी के दिए हुए खून से ही पूरी हो सकती है। इसलिए रक्त दान को बडा पूण्य का कार्य समझा जाता है।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सिविल सर्जन डाक्टर शिव कुमार ने कहा कि एच.आई.वी. एडस के बारे में कहा कि एडस संक्रमण वाले अधिकांश लोगों में कई साल तक बीमारी का कोई लक्षण दिखाई नहीं देता पर लगभग 8 से 10 वर्ष में उन बीमारियों के लक्षण प्रकट हो जाते हैं जो एडस की स्थिति बनाते हैं। उन्होंने एच.आई.वी. और एडस के अन्तर को विस्तार से विद्यार्थियो को बताया।
इससे पूर्व विधायक ने कालेज में नैशनल वोलनटीयर ब्लड डोनेशन डे पर आयोजित प्रदर्शनी का उदघाटन किया। कार्यक्र म में विधायक ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर डाक्टर अमर बजाज, राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रिंसीपल महावीर नैन, सरोज चावला, बलविन्द्र सिंह, रणबीर सिंह बतान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment