इन्द्री सुरेश अनेजा
गढ़ी बीरबल रोड पर गांव रामगढ़ छानो के पास माता काली के मंदिर की स्थापना की गई। इस मंदिर में माता काली की मूर्ति को आज स्थापित किया गया। मूर्ति स्थापना से पूर्व मूर्ति में दो विद्वान पंडितों के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस कार्यक्रम में कांग्रेस किसान सैल के जिला अध्यक्ष नाहर सिंह संधू व को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमेन महेंद्र सिंह पंजोखरा विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर एक भंडारे का आयोजन भी किया गया। मंदिर में मूर्ति स्थापना के बाद विधिवत रूप से कन्याओं की भोजन व दक्षिणा से पूजा की गई। कार्यक्रम के आयोजक मेघराज ने बताया कि इन्द्री में अब से पहले माता काली का कोई मंदिर नहीं है। इसी बात का संकल्प लेते हुए मां के आशीर्वाद से हमने इस मंदिर का निर्माण करवाया है ताकि जो लोग माता काली को पूजने वाले हैं,उनको अब दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वे इस मंदिर में पूजा अर्चना कर माता के प्रति अपनी आस्था जता सकते हैं। इस अवसर पर कांग्रेस सैल असंध के अध्यक्ष नरसिंह,चतरसिंह बीबीपुर जाटान,निरंजन गिल,देवदत्त,कुलदीप सिंह,केसर सिंह,राजीव शर्मा,नरेश चौधरी,हनुमान दास त्यागी,पंडित जयकिशन शर्मा,पंडित श्याम लाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment