Monday, October 17, 2011

डायरिया रोग के कारण सामान्य अस्पताल में एक वृद्ध महिला ने दम तोडा


असन्ध दीपक पंचाल 
      क्षेत्र में डायरिया रोग भयावाह रूप धारण करता जा रहा है। आज नगर के सामान्य अस्पताल में एक वृद्ध महिला ने दम तोड़ दिया जबकि शनिवार और आज एक बच्चे सहित दो की गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हे करनाल रैफर करने का समाचार है। पिछले एक सप्ताह में दो बच्चों सहित इस बीमारी से मरने वालों की संख्या अब तीन हो गई है।
     प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका वार्ड 9 निवासी माया देवी को उल्टी व दस्त की शिकायत के चलते नगर के सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया जंहा उसकी मृत्यु हो गई। इससे पूर्व 13 अक्तूबर को वार्ड संख्या एक निवासी बच्ची मंजू व एक अन्य बच्चे अंकुश की डायरिया के चलते ही मौत हो गई थी। हालात यह हैं कि अभी भी सामान्य अस्पताल में डायरियां के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। सामान्य अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में भी डायरिया के मरीजों में काफी इजाफा हुआ है। 
      इस संबंध में कार्यकारी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा0 मुनीष गोयल ने बताया कि इस समय दो व सोमवार से कुल चार टीमें सर्वे करेगी। बताया गया कि पानी में डालने वाली गोलियां बाटी जा रही है। वाटर सप्लाई में क्लोरिनेशन बढ़ा दी गई है। सर्वे के दौरान कई मरीजों को अस्पताल लाया गया। पाईप लीकेज ठीक करवा दी गई है। उन्हें लोगों से अपील की कि डायरिया की शिकायत होने पर तुंरत सामान्य अस्पताल पहूंचे। 
           वहीं दुसरी ओर जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ अमित मुंजाल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा चिन्हित सभी पाईप लीकेज को ठीक करवा दिया गया। नालियों व गंदे पानी से होकर गुजर रही पाईपों को हटाने के लिए उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर दिये गये है। बताया गया कि पाईप लाईन की लीकेज की जांच जोरों पर है और यदि कोई उपभोक्ता विभाग द्वारा दी जा रही गाईड लाईन को नही मानता तो उनका कनैक्शन काट दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment