करनाल काम्बोज/अनेजा
हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रधान एवं करनाल की विधायक सुमिता सिहं ने कुष्ठ रोगियों का आहवान किया कि कुष्ठ एक रोग है अभिशाप नही है इसलिए वे इससे घबरायें नही बल्कि इसका उपचार करवायें। ।
विधायक श्रीमती सुमिता सिहं स्थानीय इन्दिरा चक्रवर्ती ग्राम में कुष्ठ लाचार सेवा समिति एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रही थी। इस कार्यक्रम में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की ओर से 78 कुष्ठ रोगियों को विशेष विधि से तैयार किए गए जूते वितरित किए। इसके साथ साथ उन्हें दवाईयां व फल भी वितरित किए।
कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग,पूर्व पापों या दैविक प्रकोप के कारण नही होता बल्कि यह एक बीमारी है। अब इसका उपचार सम्भव है और प्रत्येक सरकारी अस्पताल में इसके उपचार की निशुल्क सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि परिवार में कुष्ठ रोग का पता लगने पर हताश होने की जरूरत नही है बल्कि इसका उपचार घर पर रहकर भी हो सकता हैं। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोगियों को अछूत न समझे बल्कि उनका हांैसला बढाये । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो दीन दुखियों,गरीबों एवं जरूरतमन्दों की सेवा करने के लिए सदैव तत्पर रहती है। वर्तमान राज्य सरकार द्वारा भी लोगों की सहायता के लिए समाज कल्याण के क्षेत्र में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करके उन्हे सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. शिव कुमार ने कुष्ठ रोग के लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यदि त्वचा पर बदरंग चकता हो जिसपर छूने या सुई चुभोने से दर्द न होता हो तथा गर्म या ठण्डे का ज्ञान न होता हो,हाथ पांव में नमी का अनुभव होता हो,कोहनी के चीने,कान के पीछे,या घुटने के नीचे नस का सुजन आना है। उन्होंने बताया कि इन लक्षणों का पता लगते ही तुरन्त चिकित्सा अधिकारी या स्वास्थ्य कार्यकर्ता से सम्पर्क करके उपचार करवायें। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग का उपचार पूर्ण रूप से सम्भव है। इस कार्यक्रम में जिला क्षय एवं कुष्ठ रोग अधिकारी डा. अमर बजाज , डाक्टर बलवान सिंह, डाक्टर सरोज बाला, प्रवीन पूनिया और कांग्रेसी नेता रणबीर मान सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
बैल की चपेट में आने से युवक की मौत
सुरेश अनेजा इन्द्री
गांव शेरगढ निवासी बरखाराम धीमान की एक बैल की चपेट में आने की वजह से मौत हो गई यह हादसा उस समय घटित हुआ जब बरखा राम अपनी मोटर साईकिल की दुकान पर गढ़ीबीरबल जाने के लिए तैयार होकर निकला तो वह अपने बैलो को खेलकर दुसरी जगह घास खाने के लिए बदलने लगा कि अचानक एक बैल ने बरखा राम पर हमला बोल दिया । बैल का सिंग मृतक बरखा राम के पेट में घुस गया जिस कारण उसका काफी खुन मौके पर ही बह गया । परिवार वाले उसे लाडवा चिकित्सा के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में ही बरखा राम ने दम तोड दिया । इस हादशे से पुरे गांव में शोक का माहीैल बना हुआ है ।
अनेजा स्कूल के छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हासिल किया द्वितीय व तृतीय स्थान
इन्द्री सुरेश अनेजा
वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एक इको क्विज व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस क्विज प्रतियोगिता में नौंवी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में चौथी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस क्विज प्रतियोगिता में अनेजा सिटी हार्ट स्कूल के नौंवी कक्षा के छात्र मनोज कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में कमल सैनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के आयोजक वाइल्ड लाइफ इंसपेक्टर आजाद सिंह ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को वन एवं वन्य प्राणियों के प्रति संवेदनशील बनाना है। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों को वन्य जीवन एवं वन्य प्राणियों के जीवन की विस्तृत जानकारी हासिल होती है। अनेजा सिटी हार्ट स्कूल के प्रिंसीपल विजय अनेजा ने बच्चों की इस कामयाबी पर उन्हें बधाई दी तथा कहा कि आज का युग प्रतियोगिता का युग है। हर क्षेत्र में प्रतियोगिता का दौर है। इस दौर में बच्चों को दूसरों के मुकाबले में खड़ा करने के लिए स्कूल में समय समय पर इस तरह की प्रतियोगितायें आयोजित की जाती रहती है। साथ ही इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों को वन्य जीवन एवं अन्य विषयों से संबंधित आवश्यक जानकारियां भी मिलती है। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापकों ने भी विजयी छात्रों को बधाई दी तथा भविष्य में और अधिक अच्छा करने की प्रेरणा दी।
No comments:
Post a Comment