Tuesday, October 11, 2011

उपायुक्त ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा


करनाल विजय कम्बोज 
उपायुक्त श्रीमती नीलम पी. कासनी ने करनाल, इन्द्री, घरौंडा क्षेत्र के यमुना नदी के साथ लगते बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके यमुना नदी पर बाढ़ से बचाव के लिए किये जा रहे पुख्ता इंतजामों का जायजा लिया और सिंचाई विभाग को नये स्टड और टूटे हुए स्टडों की मुरम्मत करवाने के निर्देश दिये। उपायुक्त ने यमुना नदी के साथ लगते गांवों के लोगों से मिलकर उन्हें आश्वस्त किया कि प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और इन क्षेत्र में यमुना के पानी से बचाव के लिए  और स्टड बनाये जायेगे। 
उपायुक्त जिले के अधिकारियों की टीम के साथ इन्द्री के गांव गढ़पुर टापू, कलसौरा, नबियाबाद और कमालपुर गडरियान में पहुंची। वहां उन्होंने सिंचाई विभाग द्वारा करवाए जा रहे कार्यो का जायजा लिया।  इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता एस.के.शर्मा ने उपायुक्त को बताया कि  इन गांवों में नदी के साथ-साथ कृषि भूमि पर जहां पानी के कारण कटाव आ गया है उस कटाव को रोकने के लिए 12 स्टड और रिबटमैंट का प्रावधान विभाग द्वारा किया जायेगा। उन्होंने  उपायुक्त को ये भी बताया कि गांव कलसौरा में घनौरा एसके प पर पुलिया बनाने तथा कमालपुर गडरियान में 8 नये स्टड और रिबटमैंट का प्रावधान विभाग द्वारा किया जायेगा।  
इसके बाद उपायुक्त गांव चौरा पहुंची। यहां पर श्री शर्मा ने उपायुक्त को बताया कि घनौरा एसके प पर पुलिया बनाने और गांव नबीपुर और जड़ौली में 7 नये स्टड और रिबटमैंट व 3 स्टड की मुरम्मत व गांव खैराजपुर, कुंडा कलां और गांव सदरपुर में नये स्टड और रिबटमैंट का प्रावधान विभाग द्वारा किया जायेगा तथा पुराने स्टडों की मुरम्मत की जायेगी। 
उन्होंने  बताया कि हर साल बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया जाता है तथा जहां पर कोई कमी होती है तो उस कमी को दूर करने के लिए कई चीजों का प्रावधान किया जाता है।  
इस अवसर पर उपमंडलाधीश  करनाल मुकु ल कुमार, उपमंडलाधीश इन्द्री श्री प्रदीप कुमार, जिला राजस्व अधिकारी दलेल सिंह, इन्द्री के तहसीलदार महेन्द्र सागवान, सिंचाई विभाग के एक्सियन संजीव कुमार, बी एंड आर के एक्सियन के.के. नैन सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment