Monday, October 17, 2011

खेल बनाता है व्यक्ति को महान: जिलेराम शर्मा


 भैंसवाल कलां को हराकर रेहड़ा बना कब्बडी चैंपियन
जुंडला, 
 बड़ोता में दादाखेड़ा स्पोर्ट्स  कलब की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में राज्य स्तरीय नैशनल स्टाईल कब्बड्ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले में भैंसवाल कलां सोनीपत को हराकर रेहड़ा नैशनल कब्बड्ी में चैंपियन बना। इस अवसर पर विधायक जिलेराम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि समारोह में शिरकत की और खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि खेल ऐसा माध्यम है जिससे व्यक्ति स्वस्थ रहता है और देश के लिए खेलकर अपना व क्षेत्र का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिख सकता है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कुशल नेतृत्व में हरियाणा के खिलाडिय़ों को पूरा मान-सम्मान मिला है और उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को उच्च पदों पर नियुक्त किया गया है जो सराहनीय कदम है। खेलों को बढ़ावा देने केलिए ब्लाक स्तर पर खेल स्टेडियमों पर करोडा़ रुपए खर्च करके खिलाडिय़ों में उत्साह भर दिया है। उन्होंने कहा कि असंध क्षेत्र के उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पूरा मान-सम्मान दिलवाया जाएगा ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का पिछड़ापन न रहे। इस अवसर पर कलब के प्रधान राकेश पुनिया, कैशियर सलिंद्र सिंह, सचिव अमित नैन, उपप्रधान अजीत सिंह, सरपंच मुकेश देवी, सत्यवान पुनिया, पवन कुमार, महेंद्र पुनिया, सरपंच सुशील सिरसी, नरेश शर्मा पिंगली, सतेंद्र सिंह, राजेश नैन ने अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन किया। 
नैशनल कब्बड्ी में छाए खिलाड़ी
-विधायक जिलेराम शर्मा गांव बड़ौता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम को पुरस्कृत करते हुए.....
प्रतियोगिता के मैच में कथूरा ने डिंगरमाजरा, रिढ़ाना बी ने बड़ौता, नौल्था ने पाई, रेहड़ा ने जुवामहारा, कैरवाली ने गढ़ी गुजरान, सुताना ने बड़ौता, बड़ौता ने जरासी, रिढ़ाना ने पुरखास को हरा दिया। सेमिफाईनल मैच में भैंसवाल कलां ने रिढ़ाना बी को 16-15 व रेहड़ा ने रिढ़ाना ए को 34-10 से परास्त कर दिया। प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले में रेहड़ा ने भैंसवाल कलां को 9-6 से कांटे की टक्कर में हराकर प्रतियोगिता में धाक जमा दी। मैच में रैफरी प्रवीन सुल्तानपुर, दलेलसिह, रविंद्र, विनोद बुड़शाम, रामपाल जींद, नरेंद्र डांडा रहे। 




हथलाना में संपन्न हुई कब्बड्ी व वालीबाल प्रतियोगिता
जौरासी कब्ब्ड्ी व पंजाब पुलिस वालीबाल चैंपियन बनी
जुंडला, 
 गांव हथलाना में छठी तीन दिवसीय राजेश एवं प्रवीण मैमोरियल सर्कल कब्बड्ी एवं वालीबाल प्रतियोगिता में कब्बड्ी व वालीबाल में रौचक मुकाबले देखने को मिले। युवा शक्ति कलब की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में निसिंग नगर पालिका चेयरमेन नागेश गोयल ने मुख्यअतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार व शील्ड भेंट   करके सम्मानित किया। ओपन कब्बड्ी मुकाबले के फाईनल मैच में सांच कैथल को हराकर जौरासी पानीपत ने कब्बड्ी चैपियनशिप जीती। गांव में श्री हनुमान मंदिर में ग्रामीणों व कलब के सहयोग से करीब 25 हजार दर्शकों के लिए भंडारे की व्यवस्था भी की गई थी। वालीबाल मुकाबले में एचएसआईडीसी पंचकुला को 5 सेटों के लिए खेले गए मैच में 3-0 से शिकस्त देकर पंजाब पुलिस ने धाक जमाई। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए कलब ने ग्रामीणों व प्रदेशवासियों की खेलप्रियता के लिए धन्यवाद किया।
गांव हथलाना में निसिंग नगरपालिका चेयरमैन नागेश गोयल विजेता टीम को पुरस्कार देते हुए
 इस अवसर पर कलब के  प्रधान मलखान मंजूरा, पूर्व प्रधान बलवान सिंह, अंतरराष्ट्रीय कब्बड्ी कोच सतबीर शर्मा देबन, ग्राम सरपंच रणधीर सिंह, कल्ब उपप्रधान सतीश टाया,कैशियर महेंद्र सिंह,डाक्टर इंद्र सिंह, डाक्टर रोशन, मास्टर मेवा सिंह, राम कुमार, प्रेम सिंह फौजी, सुभाष चंद्र, ईश्वर सिंह पप्पी, सतबीर सिंह, सुबे सिंह, बलवान सिंह, पहलवान महावीर सिंह, संदीप सिंह, जयबीर सिंह, पहलवान रणबीर सिंह काला, डी.पी.ई सुलेंद्र सिंह, डी.पी.ई राजेद्र सिंह, गुलाब सिंह, पहलवान महाबीर सिंह व पालाराम, रणबीर पिल्ले, चरणसिंह राणा, कर्मबीर पुंडरी, सुभाष हथलाना, कर्मबीर सिंह, विनोद कुमार, सुरेश जबाला ने निभाई। 
कैच पर लगा 3000 रुपए का ईनाम
प्रतियोगिता में मूंड गांव के रेडर बिल्लू पर कैच मारने वाले खिलाड़ी को 3000 रुपए देने की घोषणा की गई थी। इसके साथ ही रोहतक चिढ़ी गांव के सोमवीर पर कैच लगाने वाले पर 1500 रुपए का ईनाम लगाया गया था। इस घोषणा से प्रतियोगिता और भी दिलचस्प बन गई। अंतिम समय तक भी दोनों खिलाडिय़ों पर कोई कैच नहीं लगा पाया। बाद में आयोजकों ने दोनों खिलाडिय़ों को ही यह ईनाम देकर सम्मानित किया। देर रात्रि तक मैच चलते रहे और हजारों दर्शकों ने प्रतियोगिता का आनंद उठाया। 

No comments:

Post a Comment