Sunday, October 2, 2011

इंसान को अच्छे कर्म कर अल्प जीवन काल का सदुपयोग करना चाहिए:कासनी


काम्बोज/अनेजा करनाल
उपायुक्त श्रीमती नीलम प्रदीप कासनी ने कहा कि जिंदगी ज्यादा लम्बी नही है ,आदमी को चाहिए कि वे अच्छे कर्म करके अल्प जीवन काल का सदुपयोग करें। जो व्यक्ति दूसरो के लिए कुछ करता है वही सही मायनों में समाज के प्रति अपना दायित्व निभाता है। 
उपायुक्त स्थानीय रेलवे रोड पर स्थित निरंकारी सत्संग भवन रेलवे रोड पर निरंकारी मण्डल की ओर से आयोजित  रक्तदान शिविर का विधिवत उदघाटन करने के बाद श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर रही थी।  उन्होंने कहा कि रक्त को नालियों में नही मनुष्य की नाडियों में बहना चाहिए । इसलिए जरूरी है कि आदमी एक दूसरे के साथ झगडे न करें तथा हिंसा का मार्ग न अपनाएं। रक्त की महता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मानव रक्त का कोई अन्य विकल्प नही है इसकी जरूरत आदमी के दिए हुए खून से ही पूरी हो सकती है। इसलिए रक्त दान को बडा पूण्य का कार्य समझा  जाता है। उन्होनें सन्त निरंकारी मण्डल द्वारा किए जा रहे इस सामाजिक सेवा के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन इसके लिए उनका आभार व्यक्त करता है। 
उपायुक्त ने बताया कि रक्तदान के साथ साथ व्यक्ति के समाज के प्रति ओर कई उतरदायित्व भी हैं। उन्होंने कहा कि आज लडका लडकी के भेद को लेकर सामाजिक सन्तुलन बिगड रहा है। समाज में इन दोनो की जरूरत को और दोनो के मेल से ही समाज का निर्माण होता है। उन्होंने एकत्रित साध संगत से अनुरोध किया कि वे अपनी सोच में बदलाव लायें लडकी पैदा करना कोई पाप नही है बल्कि इस सन्देश को दूसरे लोगों तक भी पहुंचायें और आने वाले समय में करनाल जिले को लिंगानुपात में प्रदेश का एक श्रेष्ठ जिला बनाने में सहयोग दें। ऐसा करके ही इस तरह के आयोजन अर्थपूर्ण हो जायेंगे और एक सुन्दर समाज का निर्माण होगा। उन्होने कहा कि हमे एक दूसरे के प्रति जिम्मेदारी को समझना चाहिए। हमारा वातावरण भी स्वच्छ व सुन्दर हो,हरा भरा हो। 
रक्तदान शिविर के सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि रैडक्रास सोसायटी और सामान्य अस्पताल की  टीम अपना सहयोग देने के लिए भविष्य में भी तत्पर रहेगी अत: आज ब्लैड बैंक की जरूरत अनुसार ही खून लिया जाएगा ,ताकि उसकी क्वालिटी बनी रहे। उपायुक्त ने रक्तदाताओं को बैज भी लगाए और उनसे बातचीत की। उल्लेखनीय है कि शिविर में आज लगभग 300 युनिट रक्त एकत्र किया गया। 
इस अवसर पर निरंकारी मण्डल के सतीश हंस ने बताया कि  विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिर्पोट के अनुसार निंरकारी मिशन ही एक ऐसी संस्था है जिसने स्र्वाधिक 4 लाख 50 हजार युनिट रक्त दान किया है। हंस ने बताया कि रक्तदान के साथ साथ सुनामी जैसी आपदा में भी मिशन ने सहयोग दिया  है। होम नर्सिग में मिशन की महिलाओं ने प्रदेश भर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। 
इस अवसर पर डा. महिपाल सिहं ब्लैड बैंक के क्षेत्रीय ईन्चार्ज ,रैडक्रास के सचिव सुनील कुमार,एम.सी धीमान, डाक्टर रविन्द्र संधू, निरंकारी मिशन से डा. बंसत लाल  दूआ प्रचारक ,सुभाष सलूजा, मोहन लाल , जे.पी.कटारिया, अमीर चन्द सलूजा,भपेन्द्र्र सिहं,गुरबचन सिहं तथा जी.एस.सन्धू भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment