Saturday, October 15, 2011

कब्बडी व वालीबाल में दिखाई खिलाडिय़ों ने प्रतिभा


हथलाना में हुआ राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन
करनाल 
गांव हथलाना में छठी तीन दिवसीय राजेश एवं प्रवीण मैमोरियल सर्कल कब्बडी  एवं वालीबाल प्रतियोगिता में कब्बडी व वालीबाल में रौचक मुकाबले देखने को मिले। युवा शक्ति कलब की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अग्रवाल महासभा ब्लाकाध्यक्ष धर्मपाल गुप्ता, एडवोकेट वेदपाल व अजीतसिंह संधु ने विशेष तौर पर शिरकत कर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। इस प्रतियोगिता के 64 किलोग्राम भार वर्ग में प्रदेशभर की 65 टीमें भाग ले रही है और ओपन वर्ग के मुकाबले 16 अक्तूबर को करवाए जाएंगे। जिसमें हरियाणा के अलावा पंजाब, राजस्थान, यूपी व चंडीगढ़ केखिलाड़ी खेलप्रेमियों का मनोरजंन करेंगे। इस अवसर पर कलब के  प्रधान मलखान मंजूरा, पूर्व प्रधान बलवान सिंह, अंतरराष्ट्रीय कब्बडी  कोच सतबीर शर्मा देबन, ग्राम सरपंच रणधीर सिंह, कल्ब उपप्रधान सतीश टाया,कैशियर महेंद्र सिंह,डाक्टर इंद्र सिंह, डाक्टर रोशन, मास्टर मेवा सिंह, राम कुमार, प्रेम सिंह फौजी, सुभाष चंद्र, ईशवर सिंह पप्पी, सतबीर सिंह, सुबे सिंह, बलवान सिंह, पहलवान महावीर सिंह, संदीप सिंह, जयबीर सिंह, पहलवान रणबीर सिंह काला मुख्य तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाई।

कब्बडी  में ये हुए मुकाबले
प्रतियोगिता में 64 किलोग्राम भार वर्ग में मंजूरा ने बैडसाल, नंदकरण माजरा ने जाणी, गंगाटेहड़ी ने बुच्ची, पबनावा ने पुंडरी, हथलाना ने देरड़ू, भैणीखुर्द ने पौपड़ा, नंदकरण माजरा ने शामगढ़, जाणी ने संगरौली, गंगाटेहड़ी ने फूलोगढ़ी, पुंडरी ने मोहड़ी, सिरसल ने माजरा रेहड़ा, क्योडक़ ने झिंझाड़ी, शामण पुट्टी ने कतलाहेड़ी ए, डडवाणा ने ढींग, जबाला ने पुंडरक, कुटेल न मूंड, बैडसाल ने ठयौंठा, पौपड़ा ने ब्रास, भैणीखुर्द ने मोलूखेड़ा, बलाना पानीपत ने जाणी को रौचक मुकाबलों में हरा दिया। इसके साथ ही बालू ने तितरम, दादूपुर कलां ने औंगध, मुकमपुर ने धनौरी, मठखेड़ा सांच ने संडीर, कतलाहेड़ी बी ने मदूद की टीम को हराकर अपनी धाक जमा दी। मैच निर्णायक डीपीई सुलेंद्र सिंह, डीपीई राजेद्र सिंह, गुलाबसिंह, पहलवान महाबीर सिंह व पालाराम ने अपनी जिम्मेदारी निभाई। 
वालीबाल में भी हुए रौचक मुकाबले


प्रतियोगिता के वालीबाल मुकाबलों में चोरकारसा ने गुनियाना को 14-16, 15-12, 15-6 से हरा दिया। गोंदर ने मंजूरा को 15-10, 15-10 से हराया व बरानी ने भैणी   को 15-13, 12-15, 15-11 के कड़े मुकाबले में शिकस्त दी। मैच में निर्णायक मंडल की भूमिका रणबीर पिल्ले, चरणसिंह राणा, कर्मबीर पुंडरी, सुभाष हथलाना, रणबीर काला, विनोद कुमार, सुरेश जबाला ने निभाई। 
**************************************************
मोटरसाईकिल सवार युवक की मौत, पत्नी घायल
करनाल 
जुंडला कस्बे से करीब चार किलोमीटर दूर करनाल-असंध मुख्य मार्ग पर चिढ़ाव गांव के समीप एक झोटा-बुग्गी के साथ मोटरसाईकिल टकराने से दादूपुर रोड़ान गांव निवासी सोनू की मौत हो गई जबकि उसके साथ बैठी उसकी पत्नी भी घायल हो गई। घटना के बाद मुख्य मार्ग पर जाम लग गया और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। घटना की सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और दुघर्टनाग्रसित दंपति को करनाल अस्पताल पहुंचाया। जहां पर सोनू को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सदर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 
जानकारी के अनुसार दादूपुर रोड़ान निवासी सोनू अपनी पत्नी के साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर करनाल से अपने घर वापिस लौट रहा था। चिढ़ाव गांव के समीप सडक़ पर जा रही एक झोटा-बुग्गी के साथ उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुग्गी भी खाई में जा गिरी। इस घटना में सोनू की मौत हो गई। दुघर्टना की बात सुनकर सोनू के परिजन भी मौके पर पहुंंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजलों को सौंप दिया है और मामला दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी है।
कस्बे से करीब चार किलोमीटर दूर करनाल-असंध मुख्य मार्ग पर चिढ़ाव गांव के समीप एक झोटा-बुग्गी के साथ मोटरसाईकिल टकराने से दादूपुर रोड़ान गांव निवासी सोनू की मौत हो गई जबकि उसके साथ बैठी उसकी पत्नी भी घायल हो गई। घटना के बाद मुख्य मार्ग पर जाम लग गया और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। घटना की सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और दुघर्टनाग्रसित दंपति को करनाल अस्पताल पहुंचाया। जहां पर सोनू को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सदर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 
जानकारी के अनुसार दादूपुर रोड़ान निवासी सोनू अपनी पत्नी के साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर करनाल से अपने घर वापिस लौट रहा था। चिढ़ाव गांव के समीप सडक़ पर जा रही एक झोटा-बुग्गी के साथ उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुग्गी भी खाई में जा गिरी। इस घटना में सोनू की मौत हो गई। दुघर्टना की बात सुनकर सोनू के परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजलों को सौंप दिया है और मामला दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी है।

No comments:

Post a Comment