करनाल काम्बोज/अनेजा
जिला स्तरीय सांझी बनाओं प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागिओं को जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सी.एस. दलाल ने नकद राशि का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। निर्णायक मण्डल में श्री अमरनाथ नरवाल जिला बाल कल्याण अधिकारी, श्रीमति सपना जैन प्रधानाचार्य राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व श्रीमति मधु आर्य, सीडीपीओ शामिल थी। सांझी बनाओं प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार के लिए माडल टाउन निवासी ब्रहमा देवी को चुना गया। इस पुरस्कार के तहत उन्हे 2500 रूपये की राशि का नकद ईनाम दिया गया।
इसी प्रकार द्वितीय पुरस्कार के लिए सैक्टर- 6 करनाल निवासी सत्या देवी को चुना गया उन्हे 2000 रूपये की राशि जबकि तृतीय पुरस्कार सैक्टर 5 निवासी मीनाक्षी को प्राप्त हुआ उन्हे 1500 रूपये की नकद राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई तथा सांत्वना पुरस्कार के लिए सभी अन्य 5 प्रतिभागियों को 100-100 रूपये की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। सूचना, जन सम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के द्वारा हर वर्ष दशहरा पर्व के आस पास सांझी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता है ताकि लुप्त होती लोक कलाओं को जीवन्त रखा जा सके। सहायक सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी सुनील बसताड़ा ने बताया कि हरियाणा की संस्कृति को जीवित रखने के लिए हरियाणा सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा हर वर्ष सांझी प्रतियोगिता का आयोजन करता है। इसी कड़ी में इस वर्ष जिला स्तरीय सांझी बनाओं प्रतियोगिता में करनाल जिला की 8 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पृष्ठ भूमि में आज भी महिलाएं अपने घर पर मिटटी व गोबर से सांझी बनाकर दीवारों पर सजाकर अपनी आस्था प्रकट करती हैं। इसके 9 दिन बाद सांझी को उतार कर तालाब में विसर्जित की जाती हैं। इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक किरण मुंजाल तथा विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
जिले में एक नवंबर से शुरू होगी जातिगत जनगणना:कासनी
करनाल काम्बोज/अनेजा
उपायुक्त श्रीमती नीलम प्रदीप कासनी ने बताया कि जिले में सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना एक नवम्बर से 20 दिसम्बर तक की जायेगी। उन्होंने सभी जिलावासियों से अपील की है कि इस जनगणना के लिए कोई भी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी आपके घर आए तो उसके द्वारा पूछे गए सवालों के सही जवाब दें। उपायुक्त लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा जिले में कई प्रकार के कार्य चल रहे हैं और सभी कार्य निर्धारित समय पर किये जाने हैं इसके लिए अधिकारियों को ईमानदारी व क्षमता से अधिक काम करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि एक नवम्बर तक बूथ स्तर पर नई वोट बनाई जा रही है, पैंशन का सर्वे किया जा रहा है, बी.पी.एल. का पुनरीक्षण सर्वे चल रहा है व जिले में स्वच्छता उत्सव मनाया जा रहा है। सभी अधिकारियों को इसके लिए डयूटी सौंपी गई है। उन्होंने कहा अधिकारियों को इसके बदले उन्हें आर्थिक लाभ दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्य का प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण 21 नवम्बर तक पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मचारी, अधिकारी की अपनी जवाबदेही होगी। इस अवसर पर उपमंडलाधीश करनाल मुकुल कुमार, उपमंडलाधीश असंध आर.के.सिंह, उपमंडलाधीश इन्द्री प्रदीप डागर, नगराधीश महेश्वर दत्त शर्मा सहित जिले के अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment