Monday, August 1, 2011

धूमधाम से मनाया गया तीज महोत्सव


इन्द्री सुरेश अनेजा
सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक तीज महोत्सव अनेजा सिटी हार्ट स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर स्कूली बच्चे रंगबिरंगी पोशाकों में तीज का रंग बिखेरते नजर आये। उन्होंने झूला झूलकर इस पर्व का आनंद लिया। इस अवसर पर स्कूल में बच्चों की एक मेंहदी प्रतियोगिता भी कराई गई। 


इस मेंहदी प्रतियोगिता की प्रमुख विशेषता यह रही कि इसमें बच्चों ने मेंहदी खुद के हाथ पर या दूसरों के हाथ पर न लगाकर ड्राइंग शीट पर पूरे हाथ पर स्कैच बनाकर लगाई जोकि देखने में बहुत मनोहारी लग रही थी। सभी बच्चों ने भिन्न-भिन्न प्रकार के आकर्षक डिजाइन बनाये हुए थे। इस प्रतियोगिता में पांचवी  कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक के लगभग 30 छात्रों ने भाग लिया। 


इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल विजय अनेजा बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में पुरातन काल से ही मानसून के आगमन की खुशी तीज का त्योहार मनाया जाता रहा है। इस त्योहार का धार्मिक दृष्टि से भी विशेष महत्व है। इस त्योहार को भगवान शंकर और पार्वती के विवाह से भी जोडक़र देखा जाता है। ऐसे त्योहार मनाने से भाईचारा एवं मेलमिलाप बढ़ता है। इस मेंहदी प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा की छात्रा लीना,भारती एवं आठवीं कक्षा की छात्रा परविंद्र,ज्योति,सिमरन एवं मिताली की मेंहदी कला को पसंद किया गया। इस कार्यक्रम को सफ ल बनाने में मैडम ज्योति भंडारी,कुसुम,नीलम,रिंकू व मैडम ग्रोवर का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment