विजय काम्बोज करनाल
खाद्य एवं आपूर्ति निदेशालय (विधिक माप विज्ञान) हरियाणा के नियंत्रक विधिक माप विज्ञान बलराज सिंह ने करनाल जिला में तैनात निरीक्षक मुकेश कुमार की शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए करनाल की फर्म मैसर्ज निर्मल स्केल इंडिया, निर्मल सेल्स कारपोरेशन, कालड़ा स्केल कम्पनी व गिरिधर स्केल कम्पनी के बाट व तराजू मरम्मतकत्र्ताओ के लाईसेंस तुरंत प्रभाव से निलम्बित कर दिये हैं तथा विभागीय जांच के आदेश दिये हैं। शिकायतकत्र्ता विधिक माप विज्ञान करनाल के निरीक्षक मुकेश कुमार के अनुसार जिले मे कार्यरत उपरोक्त बाट व तराजू लाईसेंस धारक सतवंत सिंह, अनिल कुमार, दर्शन सिंह मरम्मतकत्र्ता सरकारी डयूटी में बाधा डाल रहे थे और विभागीय नियमों के अनुसार कार्यवाही नहीं करने के लिए भी दबाव डालते थे। ऐसा करके मरम्मतकत्र्ता न केवल सरकार के राजस्व को चूना लगाकर दुकानदारों को सीधा लाभ पहुंचा रहे हैं। निरीक्षक ने बताया कि बाट-तराजू के मरम्मतकत्र्ता खुद विभाग के नियमों की अवहेलना कर रहे थे जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया, तो मुझे डराने-धमकाने तथा नौकरी से हटवाने के लिए धमकी दी। निरीक्षक मुकेश कुमार ने इन सभी बातों की शिकायत उप-नियंत्रक विधिक माप विज्ञान, हरियाणा अम्बाला कैंट को लिखित रूप में दे दी। जिस पर कार्यवाही करते हुए उपरोक्त लाईसेंस धारक बाट व तराजू मरम्मतकत्र्ताओं का नियंत्रक विधिक माप विज्ञान हरियाणा ने लाईसेंस निलम्बित कर दिया है।
उन्होंने दुकानदारों का आहवान किया कि आगामी आदेशों तक इन मरम्मतकत्र्ताओं से अपने माप-तोल के यंत्रों की जांच व मरम्मत न करवायें तथा उनके द्वारा फैलाई जा रही झूठी अफवाहों से बचे। उन्होंने बाट व तराजू की मरम्मत का अनुभव रखने वाली फर्मो से अनुरोध किया कि वे नए मरम्मतकत्र्ता लाईसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment