करनाल अनेजा/काम्बोज
करनाल जिले में पिछले कुछ समय से लूटपाट एवं डकैती की कई वारदातें घटित हो चुकी है। जिसमें लाखों रूपयो का माल लूटा गया है। इन अपराधियों को पकडने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा था। वहीं जिले की जनता में भी पुलिस के प्रति गुस्सा व दहशत का माहौल बना हुआ था। लेकिन हाल ही मे पुलिस ने एक लुटेरे गिरोह को पकडने में कामयाबी हासिल की है जिनसे पूछताछ के दौरान विभिन्न स्थानों पर इन लुटेरा गिरोह द्वारा की गई वारदातों के बारे में जानकारी हासिल हुई है। पुलिस ने कारवाई के दौरान इस गिरोह द्वारा लूटे गये लाखों रूपये के माल को भी बरामद कर लिया है।
पुलिस उप अधीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह ने प्रेस कांफ्रेस में जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस एसआई रमेश चन्द व एसआई रोहताश सिंह अपनी-अपनी टीमों के सदस्यों हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र, सतीश, पुरूषोतम व सिपाही राकेश,विजेन्द्र सिंह के साथ क्राईम पड़ताल हेतू बस अडडा नौरता के पास मोैजूद थे कि उन्हे सूचना प्राप्त हुई कि विक्रम उर्फ काला पुत्र फूल सिंह वासी कोहन्ड अपने गिरोह के सदस्यों रामफल उर्फ काला उर्फ विजय पुत्र कैरो प्रताप वासी जोहड़ माजरा, अनिल कुमार पुत्र धन प्रकाश वासी गान्धी नगर, जसबीर उर्फ कल्लू पुत्र मोहर सिंह वासी आलमपुर जिला सहारनपुर, प्रवेश पुत्र केशव राम वासी अलीपुर खुर्द जिला मुज्जफर नगर के साथ देसी पिस्तौलों से लैस होकर हडडा रोड़ी, इन्द्री गुढ़ा रजबाहा के पास बने एक कोठा में बैठ कर बंसल पैट्रौल पम्प, इन्द्री पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। इस सूचना पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए एसआई रमेश चन्द व एसआई. रोहताश सिंह अपनी-अपनी टीमों के सदस्यों के साथ रणनीति बनाते हुऐ सूचना अनुसार कोठे पर छापेमारी करके उपरौक्त पांचों आरोपीयों को हथियारों सहित काबू कर लिया। पुलिस ने इन आरोपीयों के कब्जा से 4 देसी पिस्तौल व 4 जिन्दा राउंड तथा एक बैटरी बरामद करने में सफलता हासिल की। आरोपीयों के खिलाफ थाना इन्द्री में धारा 399,402 भा.द.स. वा शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस ने जब इन आरोपीयों से गहनता से पूछताछ की तो आरोपी विक्रम ने कबूल किया कि वह इस गिरोह का सरगना है।
उसने अपने गिरोह के साथ मिलकर थाना इन्द्री में डकैती की 4 वारदात, थाना तरावड़ी में डकैती की 1 वारदात तथा जिला यमुनानगर, पानीपत, कुरूक्षेत्र, सहारनपुर, मुज्जफरनगर तथ यू.पी. के विभिन्न स्थानों में डकैती वा लूट की दर्जनों वारदातें करके जनता से भारी मात्रा में सामान लूटा है। इस गिरोह के सदस्य रामफल उर्फ विजय उर्फ काला के खिलाफ पहले भी लगभग 50 मुकदमें विभिन्न अपराधों के दर्ज रजिस्टर है जो आज से करीब 3/4 माह पहले भी आरोपी रामफल पुलिस कर्मचारियों पर हमला करके अपने साथी सहित फरार हो गया था। थाना इन्द्री के लगभग आधा दर्जन मुकदमों भी यह आरोपी वान्टेड है। इस गिरोह का सरगना विक्रम उर्फ काला पानीपत में लूटी गई एक इण्डिका कार के मामला में भी वान्छित है। पुलिस उपअधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपियो को अदालत में पेश कर दस दिन का रिमांड प्राप्त किया था। उपरोक्त सभी आरोपियों ने रिमंाड के दौरान कबूल किया है कि इन्होंने लूटपाट के दौरान लाखों रूपये की लूट की वारदातों को अंजाम दिया है।इन्होंने कबूल किया कि फिल्म अभिनेता सुनील दत के पैतृक गांव मंडौली यमुनानगर में उनके निवास स्थान पर चार साल पहले डेढ करोड रूपये की लूटपाट की थी। इसी संदर्भ में यमुनानगर में भी इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज है। पुलिस ने इनसे लूट की संपति 2 लैपटाप, 2 टैऊक्टर, एक ट्राली, 2 कार, एक मोटर साईकल, लगभग 400 मोाबाईल, 150 घडियां, एक देषी पिस्तौल, एक चैन सोना वा कुछ किमती किताबें बरामद करने में सफलता हासिल की है। बरामद माल की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रूपये के करीब आंकी जा रही है।
No comments:
Post a Comment