Wednesday, August 31, 2011

भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए पुलिस, अपराधियों और राजनेताओं के गठजोड़ को धवस्त करना बहुत जरूरी है:सरीन


इन्द्री सुरेश अनेजा
अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रमेश सरीन ने  कार्यकर्ताओं को बताया कि देश का हर नेता यदि अन्ना हजारे जैसा बन जाए तो देश की काया पलट हो सकती है। अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध जन मन में बैठे आक्रोश की आवाज सरकार के बंद कानों तक पहुंचा दी और दृढ़ आंदोलन का स्वरूप प्रदान करने में सफलता पाई। परन्तु भारत पहले ही कई लच्चर कानून के बोझ तले दबा पड़ा है हिंसा प्रताडऩा और अत्याचार सुविधापूर्ण उपकरण बन गए है।
सरीन ने कहा यूपीए सरकार यदि विवेकशील है तो संसद में उसे बिल वापस ले लेना चाहिए। और एक टास्क फोर्स का गठन करना चाहिए। जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्ति हो। सरीन ने कहा हर सरकारी दफ्तर, सरकारी महकमों में सुधार लाना होगा सरकारी अफसरों, राजनीतिज्ञों के हाथों असीमित शक्तियां सौंप रखी है। मौजूदा प्रशासनिक तंत्र दो बातें समझता है। ऊपर से मिलने वाली चेतावनी और नीचे से मिलने वाली घूस। अधिकारियों और कर्मचारियों को निश्चित सीमा में काम पूरा करना होगा अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी। रास्ता कठिन है बहुत सी मुश्किलें है। एक मुयाअने के अनुसार दिल्ली में 350 करोड़ की रिश्वत नगर निगम वालों को साइकिल रिक्शा चालक देते है। वे बिना आनर्स और पुलिस के संचालित हो रहे रिक्शे जब्त करना, अनथोराईज कालोनी काटते देख मूक दर्शक बने रहना, हाऊस टैक्स ज्यादा लग भेजना फिर बिचोले की सहायता से रिश्वते लेना। चोरों का सजा न दिलवा पाना आम सराफों को तंग करना कि धारा 411 में चोर को एक साल की सजा लेने वाले को 2 साल की सजा बताकर, धमका कर पुलिस व वसूलिया करना बहुत खामिया है।
सरीन ने कहा पुलिस, अपराधियों, राजनेताओं के गठजोड़ को धवस्त करना बहुत जरूरी है। पुलिस प्रणाली में सुधार लाने से रिश्वत के वायरसों पर काबू किया जा सकता है। तभी नये भारत का विकास होगा। इसमें शामिल हुए अवधेश, कुलयश, रिपू धवन, सुशील जैन, तरूण, सचिन, विनोद व अश्वनी।


राष्ट्रीयकृत बैंक किसानों के लिए लाभकारी स्कीमें चला रहे हैं:एम डी पूनिया
करनाल विजय काम्बोज
राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा प्रायोजित किसानों व कमजोर वर्ग के लोगो के लिए अनेक लाभकारी स्कीमें चलाई जा रही है। लोग बैंको से जुडक़र इनका फायदा उठा सकते है। 
ये विचार पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व एल.डी.एम तथा वित्तीय साक्षरता एवं ऋण परामर्श केन्द्र के प्राभारी एम.डी. पूनिया ने गांव बिलौना में पी.एन.बी. बैंक द्वारा आयोजित किसान परामर्श गोष्ठी के दौरान किसानों तथा गांव वासियों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने बताया कि पंजाब नैशनल बैंक द्वारा जिला के किसानों के लिए कृषि व गैर कृषि ऋण उपलब्ध करवाने व बचत खाते खुलवाने के लिए किसान गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है।  इस मौके पर उन्होंने किसानों को बताया कि वे अपने ऋण खातों को नियमित रखे ताकि उन्हेें कम ब्याज रेट का लाभ प्राप्त हो सके। यदि किसी कारणवश ऋण खाता अनियमित हो जाता है तो वे बैंक की समझौता स्कीम का लाभ उठाकर उस खाते को समायोजित करवा सकते हैं। 
इस मौके पर पी.एन.बी. के सहायक महाप्रबंधक सी.पी. अगाल व अग्रणी जिला प्रबंधक सुनील खोसा ने भी किसानों को सम्बोधित करते हुए उनका आहवान किया कि वे बैंक से जुडक़र बैंक की विभिन्न स्कीमों का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित समय अवधि में ऋण वापिस करने पर 3 लाख रुपये तक के कृषि कार्ड ऋण पर मात्र 4 प्रतिशत तक का वार्षिक ब्याज लगाया जायेगा।  उन्होंने बताया कि पी.एन.बी. द्वारा इस माह में भिन्न-भिन्न गांव में 17 ऐसी किसान परामर्श गोष्ठियों आयोजित की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि परामर्श केन्द्र द्वारा सरकारी स्कूलों में भी इस तरह की गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को बैंकिंग व्यवस्था के बारे में जानकारी दी जा सके। 
--
सर्व शिक्षा अभियान के तहत किया जायेगा योग कक्षाओं का आयोजन
करनाल  सुरेश अनेजा
सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक की ओर से करनाल जिला के 10 अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव के राजकीय विद्यालयों के छटी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए योग कक्षाए आयोजित की जाएगी। 
जिला खेल एवं युवा मामले अधिकारी सोमा सोखी ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि योग कक्षाए प्रत्येक ब्लाक में कम से कम पांच सरकारी स्कूलों में आयोजित की जाएगी। इन कक्षाओं हेतु जिला स्तर पर 10 तथा ब्लाक स्तर पर 30 योगा प्रशिक्षक तीन माह के लिए मानदेय आधार पर लगाए जाऐगे। जिला स्तर के ट्रेनर के लिए 3800 रूपए तथा ब्लाक स्तर के ट्रेनर को 3830 रूपए मासिक मानदेय दिया जाएगा। 
उन्होंने बताया कि योगा ट्रेनर कम से कम दसवीं पास हो, उसके पास योगा का डिप्लोमा हो तथा वह राज्य या राष्ट्रीय स्तर का उत्कृष्ठ अधिकारी या रिटायर्ड योग प्रशिक्षित होना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार पांच सितम्बर 2011 को प्रात: साढ़े 10 बजे साक्षात्कार के लिए कर्ण स्टेडियम करनाल में मूल प्रमाण-पत्रों सहित रिपोर्ट करें। 


No comments:

Post a Comment