Saturday, August 27, 2011

सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाकर आपसी भाईचारा बनाये रखें लोग:हरिराम सूद


करनाल सुरेश अनेजा
आजादी के 65 वर्षो के बाद आज समाज में जातिवाद-क्षेत्रवाद की भावनाएं फैली हुई हैं। जिसके कारण समाज का सर्वागिण विकास नही हो रहा है।  इस तरह की कुरीतियों से समाज का नैतिक पतन हो रहा है। 
यह विचार राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य हरिराम सूद ने आज गांव मोहडी जागीर के उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि समाज का सही मायने में तभी विकास हो सकता है जब सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाकर आपसी भाईचारा बनाया जाये। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर  शिक्षित ,संगठित औा सघंर्षशील होकर समाज का सर्वागिण विकास हो सकता है। 
सूद ने घरौण्डा में हुए विक्रान्त पुत्र सुभाष की मृत्यु पर कड़ा रूख लिया और कहा कि दलितों पर इस तरह के अत्याचार बंद होने चाहिए । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दोषियों की गिरफतारी जल्द करके पीडित पक्ष को न्याय दिलाया जाये। उन्होंने विक्रान्त के परिवार  को 10 लाख रूपये आर्धिक सहायता दिए जाने की भी मांग की। उन्होंने इस हत्या पर अपनी गहरी  संवेदना भी व्यक्त की ।  
इस मौके पर बलबीर सिहं बाल्मीकि ने हरिराम सूद का स्वागत किया । उन्होंने कहा कि सूद की कार्यशैली समाज सुधारक की है। वे हर सामाजिक  कार्य को विशेष रूचि लेकर करते हैं तथा सभी समस्याओं का समाधान जल्द करवाने का प्रयास करते हैं। 
इस अवसर पर एस.डी.एम.मुकूल कुमार,डी.एस.पी.असन्ध मदन लाल,पंचायती राज के कार्यकारी अभियन्ता के.एस.श्योराण,दलित नेता मा.नाथी राम, मनोज जोगी, राजेश गुप्ता, ब्लाक समिति के चेयरमैन रामफल मोहड़ी गांव के सरपंच हरप्रताप,सीतामाइ के सरपंच राजपाल तथा इलाके के ईश्वरचन्द, रामनिवास,रामफल, विक्रम,हिसम सिहं,खुशी राम,सुखदेव,देवीदयाल,रामरतन सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। 


 



No comments:

Post a Comment