Tuesday, August 23, 2011

प्रदेश सरकार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के हितों की अनदेखी कर रही है:रामकिशन सिवाच


करनाल विजय काम्बोज
 हरियाणा राजकीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी युनियन शिक्षा विभाग के प्रदेश महासचिव रामकिशन सिवाच ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों के हितों की अनदेखी कर रही है। सरकार ने पार्ट टाईम व कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की घोषणा तो कर दी है परन्तु उसमें इतनी छिपी हुई शर्तें थोप दी गई जिससे ज्यादातर कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने में दिक्कतें पेश आएंगी।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी युनियन की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए सिवाच ने कहा कि सरकारी स्कूलों में तकरीबन 80 प्रतिशत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद खाली हैं। सरकार उन्हे तुरंत भर बेरोजगार युवकों को रोजगार देने का काम करे। उन्होने आरोप लगाया कि एजुसेट चौकीदार,मिड डे मील कुक सहित अन्य पार्ट टाईम कर्मचारियों को कई-कई माह तक वेतन तक नही दिया जाता जिससे उन्हे घर का गुजारा चलाना मुश्किल हो जाता है। सिवाच ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने हकों की मांग उठाने वाले जनस्वास्थय विभाग के युनियन लीडर को एसई द्वारा निलम्बित किए जाने के विरोध में इसई के निवास के बाहर कर्मचारियों का धरना जारी है और यह तब तक जारी रहेगा जब तक निलंबित कर्मचारी नेता को बिना शर्त बहाल नही किया जाता।


जन्माष्टमी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया                    
इन्द्री सुरेश अनेजा
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का पर्व बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ सभी मंदिरों में मनाया गया। इस मौके पर मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया। रात को रंगबिरंगी लाइटों की रोशनी में मंदिरों की शोभा देखने वाली थी। मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन को दर्शाती झांकियां  को प्रस्तुत किया गया। अबकि  बार मंदिरों में विशेष आकर्षण का विषय अन्ना हजारे के रूप में प्रस्तुत झांकी रही जिसे लोगों ने विशेष चाव से देखा। इन्द्री के प्रसिद्ध विश्वकर्मा मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में कई झांकियां  प्रस्तुत की गई जिसमें श्रीवासुदेव बालरूप कृष्ण को टोकरी में उठाते यमुना पार करते हुए,भीष्म पितामह तीरों की शैया पर सोये हुए,गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठाते हुए कृष्ण भगवान इत्यादि की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर काफ ी संख्या में शहरवासियों ने इन झांकियों को देखा और इनके आगे शीश नवाकर अपने उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर मौजूद विश्वकर्मा मंदिर सभा के प्रधान सतीश कुमार पांचाल ने बताया कि मंदिर सभा द्वारा समय-समय पर धार्मिक आयोजन किये जाते हैं तथा संस्था द्वारा सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया जाता है। इस अवसर पर मंदिर सभा के सदस्य बलबीर सिंह,पवन कुमार,केसर सिंह, ओमपाल, दिलेर सिंह,अवतार सिंह,सुरजीत सिंह,प्रदीप कुमार,विक्रम,योगेश,डिंपल,सोनू,नवाब सिंह सहित काफ ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।


अन्ना हजारे के समर्थन में कई यूनियनों ने शहर भर में किया प्रदर्शन
इन्द्री  सुरेश अनेजा
भ्र्रष्टाचार के खिलाफ  अन्ना हजारे द्वारा छेड़ी गई जंग का असर इन्द्री के गांव-गांव में दिखने लगा है। आज हल्के के प्रत्येक गांव से हजारों की संख्या में समाजसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं व व्यापार वर्ग यूनियन के सदस्यों ने संयुक्त रूप से भ्रष्टाचार की अर्थी को पूरे शहर में घुमाते हुए प्रदर्शन किया। उपमंडल कार्यालय परिसर में अर्थी का संस्कार करके इन लोगों ने तहसीलदार को एक ज्ञापन भी सौंपा। इस अभियान में युवाओं और युवतियों की तादाद ज्यादा दिखी। सभी के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज के साथ-साथ अन्ना के समर्थन में नारे लिखे तखितयां देखने को मिली। सभी लोगों ने एक स्वर में अन्ना हजारे जिंदाबाद के नारों के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ  विरोध का बिगुल बजाया।
लोगों का कहना है कि यह आंदोलन अकेले अन्ना हजारे का न होकर पूरे देश की जनता का है। यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक जनलोकपाल बिल पारित नहीं हो जाता। आज के इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से अखिल भारतीय जाट महासभा,करियाना यूनियन,मंडी एसोसिएशन,युवा शक्ति मोर्चा,शहीद सोमनाथ स्मारक समिति,केमिस्ट यूनियन आदि एक दर्जन से अधिक यूनियनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।  

No comments:

Post a Comment