असंध दीपक पांचाल
एसजीपीसी चुनावों में पंथक मोर्चों के उम्मीदवार दीदार सिंह हाबड़ी ने कहा कि सत्ताकारी दल द्वारा हमेशा देश,प्रदेश में विभिन्न तरीकों से भ्रष्टाचार फैलाने का काम किया जाता है और शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष व पंजाब मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने भी पद का दुरूपयोग करके भ्रष्टाचार की सारी सीमायें लांघ दी है,उन्हें सिख समुदाय ही नहीं देश की जनता कभी माफ नहीं करेगा। हाबड़ी अपने चुनाव कार्यालय का उदघाटन करने के उपरान्त उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहें थे। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पंजाब की जनता का शोषण किया। वही गुरूदारो में जमा गुलको का भी दुरूपयोग धार्मिक हितों के लिये न करके स्वार्थ सिद्ध के लिये किया है,तभी आज अपने उम्मीदवारो को विजय दिलाने के लिये उन्हें व पूर्व प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ को नाको चने चबाने पड़ रहे है। पार्टी उम्मीदवार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने डेरा वाद को खत्म करने का प्रयास किया वही हर मतदाता अपने मत का प्रयोग खुलकर न कर सके,इसका प्रयास भी हर चुनाव के दौरान प्रकाश सिंह बादल द्वारा डंडे के बलपर किया जाता है। उन्होंने प्रश्र व व्यंग्य किया कि पंजाब के एक जिले अमृतसर की 25 सीटे बनाई गई जबकि हरियाणा को कुल ग्यारह सीटें ही दी गई,इससे भेदभाव की नीति का पता चलता है। हाबड़ी इससे पहले भी 1978 में शिरोमणि अकाली दल का चुनाव लड़ चुके है,दूसार दफा अपनी किस्मत आजमा रहे है। उन्होंने अलग गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के मुद्दे को उठाने वाले और करनाल सीट से उम्मीदवार जगदीश सिंह झीण्डा पर आरोप लगाया कि सिख समुदाय की सीटों की संख्या को बढ़वाने का प्रयास न किया और भूपेन्द्र सिंह रोखा भी इस मामले में जीरो रहे है अर्थात दोनों नेता सदस्य रहे जरूर परन्तु समुदाय का भला नहीं कर पाये है। हाबड़ी में आरोप लगाया कि सिख समुदाय की लीडरशिप हरियाणा में मजबूत न बन पाये इसका पूरा प्रयास मुख्यमंत्री पंजाब व कई नेताओं ने किया परन्तु वह अपने मनसूबो में सफल न हो सके। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बादल ने सिख कौम का नुकसान किया वही अवतार मक्कड़ व बीबी जगीर कौर उनकी सहयोगी रही है। पार्टी उम्मीदवार ने सिखो को जागरूक करने के लिये कहा कि देश को स्वतंत्रता दिलाने में अहम भूमिका सिखो ने निभाईऔ आज भी सिख समुदाय किसी की मोहताज नहीं है। पंजाब के सीएम को मौका परस्त व भ्रष्ट बताये हुये श्री हाबड़ी ने कहा कि पंजाब में किसान आढ़ती,सरकारी सोसाइटियों के फर्ज तले दबा हुआ है,इसका दोषी प्रकाश सिंह बादल है। पत्रकार वार्ता में पथंक मोर्चों के उम्मीदवार ने कहा कि वह अन्ना हजारे के आन्दोलन का समर्थन करते है। अलग गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के गठन पर उन्होंने कहा कि बन जाये तो बेहतर है,इसकी हामी हिचकिचाहट में झिंडा के कारण भरी गई।
इस मौके पर रूगसाना के पूर्व सरपंच जोगा सिहं रूगसाना,दयविन्द्र सिहं,अवतार सिहें,जोगिन्द्र सिहं,शेरप्रताप शेरी सहित सैकडों लोग शमिल थे।
व्यापारी वर्ग की सफ लता पर किया सहयोगियों का आभार व्यक्त´
असन्ध दीपक पांचाल
इनेलो पार्टी जिलाध्यक्ष राणा यशवीर कुक्कू ने व्यापारी सम्मेलन के सफल आयोजन के लिये व्यापारी वर्ग व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। स्थानीय अनाज मण्डी में कार्यकर्ता बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू जिलाध्यक्ष ने कहा कि इनेलो पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें अन्ना हजारे को समर्थन की तीन दिन पहले ही घोषणा कर दी थी। हरियाणा विधान सभा में प्रमुख विपक्षी पार्टी इनेलो विधायको ने जब इस मुद्दे पर बहस की बात उठाई । सत्तारूढ़ कांग्रेस ने मार्शलों द्वारा विधायकों को बाहर निकाल दिया। बावजूद इसके पार्टी ने विधान सभा से बाहर इस आश्य का प्रस्ताव पारित किया व राज्य सभा सांसद रणबीर गंगवा केे माध्यम से प्रस्ताव रामलीला मैदान में अनशन पर बैठे अन्ना हजारे के पास भिजवाया। उन्होंने दोहराया कि उनकी पार्टी सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार के खिलाफ है और जनलोकपाल मुद्दे पर अन्ना हजारे के साथ है। इसके लिये यदि जेलें भी भरनी पड़ी तो कार्यकर्ता पीछे नहीं हटेंगे। व्यापार प्रकोष्ठ प्रधान छोटे लाल,जगदीश चन्द,मनोज बंसल,शमशेर सिंधड़,रामपाल ललैन, हिशम जौली,गजे सिंह,सतपाल सरपंच,जोगिन्द्र,मुखत्यार व अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment