इन्द्री विजय काम्बोज गाँव गुढ़ा के एक युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में देर रात को खेडा गाँव के पास मिलने से क्षेत्र में सनसनी फै ल गई। इस युवक का नाम अंकुश बताया जा रहा है । युवक के परिजन इन्द्री के ही कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगा रहे है। क्योंकि जिस जगह से अंकुश की लाश मिली थी वहां पर गाँव के लोगों ने अंकुश को उठाते हुए इन्द्री के तीन युवकों को दबोचा था,लेकिन उनमें से एक युवक मौका पा कर फरार हो गया । इन लोगों ने उन युवकों से एक तलवार भी बरामद की है। जिसको बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। इन युवकों से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई । जिससे यह लगता है यह युवक और किसी वारदात को भी अंजाम देने की फिऱाक में थे । मृतक अंकुश के जीजा को जब इस घटना की सूचना दी गई तो वह मौके पर पहुंचा तो उसने अपने साले को घटनास्थल पर मृत अवस्था में पाया। मृतक का जीजा नजदीक के गांव पटहेड़ा में रहता है। वह अकुंश को उठाकर इन्द्री के अस्पताल में ले आया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना जैसे ही गूढ़ा वासियों को मिली तो काफ ी संख्या में अस्पताल में लोग इकट्ठे हो गये और दोषियों के खिलाफ कारवाई की मांग करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही इन्द्री डीएसपी किरतपाल सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर सारी स्थिति का जायजा लिया व हिरासत में लिये गये युवकों से पूछताछ की। पुलिस ने घटना स्थल का भी मुआइना कर वहंा मौजूद लोगों से पूछताछ की। अभी तक मृतक के परिजन पोस्ट मार्टम करवाने के लिए राजी नहीं हो रहे थे। दूसरी और पुलिस परिजनों को मनाने का प्रयास कर रहे थी। अंकुश के जीजा महिंदर व भाई निशचल शर्मा का कहना है कि अंकुश की इन्द्री के ही कुछ युवकों ने हत्या की है । लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कारवाई नहीं कर रही है। यहाँ तक कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ भी लिया है जिनसे एक तलवार व एक चोरी मोटरसाइकिल भी बरामद की है । उन्होंने बताया की मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। वह पुलिस की कारवाई से खफा है । परिजनों ने मांग की कि दोषियों के खिलाफ उचित कारवाई की जाये तभी उन्हें इंसाफ मिलेगा।
इन्द्री थाना प्रभारी बलवान सिंह ने कहा की इस मामले की जाँच की जा रही है मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है पोस्ट मार्टम के बाद ही मरने के कारणों का पता लगेगा। उसी हिसाब से कारवाई कर दी जाएगी । उन्होंने युवकों से तलवार बरामद करने की भी पुष्टि की।
No comments:
Post a Comment