Wednesday, August 24, 2011

मुख्यमंत्री हुड्डा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने में लगे हुए हैं:धूमसी


करनाल अनेजा/काम्बोज
जिला परिषद के अध्यक्ष अंग्रेज सिंह धूमसी ने पंचायती राज के सदस्यों एवं जिला परिषद् के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि  मुख्यमंत्री हुड्डा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के सपनों को साकार करने का भरसक प्रयास कर रहे है ताकि प्रदेश में ग्राम स्वराज की स्थापना हो सके। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थााओं की सक्रिय भागीदारी के बिना ग्रामीण विकास संभव नहीं। जिला परिषद के अध्यक्ष अंग्रेज सिंह धूमसी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने पंचायती राज संस्थाओं के जन-प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा करके उन्हें एंडवास में राष्ट्रीय पर्व दशहरा व दिवाली के त्यौहारों का एक उपहार देकर उनके मान-सम्मान में बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि सभी पंचायती राज एवं जिला परिषद् के सदस्य संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री हुड्डा का आभार प्रकट करते हैं। 
धूमसी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अब जिला परिषद के अध्यक्ष का मानदेय 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 7 हजार 500 रुपये, उपाध्यक्ष का 4 हजार 500 रुपये से बढ़ाकर 6 हजार रुपये किया गया है। इसी प्रकार पंचयात समिति के अध्यक्ष का मानदेय 4 हजार 500 रुपये से बढ़ाकर 6 हजार रुपये , उपाध्यक्ष का एक हजार 500 रुपयेे से बढ़ाकर 2 हजार 500 रुपयेे, जिला परिषद के सदस्य का 2 हजार रुपये से बढ़ाकर 2 हजार 500 रुपयेे, पंचायत समिति के सदस्य का मानदेय एक हजार रुपये से बढ़ाकर एक हजार 250 रुपये, गांव में सरपंच का मानदेय एक हजार 500 रुपये से बढ़ाकर 2 हजार रुपये तथा पंच का मानदेय 400 रुपये  से बढ़ाकर 600 रुपये  किया गया है। 
उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है जहां जन-स्वास्थ्य, सिंचाई, पशुपालन, शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण विभाग जैसे कई विभागों के प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार पंचायती राज संस्थाओं को सौंपे गए हैं। उन्होंने और अधिक जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा में अब ग्रामीण विकास का सारा पैसा सीधे पंचायतों के खातों में जमा होगा। दस लाख रुपये तक के विकास कार्यो की प्रशासनिक मंजूरी पंचायत स्तर पर होगी। पंचायत 10 लाख रुपये तक लागत के काम करवाने के लिए स्वतंत्र है। सरपंचों के पास कैश-इन-हैंड राशि 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये की गई है तथा जिला ग्रामीण विकास एजेंसी का अध्यक्ष उपायुक्त की वजाए जिला परिषद के अध्यक्ष होंगे। 
इस अवसर पर ब्लॉक  समिति निसिंग की महिला अध्यक्ष भगवंती देवी का कहना है कि पंचायती राज संस्थाओं के जन-प्रतिनिधियों की वित्तीय व  प्रशासनिक शक्तियों में बढ़ोतरी करके आज हरियाणा प्रदेश सही मायने में राजीव गांधी के पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए 73वां संविधान संशोधन की अनुपालना में ग्रामीण विकास की इकाइयों को मजबूत कर रहा है। इतना ही नहीं पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित होने से ग्रामीण विकास के क्षेत्र में महिला प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी बढ़ी है। महिलाओं ने भी पंचायती राज के जन-प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा का आभार प्रकट किया है। उन्होंने बताया कि पंचायती राज सशक्तिकरण के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र ङ्क्षसह हुडडा को गत माह के दौरान राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा था जो कि हम सबके लिए गौरव की बात है। 
जिला परिषद की महिला सदस्य केला देवी पाटिल, इन्द्री खंड के गांव सांतडी की महिला सरपंच रैहती देवी, असंध खंड के गांव कुडलन की महिला सरपंच उर्मिला देवी तथा नीलोखेड़ी खंड के गांव कुडक की महिला सरपंच गुरमेज कौर व पंच दर्शना देवी का कहना है कि राज्य सरकार ने पंचायती राज के प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाकर जो मान-सम्मान दिया है इससे वे ग्रामीण विकास के कार्यो में भी बढ़-चढक़र भाग लेंगी। उनका यह भी कहना है कि मुख्यमंत्री श्री हुडडा जहां प्रदेश की आम जनता के कल्याण एवं उद्धार के लिए कार्य कर रहे हैं, वहीं जन-प्रतिनिधियों के भी सच्चे हितैषी हैं।  


No comments:

Post a Comment