Monday, August 8, 2011

लाईट न मिलने से किसानो ने किया प्रदर्शन


प्रवीन सैनी साढौरा 
गांव धनोरा घनोरी व गांव बिजलपुर के किसानो को लाईट न मिलने से किसानो मे रोश बना हुआ है तीनो गांव के किसान इकठठा होकर साढौरा दो सडका चौक के नजदीक बने पावर हाउस मे पुहचे व किसानो ने बिजली निगम व एस डी ओ के खिलाफ नारेबाजी की। किसानो ने बिजली निगम के एस डी ओ पर आरोप लगाते हुऐ कहा की उनके साथ ज्यादती की जा रही है। आज सरकार किसानो के लिऐ 8 धन्टे बिजली देनी को कहती है। लेकिन बिजली विभाग उन्हे सिर्फ 2 धन्टे भी लाईट नही देते ।उन्होने कहा की आज उनके खेत बिना पानी के सुखे पडे है और गांव मे लाईट न आने से बच्चे तथा मवेषियो को पानी की किल्लत से जुझना पड रहा है। लाईट आने पर उनके खेतो मे पानी भी नही पुहच पाता की लाईट फिर चली जाती है। लाईट न आने को लेकर आज मजबूरन वष यहां पावर हाउस मे आना पडा और कई बार अधिकारी से मिलने के बावजूद भी हमारे गांव की लाईट मे कौई सुधार नही हुआ। उन्होने कहा की हमारा डुलियाना फीडर बदलकर मुलाना कर दिया जाये क्यो की साढौरा के डुलियाना फीडर से हमे लाईट ही ठीक ढग से मिलती गोरतलब है की गुस्साये किसानो से दो पावर हाउस मे बैठे ठेकेदार के आदमियो को बाहर निकाल दिया व नारेबाजी करी। पुलिस को सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पुहच गई। 

No comments:

Post a Comment