Monday, August 8, 2011

विधायिका सुमिता सिंह ने वितरित की 371 बच्चों को वर्दी किट


विजय काम्बोज करनाल 
हरियाणा प्रदेश महिला काग्रेंस की अध्यक्ष  एवं करनाल की विधायक सुमिता सिंह ने आज स्थानीय माडल टाऊन स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत 371 बच्चों को वर्दी किट वितरित की। इस किट में जुते, जुराब, टाई-बैल्ट, जर्सी व वर्दी शामिल है। वर्दी किट प्राप्त करने वालो में पिछड़ा वर्ग व सामान्य वर्ग से सम्बन्धित 188 लडकियां व 183 लडक़े शामिल है।
इस अवसर पर विधायक सुमिता सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर वर्ग के बच्चों के सामाजिक व शैक्षणिक विकास करने के उद्देश्य से प्रदेश में अनेक जन-कल्याणकारी योजनाए चलाई जा रही है।  उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के  विद्यार्थियों के अलावा पिछड़ा व सामान्य वर्ग के बच्चों के लिए वर्दी किट प्रदान करने की एक महत्वाकांशी योजना चलाई है । इसके तहत अब सरकारी स्कूलों में पढने वाले हर वर्ग के बच्चों क ो वर्दी किट का लाभ मिल रहा है। इस योजना के चालू होने से पिछड़ा व सामान्य वर्ग के लोगों को भी सरकार की ओर से आर्थिक लाभ मिला है। 
उन्होंने बच्चों का आह्वान किया कि  वे मन लगाकर पढ़ाई करे क्योंकि आज का युग प्रतिस्पर्धा का है। इस समय में बहुत ही मेहनत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अपने आस-पास के वातावरण को भी साफ रखने पर भी ध्यान दे। वातावरण के साफ रहने से ही मनुष्य स्वास्थ रहता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में बढ़ती गाडियों व औद्योगिक कम्पनियों के प्रदूषण से पर्यावरण दूषित हो रहा है। उन्होंने बच्चों को आगाह कि दूषित पर्यावरण से बचने का एक मात्र उपाय अधिक से अधिक पौधे लगाना है। सावन के इस महिने में जितने अधिक से अधिक पौधे लगायेगे  वे उतने ही गति से बढ़ेगे। पौधों का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है। इसलिए वन महोत्वसव के दौरान बच्चे अधिक से अधिक पौधे लगाये और उनकी देखभाल भी सुनिश्चित करे । 
इस मौके पर विधायक सुमिता सिंह ने घोषण कि की  जिस बच्चे का पौधा अच्छी तरह से फल-फूल रहा होगा उसे ईनाम देकर साम्मानित किया जायेगा। विधायक ने स्कूल परिसर में शीशम का पौधा लगाकर बच्चों को पौधा रोपण के लिए प्रेरित किया। श्रीमती सिंह ने स्कूल में तैयार मिड-डे- मील को भी  चैक किया और कहा कि मिड-डे- मील की गुणवता पर किसी प्रकार का कोई समझौता नही करे।  
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी सरिता भंडारी ने भी पौधों के महत्व के बारे में बच्चों को जानकारी दी और कहा कि पौधा रोपण के साथ-साथ जल संरक्षण पर भी ध्यान दे। इस के अलावा ध्वनि प्रदूषण व अन्य प्रदूषणों से भी बचे। उन्होंने कहा कि ऐसे पौधे लगाये जिनकी आयु लम्बी हो। 
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मोहन लाल वर्मा, पूर्व पार्षद व समाज सेविका ऊषा गाबा, काग्रेसी नेता सरदार त्रिलोचन सिंह, स्कूल की प्रधानचार्य, प्राध्यापक गुलाब सिंह सहित अन्य अध्यापक गण शामिल थे

No comments:

Post a Comment