Friday, August 19, 2011

गैस एजेंसी मालिकों के प्रति लोगों ने की जमकर नारेबाजी


इन्द्री सुरेश अनेजा 
इन्द्री स्थित गैस एजेंसी मालिकों की  मनमानी के चलते हल्कावासियों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि उन्हें गैस सिलेंडर समय पर नहीं मिल पाते और सिलेंडर लेने के लिए लंबी-लंबी लाइनों मे लगना पड़ता है और एजेंंसी मालिक लोगों से तय कीमत से ज्यादा पैसे वसूल करते हैं। इसी के चलते आज सुबह लोगों ने गैस एजेंसी मालिकों के खिलाफ  रोष प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर मौजूद नरेंद्र,डिंपल,टिंकू,महिंद्र,राजेश सैनी,रमेश सैनी, बाबूराम, अमित,संदीप, शमशेर, रामकुमार, राकेश, सुमित,ज्ञान,रोशनलाल,रमेश घीड़,जितेंद्र सहित कई लोगों ने इण्डेन गैस एजेंसी के बाहर खड़े होकर अपना गुस्सा प्रकट किया।


 घीड़ गांववासी रमेश ने बताया कि इस एजेंसी में एजेंसी मालिक गैस सिलेंडर ब्लैक में बेचते हैं। कोई भी व्यक्ति कभी भी सौ रूपये फ ालतू देकर सिलेंडर ले जा सकता है। इसी प्रकार जितेंद्र ने बताया कि सरकार के आदेशों के अनुसार 21 दिन के बाद दूसरा सिलेंडर उपभोक्ता को मिलना चाहिए। जबकि गैस एजेंसी मालिक अपनी मनमानी के अनुसार 45 दिन के बाद बुकिंग शुरू करते हैं जोकि सरासर अन्याय है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति गैस गोदाम से खुद सिलेंडर लेकर जाता है तो भी गैस एजेंसी वाले उससे घर पहुंचाने वाले 8 रूपये ज्यादा वसूल करते हैं। इसी प्रकार की गैस ब्लैक में बेचे जाने के आरोप वहां मौजूद कई लोगों ने लगाये। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व भी इसी तरह का एक वाकया राष्ट्रीय जाट महासंघ के करनाल ईकाई के युवा अध्यक्ष राजेश मढाण के साथ हुआ। वे जब सिलेंडर लेने के लिए गैस एजेंसी में गये तो वहां एजेंसी के कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। इस बात की शिकायत जब उन्होंने एजेंसी मालिक को की तो उन्होंने इस पर भी कोई संतोषजनक कारवाई नहीं की थी। उन्होंने एजेंसी मालिकों पर गैस ब्लैक में बेचने का आरोप भी लगाया। उन्होंने एजेंसी मालिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपनी कार्यशैली में सुधार लायें और ब्लैक में सिलेंडर बेचने बंद करे अन्यथा राष्ट्रीय जाट महासंघ उनके खिलाफ  प्रदर्शन करेगा। इस बारे में जब गैस एजेंसी मालिक जसपाल से बात हुई तो उन्होंने ब्लैक में सिलेंडर बेचने की बात को नकारा तथा   रिबेट दिये जाने की बात कही।

No comments:

Post a Comment