Thursday, August 11, 2011

भाविप का सांस्कृतिक मास 14 से शुरू


घरौंडा (प्रवीन/तेजबीर)
समाजिक संस्था भारत विकास परिषद् द्वारा 14 अगस्त से अपने सांस्कृतिक मास का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी भाविप अध्यक्ष विजय गर्ग देते हुए बताया कि 14 अगस्त से 10 सितंबर तक चलने वाले इस सांस्कृतिक मास कार्यक्रम में सद्भावना क्रिकेट मैच, स्वतंत्रता दिवस, फिजियोथैरेपी सैंटर पर नई मशीन का उद्घाटन, योग साधना शिविर, वरिष्ठ नागरिक मनोरंजन एवं अभिनंदन समारोह, तुलसी वितरण, फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता, मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता, सांई संध्या, दिव्य सत्संग एवं ध्यान श्वििर, भारत जानों प्रतियोगिता, समूह गान प्रतियोगिता, सिंगिंग स्टार, गुरू वंदन छात्र अभिनंदन व 10 सितंबर को समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।


इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए किया भंडारा
घरौंडा (प्रवीन/तेजबीर)
इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए शिव शक्ति सेवा मंडल द्वारा आज नई अनाज मंडी हवन यज्ञ कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से शाम क चले इस भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। सेवा मंडल के संरक्षक चेतन देव शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था समय समय पर समाजिक व धार्मिक कार्य कर जन सेवा कर रही है। 
                     नई अनाज मंडी में हवन यज्ञ में भाग लेते शिव शक्ति सेवा मंडल के पदाधिकार                        छाया-तेजबीर
इस मौसम की बरसात शहर के अलावा आस पास के इलाकों में कभी कभार रूककर हो भी चुकी है। लेकिन घरौंडा शहर में एक बार भी बारिश नही हुई है। इस बार इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए शिव शक्ति सेवा मंडल द्वारा अनाज मंडी में विशाल भंडारे का आयोजन कियसा गया। भंडारे में सतविंद्र सिंह, कुलदीप शर्मा, धीरज भाटिया, राजेंद्र सिंगला, रणधीर नंदवाल, संदीप अग्रवाल, डा. संजीव कुमार, देवेंद्र धीमान, सतीश गुप्ता, अशोक भटनागर सहित अन्य पदाधिकारियों ने अह्म योगदान दिया। 


परिजनों ने उतारा गुरू जी के सिर से ईश्क का भूत
घरौंडा (प्रवीन/तेजबीर)
न्यु बोहली में एक समाजिक संस्था द्वारा चलाए जा रहे कम्प्युटर सैंटर में कम्प्युटर शिक्षा देने वाले गुरू जी पर इश्क का भूत सवार हो गया और इश्क में अंधे गुरू जी ने अपनी शिष्या को ही प्रेम पत्र दे डाला। जब इसकी भनक लडक़ी के परिजनों को लगी तो उन्होनें गुरूजी की जमकर धुनाई करते हुए उसकी बाजू तोड़ डाली। गांव में यह बात फैलते ही गुस्साए ग्रामीणों ने संस्था के कार्यालय का ताला जड़ दिया। 
गांव के बाहर कई सालों से खाली पड़े एक पशु अस्पताल में इस संस्था ने रिफाईनरी की मदद से अपना एक कम्प्युटर सैंटर खोल रखा है। जिसमें गांव की लड़कियों को कम्प्युटर सिखाया जाता है और इसी सैंटर पर कम्पयुटर सीख रही एक लडक़ी को कम्प्युटर सीखाने वाले अध्यापक ने पत्र दिया।
लडक़ी ने गुरूजी की इस हरकत को अपने परिजनों को बताया तो लडक़ी के परिजन आग बबूला हो उठे और उन्होंने सैंटर में जाकर गुरूजी के सिर से इश्क का भूत उतारते हुए जमकर धुनाई की। इतना ही लडक़ी के परिजनों ने गुरूजी की एक बाजू तोड़ डाली। इस घटना का पता जैसे ही ग्रामीणों को पता चला तो ग्रामीण इकटठे होकर कम्प्युटर सैंटर पहुंचे और उन्होनें कम्प्युटर सैंटर का ताला जड़ दिया। 
इस संबंध में संस्था की सदस्या कुसुम ने बताया कि उनके सैंटर पर इस प्रकार की घटना सुनने को मिली है। संस्था पूरे मामले पर जांच कर रही है। असल मे मामला क्या है यह तो जांच करने के बाद ही पता चल पाएगा।
वहीं गांव की सरपंच चमेली देवी ने बताया कि जिस बिल्डिंग में यह संस्था चलाई जा रही थी वह पशु अस्पताल है। संस्था को ताला लगा दिया गया है। और अब इसमें पशु अस्पताल चलाया जाएगा।  


रुपयों से भरा पर्स लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय
घरौंडा (प्रवीन/तेजबीर)
सब्जी विक्रेता ने रिफाइनरी के एक अधिकारी का रूपयों से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया है। 
सिंघाना निवासी कृष्ण चंद रिफाइनरी टाउनशीप में सब्जी बेचने का कार्य करता है। बुधवार को शाम के समय रिफाइनरी कोम्पलैक्स में सडक़ पर एक पर्स पड़ा हुआ मिला। जब उसने उसे खोलकर देखा तो उसमें ढाई हजार रूपए की राशि, तीन एटीएम काडऱ् व कुछ जरूरी कागजात थे। दुकानदार ने पर्स की जानकारी रिफाईनरी में कार्यरत एक अधिकारी सतीश पाल को दी। जिसने पर्स मे से मिले कागजातों को पहचानकर पर्स के मालिक को फोन किया और पर्स रिफाईनरी-नेफ्ता के्रकर के सीनियर मैनेजर एस युजुवेंद्र झाला को दे दिया। 
रिफाइनरी अधिकारियों ने दुकानदार द्वारा पर्स लौटाने पर उसकी ईमानदारी की भूूरि भूरि प्रसंशा की।

No comments:

Post a Comment