Sunday, August 7, 2011

पूर्व विधायक बेटे सहित गिरफ्तार,एक दिन के पुलिस रिमांड पर


यमुनानगर, (कुलदीप सैनी)
धोखाधड़ी के आरोप में नामजद पूर्व विधायक व हरियाणा बीज विकास निगम के पूर्व चेयरमैन रोशनलाल आर्य व उनके बेटे जितेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पिता-पुत्र को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपियों की जमानत याचिका नामंजूर कर उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
शनिवार की तडक़े पुलिस पूर्व विधायक रोशनलाल आर्य व उनके बेटे जितेंद्र को पंजाब के रोपड़ से गिरफ्तार कर लाई। थाने में पहुंचने पर पुलिस ने किसी को भी पूर्व विधायक से मिलने नहीं दिया।  गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ले जाने के समय भी पुलिस ने ट्रैफिक एसएचओ की गाड़ी में ले जाया गया। कोर्ट से बाहर आते समय जब मीडिया ने व परिवार वालों ने पूर्व विधायक से बात करनी चाही तो पुलिस ने अपनी ओर खिंचते हुए दूरी बनाए रखी। इस बीच उसके परिवार के लोग भी काफी खफा नजर आए। विधायक को जबरन कार में धकेलने पर उनके समर्थकों ने वहां नारेबाजी भी की।


यहां यह उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक पर शहर के ज्योति पैलेस के मालिक रमेश वर्मा ने बैंक्वेंट हॉल बुक कराने के बाद पेमेंट न देने व जान से मारने की धमकी के आरोप में कोर्ट की शरण लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। माडल टाउन निवासी व ज्योति पैलेस के मालिक रमेश वर्मा ने बताया कि 20 नंवबर 2008 में पूर्व विधायक रोशनलाल आर्य ने अपनी बेटी की शादी उनके पैलेस में की थी, जिसके बिल की करीब लाख रूपए की राशि विधायक की तरफ बाकी थी। उसने बताया कि बार-बार पैसे मांगने पर भी जब उन्होंने पैसे नहीं दिए तो इसकी शिकायत स्थानीय थाने व जिला के एसपी से पैसे के लिए गुहार लगाई तो परंतु वहां कोई सुनवाई न होने के कारण व पूर्व विधायक की तरफ से पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी मिलने के कारण उन्हें कोर्ट की शरण लेनी पड़ी।
इस बारे में जब पूर्व विधायक रोशन आर्य से बात करनी चाही तो उनसे खुलकर बात तो नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर यह सब आरोप बेबुनियाद है मुझे सरकार के खिलाफ मिर्चपुर कांड में टिप्पणी करने व हाई कोर्ट में मुख्यमंत्री के करीबी को हार का मुहं देखने के कारण यह षडयंत्र रचा जा रहा है।पूर्व विधायक रोशनलाल आर्य के वकील नितिन भारद्वाज ने बताया कि आर्य साहब पर लगे सभी आरोप गलत है उन्हें फंसाया जा रहा है पुलिस ने झूठे कागजात तैयार कर उन्हें फंसाया  है।
सिटी एसएचओ रामकुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रोशनलाल आर्य व उनके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट के आदेश पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


मीडिया का समाज के प्रति दायित्व विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
यमुनानगर,(कुलदीप सैनी)
हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट यमुनानगर ईकाई व गुरुनानक खालसा कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में कॉलेज के सैमीनार हॉल में मीडिया का समाज के प्रति दायित्व विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में राज्यसभा के सांसद डॉ० राम प्रकाश ने भाग लिया जबकि इस समारोह की अध्यक्षता सरस्वती शोध संस्थान के अध्यक्ष दर्शन लाल जैन ने की। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में गुरुनानक खालसा शिक्षण संस्थाओं के अध्यक्ष भूपेन्द्र ंिसंह जौहर ने भाग लिया। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में माखन लाल चतुर्वेदी भोपाल विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलपति राधे श्याम शर्मा मीडिया स्कॉलर ने शामिल हुए। मंच का संचालन यूनियन के महासचिव तथा कॉलेज के जनसंचार विभाग के एचओडी डॉ० उदयभान ने किया।


मुख्यातिथि डॉ० राम प्रकाश ने मीडिया का समाज के प्रति दायित्व विषय पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि आज पत्रकारिता एक व्यवसाय का रूप धारण कर लिया है जो लोकतंत्र के लिए घातक है यदि पत्रकारिता का स्तर इसी तरह गिरता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब पत्रकारिता का चौथा स्तम्भ मीडिया का अस्तित्व संकट में आ जाएगा। उन्होंने कहा कि आज हम प्रजातंत्र में खुली सांस ले रहे हैं, इसलिए मीडिया क्षेत्र का चाहिए कि वह अपने जिम्मेदारियों का स्वच्छ एवं निडरता से निर्वाह करते हुए समाजहित में कार्य करे। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता व्यवसाय का रूप धारण कर चुकी है और समाचार पत्रों में अश£ीलता भी बढ़ गई है जो चिंता का विषय है। पेड न्यूज के चलते समाचार पत्रों द्वारा लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जाता है। ऐसी पत्रकारिता पर अंकुश लगना चाहिए तभी पत्रकारों का मान-सम्मान और बढ़ पाएगा।  इस मौके पर यूनियन के प्रधान भगवान सिंह राणा ने यूनियन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। 


हिसार रैली के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का जत्था रवाना
रादौर,(कुलदीप सैनी)
स्व: ओ.पी. जिन्दल की स्मृति के उपलक्ष मे हिसार मे होने वाली रैली मे भाग लेने के लिए रादौर से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का जत्था रवाना हुआ। जत्थे को हल्का कांग्रेस प्रधान राजपाल खरकाली ने हरी झण्डी देकर रवाना किया। जत्था 14 कारों व 12 टाटा सूमो के साथ हिसार रैली के लिए रवाना हुआ। 


         हिसार रैली के लिए रवाना होने से पहले राजपाल खरकाली ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में हुडडा सरकार ही एक ऐसी सरकार है। जिसमें किसानों कि तरफ विशेष ध्यान दिया जा रहा है। किसानों के लिए नई-नई लाभकारी नीतीया अपनाई जा रही है। जिनका किसानों को भरपूर लाभ प्राप्त हो रहा है। 
उन्होंने कहा की स्व. ओ पी जिन्दल गरीबों के मसीहा थे। इस अवसर पर राकेश पांचाल, मा. मूलाराम, इन्द्राजपाल, नन्दलाल, संजय सैनी, मेवाराम बैण्डी, महावीर शर्मा, रामकरण अलाहर, कर्मबीर शहजादपुर, आज्ञापाल, बरखा राम पांसरा, धर्मवीर सैनी, देवीदयाल, रणजीत सिंह बापा, विकास पंजेटा, रणबीर सिंह, फकीर चन्द, जंगशेर नगला, प्रताप राणा, राजेश दुसानी, पंकज गर्ग आदि उपस्थि थे। 


हिरोशिमा व नागासाकी त्रासदी में मारे गए लोगों को श्रद्धाजंली अर्पित की
रादौर,(कुलदीप सैनी)
 इंडियन पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल रादौर में शनिवार को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान के हिरोशिमा व नागासाकी में मारे गए लोगों को श्रद्धाजंली अर्पित की गई। इस अवसर पर स्कूल के प्रिसीपल ईश मेहता ने कहा कि अमरीका द्वारा 6 अगस्त 1945 को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान के हिरोशिमा व नाकासाकी शहरों पर एटम बमों से हमला किया था। जिस कारण दोनों शहरों में लाखों लोग मारे गए थे। इस हमले से दोनों शहर बिल्कुल समाप्त हो गए थे। आज भी हादसें के 66 वर्षो बाद इन शहरों में एटम बम से किए गए हमलों का प्रभाव देखने में आ रहा है। इस शहरों में आज भी बच्चे अपंग पैदा हो रहे है। इससे हमें सीख लेनी चाहिए कि हमें वैज्ञानिक प्रगति का गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हमें जनहानि को रोकने के लिए मिलजुल कर कार्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि यह सप्ताह स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। शिशु के लिए मां का दूध बहुत लाभदायक होता है। जिससे शिशु का मानसिक व शारिरीक विकास होता है। आज के समय में अधिकतर माताएं अपने शिशुओं को स्तनपान नहीं करवाती। जिससे बच्चों में अनेकों बिमारियां फैलती है। 


फ्रेंडशिप डे पर किया फैं सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन
रादौर,(कुलदीप सैनी)
दून पब्लिक स्कूल बुबका में शनिवार को मित्रता दिवस के अवसर पर फैंसी डै्रस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल की प्रिसींपल रेखा काम्बोज ने दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह की अध्यक्षता बलिन्द्र काम्बोज ने की। कार्यक्रम में रंग बिरंगी पौशाकें  पहने बच्चों ने सबका मन मोह लिया। विद्यालय के चेयरमैन सुरेन्द्र काम्बोज ने कहा कि भारत की विविधता यहां के विभिन्न प्रदेशों में रहने वाले लोगों के रहन-सहन, खानपान, भाषा आदि के रूप में स्पष्ट दिखाई देती है। भौगोलिक दृष्टि से भी देश में कहीं गर्मी, सर्दी, पहाड़ तो कहीं रेगिस्तान है। परंतु संस्कृति व सभ्यता के कारण सभी एकता के सुत्र में बंधे हुए है। इस अवसर पर आयोजित फैंसी डे्रस प्रतियोगिता में प्री नर्सरी से केजी तक सांची प्रथम, करूणा द्वितीय व हेमंत तीसरे स्थान पर रहा। पहली से दूसरी कक्षा में सृष्टि व मोहित प्रथम, शगुन व कुशिका द्वितीय तथा मयंक तीसरे स्थान पर रहे। तीसरी से आठवीं तक में अलका प्रथम, सिमरन कौर दूसरे तथा प्रिया तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य चन्द्रवती, उमेश, शिवानी, रेनू, मीनाक्षी, सौरभ व रूपा आदि उपस्थित थे। 


ग्रामीणों ने किया प्रशासन के खिलाफ  विरोध प्रदर्शन
रादौर,(कुलदीप सैनी)
गांव नागल के सरकारी स्कूल में बने मंदिर को प्रशासन द्वारा तोड़े जाने की योजनाओं के चलते सातवें दिन भी ग्रामीण सैंकड़ों की संख्या में मंदिर परिसर प्रागंण में जमा हुए। ग्रामीणों ने इस दौरान मंदिर व समाध को तोड़े जाने की योजना का जमकर विरोध किया और सरकार व प्रशासन विरोधी नारेबाजी की। उधर ग्रामीणों ने शनिवार को घोषणा की कि यदि प्रशासन द्वारा जल्द मंदिर व समाध तोडऩे की योजना रद्द न की गई तो ग्रामीण आमरण अनशन करने पर मजबूर हो जाएगें। जिसके लिए प्रशासन के अधिकारी जिमेंवार होगें। वहीं प्रशासन की ओर से मंदिर विवाद को लेकर कुछ पुलिस कर्मचारी नियमित रूप से मौके पर तैनात किए गए है। 
गांव नागल के प्रेमपाल नंबरदार, वीरसिंह, कुशलपाल, विकास, अतरसिंह, देवेन्द्र, धर्मबीर, प्रेमङ्क्षसह, कुलबीर, रोजन्द्र, सोनू, कमल, रामपाल सिंह, फूलकुमार, शिवकुमार, नीरज राणा, साहिल, गोबिंद, नरेन्द्र राणा ने बताया कि प्रशासन जब तक मंदिर व समाध को तोडऩे की योजना रद्द नहीं करता तब तक गांव के लोग मौके से नहीं हटेंगें। प्रशासन गांव के लोगों की लाशें बिछाने के बाद ही मंदिर व समाध तोड़ सकता है। उनके जीते जी प्रशासन को ग्रामीण कार्रवाई करने नहीं देगें। जिस स्कूल के लिए मंदिर तोडऩे की योजना बनाई जा रही है। सरकार व प्रशासन चाहे तो स्कूल को बंद करवा सकती है या तुड़वा सकती है। हमें ऐसा स्कूल नहीं चाहिए जिसकी वजह से उनके गांव के मंदिर व समाध को आंच आए। ग्रामीणों ने घोषणा की कि एसडीएम के मौके पर दौरा करने के बाद प्रशासन जो निर्णय लेगा ग्रामीण उसके बाद अपना निर्णय लेगें। यदि प्रशासन ने तोड़ फोड़ की कार्रवाई की तो ग्रामीण प्रशासन से भी लोहा लेगें। 
समझौते के प्रयास जारी है- गांव नागल के सरपंच अनुरोध राणा ने कहा कि मंदिर व समाध के मामले को लेकर पंचायत प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर बीच का रास्ता निकालने का प्रयास कर रही है। पंचायत की कोशिश रहेगी कि विवाद बिना किसी टकराव के निपटाया जा सके। पंचायत इस बारे लगातार प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत कर रही है। 

No comments:

Post a Comment