अग्रवाल युवा सगंठन ने जीता मैच
घरौंडा प्रवीन सोनी/तेजबीर
भारत विकास परिषद ने अपने सांस्कृतिक मास के अन्र्तगत राईजिंग सन पब्लिक स्कुल में सदभावना किक्रट मैच का आयोजन किया गया। मुख्यअतिथि बसपा नेता हरविन्द्र कल्याण ने दीप प्रज्वलित कर मैच की शुरूआत की। बसपा नेता हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि खेलो से भाईचारे को बढावा मिलता है।
मैच का टॉस बसपा नेता हरविन्द्र कल्याण ने किया। टॉस अग्रवाल युवा संगठन ने जीता। मैच अठारह ओवरों का रखा गया। अग्रवाल युवा संगठन ने टॉस जीतकर बोलिंग करने का फैसला लिया। भारत विकास परिषद ने अठारह ओवरो में 94 रन बनाये तथा काफी जहदोजहद के बाद मैच भी अग्रवाल युवा संगठन ने सतरह ओवरो में ही जीत लिया । गौरल सिंगला को मैन आँफ दा मैच दिया गया।
इस अवसर पर भविष के प्रधान विजय गर्ग,राजेन्द्र गोयल, धीरज भाटिया, सतीश अग्रवाल,नरेन्द्र गुप्ता व अन्य संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे।
भापिव ने किया वारिष्ठ नागरिकों का आभिन्दन
घरौंडा प्रवीन सोनी/तेजबीर
संस्कृति मास के अन्र्तगत भारत विकास परिषद् ने देवी मन्दिर भवन में वरिष्ठ नागरिक अभिनंदन एवं मनोरंजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गांव फरीदपूर के सरपंच नरेश मिगलानी ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरूआत भाविप के संयोजक डा. केएल चावला ने दीप प्रज्जवलित करके की।
घरौंडा में भाविप द्वारा आयोजित समारोह में वरिष्ठ नागरिक डा. निर्दोष शर्मा को सम्मानित करते भाविप सदस्य कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ नागरिक रामचंद्र ब्रह्मज्ञानी, सुरेश शर्मा, विजय कुमार भाटिया, केवल कृष्ण आर्य, शंकर लाल नारंग, रणधीर सिंह शास्त्री, नंदकिशोर सेठी, डा. निर्दोष शर्मा, वैद्य हरिकिशन, सत्यप्रकाश त्रिवेद्दी, सुभाष शर्मा, महिंद्रा चौहान ने अपने अनुभवों के आधार पर युवा पीढ़ी को प्रेरणा दी। कार्यक्रम में धार्मिक प्रश्रोत्तर एवं अंताक्षरी का भी आयोजन किया गया। वरिष्ठ नागरिक समिति के कोषाध्यक्ष वैद्य रोशनलाल ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए भाविप टीम की प्रशंसा की।
वरिष्ठ नागरिक सुरेश शर्मा ने बताया कि किस प्रकार आज के भौतिकवाद युग में आज की युवा पीढ़ी अपने बुजुर्गाे को बोझ समझती जा रही है और अपने संस्कारों को बुलाती जा रही है। इस अवसर पर भाविप अध्यक्ष विजय गर्ग, राजेंद्र गोयल, नरेंद्र गुप्ता, संदीप अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, राजेश गर्ग, नीरज कुमार, विकास जैन, अरूण भाटिया, धीरज भाटिया आदि मौजूद रहे। -
No comments:
Post a Comment