करनाल सुरेश अनेजा
हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष एवं करनाल की विधायक सुमिता सिंह के प्रयासों से स्थानीय शिव कालोनी की गली न0. 14 में साढ़े 6 लाख रूपए की लागत से बनी सडक़ के लिए कालोनीवासियों ने आज धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित कर विधायक का अभिनन्दन किया। इस अवसर पर उन्होंने कालोनीवासियों की समस्याओं को भी सुना।
विधायक ने शिव कालोनी न0. 14 के सरदार हरजीत सिंह के मकान में लोगो की समस्याए सुनते हुए कहा कि यदि किसी को किसी प्रकार की समस्या है तो वे किसी भी समय बेझिझक मिलकर अपनी समस्या के बारे में जानकारी दे । उन्होंने कहा कि वे उनकी समस्या को हर समय सुनने के लिए तैयार है। विधायक ने कालोनी वासियों की पीने के पानी की मांग पर कहा कि यदि कालोनी वासी पानी के टयूबवैल लगाने के लिए 50 गज जगह देते है तो शीघ्र ही इस कालोनी मे टयूबवैल लगा दिया जाएगा। उन्होंने कालोनी में नीचे लटकी बिजली की तारों को ठीक करने के बारे में बिजली विभाग के अधिकारियों को तुरन्त निर्देश दिए और कालोनी में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां की सफाई व्यवस्था को दुरस्त बनाए तथा सफाई करने के बाद जो भी गन्दगी निकलती है उसको सफाई केन्द्रों में ही डाले। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा केवल उन्हीं जगहों पर सडक़े बनाई जा रही हैे जहां पर कालोनी विकसित है।
विधायक ने उपस्थित कालोनी वासियों से कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार मे विकास सम्भव है। आज प्रदेश में हर तरह से विकास हो रहा है। यह मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की सच्ची नियत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बिना किसी जाति,धर्म,क्षेत्र के भेदभाव के प्रदेश में चहूमुंखी विकास करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में करनाल विधानसभा क्षेत्र में ही करोड़ो रूपए के काम हो चुके हैं और लोगों की मांग पर करोड़ो रूपए के काम होंगे। इसके लिए जरूरत है लोगो को विकास के लिए आगे आने की।
इस अवसर पर कुलविन्द्र सिंह, गजे सिंह, डा0 फतेह सिंह, साहब सिंह, राम निवास, बिरसा सिंह, जोगिन्द्र सिंह, मेवा सिंह, हरनाम सिंह, हरविन्द्र आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment